कोलकाता में CA स्टूडेंट्स नेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन, नैतिक शिक्षा पर बना विश्व रिकॉर्ड
ईस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (EICASA) और ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (EIRC) द्वारा आयोजित दो दिवसीय CA स्टूडेंट्स नेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन 28 और 29 जून को बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का थीम था — “RRR Returns – Reskill, Resolve, Rejoice” , जिसमें पूरे देश से आए 5,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
Table of Contents
पहला दिन: प्रेरणादायक शुरुआत और विचारों का संगम
28 जून को हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री *डॉ. सुकांत मजूमदार* मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि रहे इमामी लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, वहीं केंट आरओ सिस्टम्स के चेयरमैन डॉ. महेश गुप्ता ने छात्रों को जुनून के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल माध्यम से संदेश देते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे हर परिस्थिति में नैतिक मूल्यों और साहस का पालन करें।
इस मौके पर ICAI काउंसिल सदस्य CA रवि कुमार पटवा, EIRC अध्यक्ष CA विष्णु के. तुल्स्यान और EICASA अध्यक्ष CA मयूर अग्रवाल ने भी विचार रखे। सत्र की शुरुआत में पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
दूसरा दिन: रिकॉर्ड, संवाद और उत्तरदायित्व की मिसाल
29 जून का दिन ऐतिहासिक बन गया जब EICASA – EIRC ने “Role of Ethics in the Accounting Profession and its Impact on Global Financial Transparency” विषय पर 5,030 प्रतिभागियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा नैतिक शिक्षा सत्र आयोजित कर *वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स* में अपना नाम दर्ज करवाया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से श्री राजेश शुक्ला और डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने आधिकारिक प्रमाणपत्र भेंट किया। इसके बाद आयोजित प्रमुख सत्र ‘आज की अदालत’ में ICAI के बोर्ड ऑफ स्टडीज़ – ऑपरेशन्स से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों ने छात्रों से सीधे संवाद किया।
छात्रों ने पाठ्यक्रम, आर्टिकलशिप, वैश्विक अवसर और छात्र कल्याण से जुड़े प्रश्न पूछे जिनका जवाब ICAI के पूर्व अध्यक्ष CA (Dr.) देबाशीष मित्रा, बोर्ड चेयरमैन CA (Dr.) रोहित रूवाटिया और उपाध्यक्ष CA संजीब सांघी ने विस्तार से दिया।
निष्कर्ष:
CA स्टूडेंट्स नेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 ने न सिर्फ छात्रों को प्रेरणा, मार्गदर्शन और जागरूकता प्रदान की, बल्कि ICAI की नैतिक प्रतिबद्धता और वैश्विक पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। सम्मेलन की थीम “Reskill, Resolve, Rejoice” छात्रों में नई ऊर्जा भरने में पूरी तरह सफल रही।
बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस इवेंट में मीडिया पार्टनर्स हैं।