Neem Ke Patti Ke Fayde to remove pimples - Sachi Shiksha

बाजार में मिलने वाले अधिकतर कॉस्मैटिक्स में खतरनाक उत्पाद होते हैं, जिनके नियमित इस्तेमाल से आपको त्वचा सम्बन्धी कई परेशानियांं आ सकती हैं। पुरातन समय में महिलाएं अपना रूप निखारने के लिए कुदरती तरीकों पर अधिक निर्भर रहा करती थी। वे आइ-लाइनर, नेल-पालिश, लिपस्टिक, मस्कारे आदि किसी भी चीज का प्रयोग नहीं करती थी, फिर भी उनका रूप निखरा-निखरा नजर आता था। आज के दौर में हम उन सक चीजों को भूल गए हैं। इनका इस्तेमाल हालांकि मेहनत का काम है, लेकिन वास्तव में इनका प्रभाव बहुत अधिक व लम्बे समय तक रहता है। सबसे सुखद पहलू यह है कि इन चीजों का कोई साइड-इफैक्ट या नुक्सान नहीं होता।

Neem Ke Patti Ke Fayde मुंहासों के लिए

  • चेहरे पर पिम्पल्स या मुंहासे न हों, इसके लिए चेहरे को दिन में 3-4 बार साधारण पानी से धोएं, इससे अतिरिक्त तेल त्वचा से निकल जाता है व पिम्पल्स होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
  • नीम के पत्ते उबाल लें व उस पानी को ठंडा कर लें और इस पानी से चेहरे को धोएँ तो पिम्पल्स बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।

संबंधित आलेख:

होठों का कालापन

होठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या नहीं करते। लिपिस्टिक, लिपबाम, मॉश्चराइजर तथा और न जाने क्या-क्या! लेकिन होठों पर लगाए जाने वाले कई उत्पाद लगातार इस्तेमाल के कारण वास्तव में उन्हें खूबसूरत बनाने की बजाए नुक्सान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो अपनाएं ये कुछ घरेलू नुस्खे-

  • होठों से रूखापन हटाने के लिए थोड़ी-सी मलाई में चुटकी-भर हल्दी मिलाकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें। आप देखेंगे कि इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में आप के होंठ मुलायम और गुलाबी लगने लगेंगे।
  • गुलाब की पंखुड़ियां होठों के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर इसमें थोड़ी-सी ग्लिसरीन मिलाकर इस घोल को रोज रात में सोते समय अपने होठों पर लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें।

केसर

  • होठों का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होठों पर मलें, इसके इस्तेमाल से होठों का कालापन तो दूर होता ही है, साथ ही वे पहले से अधिक आकर्षक बनने लगते हैं।
  • नींबू से भी होठों का कालापन दूर हो सकता है। इसके लिए आप नींबू को निचोड़ने के बाद बचे हुए नींबू के टुकड़ों को सुबह-शाम होठों पर रगड़ें।
  • शहद के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आप के होंठ चमकदार और मुलायम हो जाते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा शहद अपनी उंगली पर लेकर धीरे-धीरे अपने होठों पर मलें या फिर शहद में थोड़ा-सा सुहागा मिलाकर होठों पर लगाएं। ऐसा दिन में दो बार करें। फिर दिखें इसका असर!
  • चुकन्दर को ‘रक्त बनाने वाली मशीन’ भी कहते है। चुकन्दर होठों के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है। चुकन्दर को काटकर उसके टुकड़ों को होठों पर लगाने से होंठ गुलाबी व चमकदार बनते हैं।
    -डॉ. एमएसजी टिप्स

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!