डिजीटल गोल्ड में करें निवेश, एक रुपये में खरीदें सोना
बचपन में तो आपने भी एक गुल्लक जरूर बनाई होगी। आज भले ही गुल्लक का चलन कुछ कम हो गया हो, लेकिन इसकी महत्ता से हम मुंह नहीं फेर सकते।
उस गुल्लक को भरने के लिए बच्चे घर के लगभग हर सदस्य के पास जाते थे। उस वक्त भले ही उसमें किसी सदस्य ने 50 पैसे डाले हों या 25 पैसे या फिर एक या दो रुपये, लेकिन गुल्लक के सिक्कों की आवाज से ही बच्चे को जो सुकून मिलता था, उसका वर्णन करना नामुमकिन है।
वैसे भी देखा जाए तो हमारे बुरे वक्त में हमारी बचत ही काम आती है।
गुल्लक हमें सिखाते हैं छोटे-छोटे हिस्से में पैसे जोड़कर एक बड़ी बचत करना और बचत करने में महिलाएं माहिर होती हैं।
महिलाएं ऐसी ही किसी गुल्लक या पिगी बैंक के जरिए अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं।
Also Read :-
Table of Contents
अब गुल्लक के साथ-साथ और भी कई तरीके हैं बचत करने के।
बचत करने के तरीके:
आप अपनी बचत कई तरीके से कर सकते हैं। मान लीजिए आप वर्किंग हैं तो आपका प्रोविडेंट फंड जमा हो रहा होगा। यदि नहीं, तो आपको अपना प्रोविडेंट फंड अपनी सैलरी से जरूर कटवाना चाहिए या फिर इंश्योरेंस में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि यदि आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो वहां पर समय-समय पर पैसा जमा होता रहता है। वक्त आने पर आपको एक अच्छा बड़ा अमाउंट मिल जाता है। आप म्यूचुअल फंड्स या पीपीएफ, चिटफंड आदि में भी इन्वेस्ट कर सकती हैं।
भारत में सर्वश्रेष्ठ बचत के तरीके:
सावधि जमा (एफडी), आवर्ती जमा (आरडी), टैक्स सेविंग बैंक, प्रत्यक्ष इक्विटी/स्टॉक, म्यूचुअल फंड्स, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस ह्रश्वलान (यूलिप), इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस)।
भारत में सर्वश्रेष्ठ बचत योजनाएं:
सार्वजनिक भविष्य निधि, राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र, डाकघर बचत खाता, डाकघर समय जमा, डाकघर आवर्ती जमा, डाकघर मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, सोना, रियल एस्टेट
बड़ी बचत नहीं होने का विकल्प
देखा जाए तो महिलाएं बड़ी बचत की सोचती हैं। लेकिन खर्चों की वजह से वह बड़ी बचत नहीं कर पातीं। यदि आप भी पैसा बचाने की सोचती हैं लेकिन अधिक खर्च होने की वजह से आपकी सेविंग्स नहीं हो पाती तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके लिए कुछ अच्छी और अनोखी एप बनाई गई हैं। जी हां, इन ऐप के माध्यम से आप छोटी-छोटी मात्रा में हर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सेविंग कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। इनमें से एक गोल्ड सेविंग हैं जिनके द्वारा आप पैसे को बचा सकते हैं या गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकती हैं वो भी आसान तरीके से।
डिजिटली गोल्ड में इन्वेस्ट करें:
क्या आप गोल्ड खरीदना चाहती हैं, लेकिन आपके पास उसके हिसाब से बचत नहीं है? तो चिंता किस बात की है? आपकी यह गुल्लक इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। वैसे भी भारतीय महिलाओं का सोने से लगाव सबको मालूम है। हालांकि वक्त के साथ-साथ सोने की कीमतें भी बढ़ती रही हैं। लेकिन अब आप डिजीटल तरीके से भी सोने में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन से असली गोल्ड में सुरक्षित रूप से इन्वेस्ट कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसा जमा करने की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपनी सुविधा अनुसार जितने का सोना लेना चाहते हैं उतने का खरीदें। भले ही वह एक रुपया क्यों ना हो। इस तरह की सुविधा दे रही हैं भारत की कुछ प्रसिद्ध एप्स। हालांकि, इन सभी एप्स पर इन्वेस्टमेंट का तरीका अलग-अलग हो सकता है लेकिन आप कम इन्वेस्टमेंट में सिक्योर्ड सेविंग कर सकती हैं। आइये जानते हैं इन एप्स के फीचर और इन्वेस्टमेंट के तरीके को।
