Night Light Driving

रात्रि में तेज लाइट में ड्राइविंग करना भी है खतरनाक Night Light Driving

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन ने कुछ वर्ष पूर्व एक नीति अपनाई, जिसके अनुसार रात में अत्यधिक प्रकाश के संपर्क में आने से, जिसमें कंप्यूटर स्क्रीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की रोशनी भी शामिल है,

नींद में खलल पड़ सकता है, विशेष रूप से बच्चों और किशोरों को ऐसे प्रकाश से बचाया जाए। विशेषज्ञों का कहना था कि रात में गलत प्रकार की रोशनी के कारण वाहन चलाने में असुरक्षित स्थिति पैदा हो सकती है, तथा बहुत अधिक रात्रि में प्रकाश के कारण कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है।

एएमए ने रात में बिना सुरक्षा वाली लाइटों का ड्राइविंग परिस्थितियों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई कि जब अंधेरा होता है, तो हमारी पुतलियाँ ज्यादा रोशनी अंदर आने के लिए फैल जाती हैं।

लेकिन अगर हम बिना सुरक्षा वाली रोशनी (बिना किसी लैंप कवर वाली रोशनी) की तरफ देखते हैं, तो हमारी पुतलियाँ सिकुड़ जाती हैं,

जिससे हमारी दृष्टि कमजोर हो जाती है। हृदय रोग विशेषज्ञ और एएमए काउंसिल आॅन साइंस एंड पब्लिक हेल्थ के सदस्य डॉ. मारियो मोट्टा का कहना था कि यह वैसा ही है जैसे आप अपनी पलकें आधी बंद करके गाड़ी चला रहे हों।

Also Read:  humanity: ये लावारिस नहीं, अपने ही हैं -इन्सानियत