Amazing and Useful Kitchen Tips in Hindi:
- दाल-चावल पकाने से पहले साफ पानी से धोकर आधा घंटा पहले भिगो कर रख दिए जाएं और उसी पानी में पकाया जाए तोे खाना जल्दी पक जाता है और र्इंधन की भी बचत होती है।
- भटूरे के आटे में जल्दी खमीर उठाने के लिये ब्रेड के दो तीन स्लाइस चूरा करके मिलाएं।
- दही खट्टा हो जाने पर उसे कपड़े में छानकर पानी निकाल लें। चाहें तो उसमें चीनी तथा सूखे मेवे बारीक काट कर हल्का सा फेंट लें और फ्रीजर में रख दें। दो घंटे पश्चात श्रीखंड के रूप में खा सकते हैं। चाहें तो दही का पानी निकलने के बाद उसमें थोड़ा दूध मिलाकर रायता डाल सकती हैं।
- यदि आप नौकरीपेशा हैं तो करी का मसाला मिक्सी में ज्यादा पीस कर मसाला भून कर फ्रिज में रख लें। रसेदार सब्जी बनाते समय तैयार मसाला प्रयोग में ला सकती हैं।
- करी पत्ता और धनिए की पत्तियों को ताजा रखने के लिए उन्हें पतले कपड़े में लपेटकर फ्रिज में रखें।
- दूध की मलाई को फूंक कर न हटाएं। फूंक के जरिए कीटाणु दूध में चले जाते हैं और दूध दूषित हो जाता है।
- दूध को प्रयोग करने से पहले एक उबाल जरूर दिलवाएं ताकि कीटाणु समाप्त हो जाएं। दूध को अधिक देर न उबालें। इससे उसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।
- दूध फट जाने की स्थिति में पानी और पनीर को अलग कर दें। पानी से आटा गूंथ सकते हैं या दाल-चावल उस पानी में पका लें। स्वाद के साथ पौष्टिकता भी बढ़ जाती है।
- दूध में आटा गूंथ कर चपाती, परांठे या पूड़ी बना सकते हैं। अधिक खस्ता व स्वादिष्ट बनेंगे।
- दो गिलास यदि एक दूसरे में फंस गए हों तो कटोरे में गर्म पानी डालकर उसमें गिलास रखें। अंदर वाले गिलास में ठंडा पानी भर दें। दोनों गिलास आसानी से अलग हो जाएंगे।
- सर्दियों में आसानी से दही जमाने के लिए दही में जामन लगाने के बाद बर्तन को कैसरोल में रख दें या फ्रिज के ट्रांसफार्मर पर बर्तन को रख दें। दही आसानी से जम जाएगा।
- बेसन के गट्टे सख्त नहीं बनें, इसके लिए बेसन गूंधते समय उसमें थोड़ा सा मोयन डालकर दही से बेसन को गूंधें।
- किसी बोतल या स्टील के डिब्बे में सामान रखना हो और पहली चीज की गंध न जा रही हो तो उस धुली हुई बोतल में एक जलती हुई दियासिलाई की तीली डालकर ढक्कन बंद कर दें। ढक्कन खोलकर पुन: बोतल धो कर सुखा लें। गंध नहीं रहेगी।
- स्टील के भिगोने में दूध उबालने पर दूध अक्सर नीचे लग जाता है। दूध उबालने से पहले पतीले में थोड़ा सा पानी डाल दें। पानी उबलने के बाद दूध डालकर उबालें।
- सब्जियों को धोकर काटें। बाद में धोने से उसके खनिज व विटामिन नष्ट हो जाते हैं।
- यदि दूध में खटास आने लगे और फटने का डर हो, तो उसमें एक चम्मच पानी में आधा चम्मच खाने का सोडा मिला दें। दूध फटने से बच जाएगा।
- हरी मिर्च को अधिक समय तक ताजा रखने के लिए उनकी डण्डी तोड़कर रखें।
- मीठे बिस्कुटों का कुरकरापन बरकरार रखने के लिए कन्टेनर में एक चम्मच चीनी डालें और उसके ऊपर बिस्कुट डालें। बिस्कुट लम्बे समय तक कुरकुरे रहेंगे।
- चाकू पर यदि जंग लग जाए तो चाकू को प्याज में घोंप कर रखें। पंद्रह बीस मिनट बाद निकाल कर धोएं। चाकू साफ हो जाएगा। -सुनीता गाबा
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।