1 मार्च से नरसी मोंजी कॉलेज ला रहा है डिजिटल डिलाइट: टेकफेस्ट, रजिस्ट्रेशन ओपन
द नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की कंप्यूटर सोसाइटी, यूथ व टेक्नोलॉजी के संगम के रूप में हम सभी एक नया फेस्ट लेकर आई है इवेंट इंचार्ज अलीशा ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि तकनीकी-थीम आधारित टेकफेस्ट नामक यह उत्सव 1 से 3 मार्च के मध्य आयोजित होने जा रहा है।
जैसा कि नाम से पता चलता है कि उत्सव का मूल उदेश्य तकनीक के चाहवानो तथा जानकारी अर्जित करने के इच्छुक लोगों को एक बेहतर मंच देना है। तथा इसी तर्ज पर उत्सव का थीम, “डिस्कवरिंग टेकवोल्यूशन” रखा गया है। यह टेकफेस्ट अपने सभी प्रतिभागियों को दिमाग चकराने वाले कुछ बड़े प्रोग्राम का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है। बता दें, यह भले ही टेकफेस्ट का शुरुआती वर्ष पर इसके बावजूद इस उत्सव को उद्योग जगत के कुछ बेहतरीन लोगों से भारी समर्थन मिला है।
बता दें, राष्ट्रिय पत्रिका सच्ची शिक्षा टेकफेस्ट (TechFest) में मीडिया पार्टनर है उत्सव में कुछ खास इवेंट्स जैसे कि आईपीएल नीलामी तथा मूट क्रिप्टो रखे गये हैं ताकि प्रतिभागी वास्तविक जीवन में इन प्रक्रियों को बेहतर तरीके से समझ सकें।
टेकफेस्ट का गेमिंग और इनफॉर्मल डिपार्टमेंट मार्किट में उपलब्ध कुछ बेहतरीन खेलों की मेजबानी की तैयारी में व्यस्त हैं। यह फेस्टिवल आपके लिए आकर्षक गेम लेकर आ रहा है जो प्रतिभागियों को टीम भावना का सही अर्थ सीखने में मदद करता है। टेकफेस्ट में महत्वाकांक्षी लोगों के लिए, कुछ मनोरंजक वर्कशॉप्स और स्पीकर सेशन की व्यवस्था भी की गई है। कुछ वर्कशॉप एसईओ पंच और निखिल शर्मा जैसे प्रमुख दिग्गजों द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमे कुछ प्रमुख विषय जैसे कि स्टॉक मार्केट, डिजिटल मार्केटिंग के लाभ, वेबसाइट डेवेलपमेंट, यूआई डेवेलपमेंट और कई अन्य विषयों को कवर किया जायेगा।
प्रतिभागियों के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए फेस्ट में कुछ प्रमुख स्पीकर सेशन की भी व्यवस्था की गयी है। इन इंटरैक्टिव सेशन में सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्लॉकचेन और यूएक्स डेवलपमेंट जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन खुला है, ईमेल करें : computersocietynm22@gmail.com या संपर्क करें:
- अलीशा वर्मा- 95605 45002,
 - राहुल कोराडिया- 96577 54316
 
टेकफेस्ट की चेयरपर्सन, खुशी अग्रवाल ने दावा किया कि ” टेकफेस्ट एक नई पहल है, तथा आने वाले समय यह अपने साथ बहुत लेकर आ रहा। इस सपने को पूरा करने के लिए सभी एचओडी और इवेंट टीम के सदस्यों ने बहुत मेहनत की है। मुझे यकीन है कि हमारी मेहनत जरुर रंग लाएगी तथा टेकफेस्ट एक बड़ी सफलता साबित होगी और यह टेक लवर्स को एक साथ लाने की दिशा में एक कदम होगा।”
            































































