expectations before marriage

शादी से पहले उम्मीदें
एक-दूसरे से अलग होते हुए भी स्त्री और पुरुष साथ चलते हैं, परिवार और रिश्ते निभाते हैं, मगर उनकी चाहतें अलग-अलग होती हैं। सफल रिश्ते के लिए दोनों को ये पता होना चाहिए कि उनका हमसफर उनसे क्या चाहता है।

क्या चाहते हैं कपल्स एक-दूसरे से?

पुरुष: ऐसी हो जीवनसाथी

आत्मनिर्भर हो:

आजकल के पढ़े-लिखे और आत्मनिर्भर युवा चाहते हैं कि उनकी पत्नी भी आत्मनिर्भर हो, हर मुद्दे पर उसके अपने विचार हों। जो केवल पति की हां में हां न मिलाए, जिसे पता हो कि उसे जिंदगी से क्या चाहिए। जो पति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे, जिसकी दुनिया बस, पति तक ही सीमित न हो, बल्कि उसका स्थायी करियर हो। कुछ घंटों के अंतराल पर फोन करके तुम कहां हो, कब आ रहे हो पूछने की बजाय उसे खुद को बिजी रखना आता हो।

इमोशनली स्टेबल हो:

पुरुष चाहते हैं कि उनकी पत्नी इमोशनली स्टेबल हो यानी बात-बात पर आंसू बहाने और पार्टनर को ब्लेम करने की बजाय उसे अपनी भावनाओं पर काबू रखना और रिश्ते को सही ढंग से सहेजना आता हो। अक्सर कई लोगों की पत्नियां किसी बात को लेकर बेहद दुखी, परेशान या तनावग्रस्त रहती हैं, उसके बाद भी वे तुरंत रिएक्ट नहीं करती।

यदि उन्हें पति की कोई बात अच्छी नहीं लगती, तो उस समय वो चुप रहती हंै, मगर बाद में शांति से अपने पति के सामने अपनी भावनाएं जाहिर कर देती हैं। हालांकि होना भी ऐसा चाहिए कि जिस परिपक्वता से महिलाएं परिवार और अपनी भावनाओं को हैंडल करती हैं, उसी प्रकार वे मन पर काबू पा लेती हैं। महिलाओं को अपनी भावनाएं जाहिर जरूर करनी चाहिए, मगर सही तरीके से और सही समय पर। बेकार में आंसू बहाने या बहस करने पर रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है।

प्रेजेंटेबल दिखे:

आज के आधुनिक पुरुषों को सीधी-सादी दिखने वाली पत्नी नहीं चाहिए। वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी को फैशन, ब्यूटी और एटीकेट्स की अच्छी जानकारी हो। वो हर समय प्रेजेंटेबल दिखे। किस मौके पर क्या पहनना है, किसके साथ कैसा व्यवहार करना है आदि बातें उसे पता होनी चाहिए। क्या करूं, घर और बच्चों से फुर्सत ही नहीं मिलती, ऐसे बहाने बनाकर महिलाओं को बचना नहीं चाहिए, क्योंकि आधुनिक जमाने के पतियों को साधारण-सी साड़ी में लिपटी बिखरे बालों वाली बीवी नहीं, बल्कि खुद को अच्छी तरह मेंटेन करने वाली, बालों से लेकर पैरों तक का ख्याल रखने वाली वेल वाइफ चाहिए।

बिंदास/एक्टिव:

महिलाओं का शोख, चंचल और मजाकिया लहजा पति की दिनभर की थकान और तनाव दूर कर देता है। कई महिलाएं जॉब करती हैं, फिर घर का सारा काम करती हैं, इसके बावजूद भी वे हंसती मुस्कराती रहती हैं। उनका मजाकिया अंदाज और चुलबुली बातें सुनकर वह अपने पति की टेंशन खत्म कर देती हैं। यह सच है कि उदास रहने से परेशानियां खत्म तो नहीं हो जाएंगी, तो क्यों न उनका हंसकर सामना किया जाए। पत्नी को एक दोस्त की तरह भी रिएक्ट करना चाहिए, अपने पति के साथ गेम्स खेलना व साथ बैठकर टीवी देखना चाहिए। इससे दोनों में प्यार बढ़ता है।

महिलाएं: ऐसा हो हमसफर

सेंस आॅफ ह्यूमर अच्छा हो:

महिलाएं चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी जिंदादिल व खुशमिजाज हो और उन्हें भी हंसाता रहे। कई लड़कियां शादी से पहले बहुत सीरियस रहती हैं। अचानक जैसे ही उनकी शादी हो जाती है तो उन्हें अपने मूड को बदलना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में यदि उसका पति हंसी व मजाक करने वाला होता है तो उसका भी मूड वैसा ही बन जाता है। इसीलिए लड़कियां चाहती हैं कि उनका पति बहुत मजाकिया और जिंदादिल इंसान हो। ऐसे कपल रूठने के बाद भी इक्ट्ठे रहते हैं, क्योंकि उनकी आदत हो जाती है कि वे हंसी मजाक के बिना रह नहीं सकते। आज की स्ट्रेसफुल लाइफ में यदि ऐसा पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी खुशहाल बन जाती है।

जो मुझे समझे:

अक्सर महिलाओं को एक ही शिकायत रहती है, वो मुझे नहीं समझते। आजकल की महिलाएं ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो उनकी भावनाओं, उनके काम, परेशानियों को समझे और उन्हें आजादी दे। आज की बिजी लाइफ में कई कपल्स ऐसे भी हैं जिन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वो अपने जीवनसाथी की जरूरतों को समझ नहीं पाते। अगर आप अपनी लाइफ पार्टनर को खुश देखना चाहते हैं, तो उसे समझें और उसे अपने तरीके से जीने की आजादी भी दें। अधिकतर महिलाएं चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी बिना कुछ कहे उनकी आंखों की भाषा पढ़ ले।

सुरक्षित महसूस कराए:

महिलाएं हमेशा ऐसा जीवनसाथी चाहती हैं जिसके साथ वो न केवल भावनात्मक, बल्कि आर्थिक रूप से भी सुरक्षित महसूस करें। केवल प्यार के सहारे सारी जिंदगी नहीं बीत सकती, ये बात आज की महिलाएं अच्छी तरह जानती हैं, तभी तो वो ऐसा हमसफर चाहती हैं, जो न केवल उन्हें प्यार करे, बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से भी इतना मजबूत हो कि उन्हें हर मुश्किल से उबार सके, जिसके साथ वो हर पल महफूज रह सकें।

ईमानदार हो:

हालांकि ईमानदारी हर रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है, मगर महिलाएं इसे सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं। वो चाहती हैं कि उनका हमसफर पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाए। अपनी जिंदगी का हर अच्छा-बुरा अनुभव उनसे शेयर करे, उनका रिश्ता पूरी तरह ट्रांस्पेरेंट हो। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए पुरुषों को अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार होना चाहिए, उन्हें पार्टनर से कुछ नहीं छिपाना चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!