जार गोल्ड सेविंग ऐप:
आप इस ऐप को एक डिजिटल पिग्गी बैंक मान सकते हैं। इसका काम करने का तरीका कुछ इस प्रकार है कि जब भी आप कोई आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह उस अमाउंट को 10 में राउंड आॅफ कर देता है और जितने भी पैसे एक्स्ट्रा बचते हैं उनको डिजिटल गोल्ड में अपने आप इन्वेस्ट कर देता है। उदाहरण के तौर पर जैसे आपने कुछ खाने का सामान आॅर्डर किया है और उसका बिल 174 रुपये आता है तो यह ऐप इस अमाउंट को 180 रुपये कर देगा और बचे हुए 6 रुपये को आपके डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर देगा। इस प्रकार हर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आपकी सेविंग होती रहेगी। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित गोल्ड में इन्वेस्ट करता है जिसकी सुरक्षा भारत के टॉप बैंक भी करते हैं।
जार ऐप की विशेषता:
इस ऐप के माध्यम से आपको निवेश करने में कोई भी बाधा नहीं आएगी। इसमें सारा सिस्टम ही आॅटोमैटिक है। आपको किसी तरह का अन्य अकाउंट खोलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गूगल पे से गोल्ड इन्वेस्टमेंट:
आप इससे गोल्ड खरीद और बेच भी सकते हैं। आप इस ऐप के बिजनेस सेक्शन में जाइए। वहां पर आपको दिखेगा गोल्ड वॉल्ट आइकन। गोल्ड खरीदने के लिए ‘बाई’ पर क्लिक करें और आपको जितने रुपये का गोल्ड खरीदना है, वह अमाउंट लिखें, आपको कितना गोल्ड मिलेगा वह दिखेगा। पेमेंट मोड वैसे ही है जैसे आप और ट्रांजेक्शनस करते हैं क्योंकि गोल्ड के रेट हर रोज बदलते हैं इसलिए गूगल पर पर भी इसकी खरीद और बिक्री के रेट बदलते रहेंगे, इस बात का भी आपको ध्यान रखना है।
नियो ऐप फाइन टेक:
फाइन टेक के स्टार्टअप नियो ने भी एक ऐसी ही सुविधा को लॉन्च किया है जिसका नाम है इन्वेस्ट द चेंज। इसके माध्यम से भी आप अपने खर्चों को राउंड आॅफ कर पाएंगे, लेकिन इसमें आप राउंड आॅफ की मात्रा 10, 50 या 100 रुपये तक भी रख सकती हैं। इसके बाद आपकी सेविंग्स को किसी कंपनी के आधार पर म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर दिया जायेगा। इस ऐप में भी आपको कुछ नहीं करना है केवल राउंड आॅफ की मात्रा चुननी होगी और आॅटो डेबिट आॅप्शन पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद चेंज वाले पैसे अपने-आप ही आपके खाते से कट जाएंगे। आप इसकी मात्रा एक रुपये तक भी कर सकते हैं। यदि आपको कभी सेविंग की आवश्यकता नहीं हो तो आप इस फीचर को डिसेबल भी कर सकती हैं और इन्वेस्ट करना बंद भी कर सकती हैं।
पेटीएम से खरीदें सोना:
आज कल सबसे ज्यादा प्रचलित फंड ट्रांसफर एप पेटीएम भी आपको गोल्ड इन्वेस्टमेंट की सुविधा दे रहा है। इस ऐप पर आपको गोल्ड आइकॉन पर जाकर क्लिक करना होगा। पेमेंट करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और खरीदे गए गोल्ड की मात्रा दिखने लगेगी।
फोन पे से करें गोल्ड इन्वेस्टमेंट: मनी ट्रांजेक्शन की एक और प्रसिद्ध ऐप जो आजकल चलन में है वह है फोन-पे। इस ऐप पर जाकर जब आप बाएं हाथ पर मौजूद गोल्ड आइकन पर क्लिक करेंगे तो गोल्ड के मौजूदा दाम दिखने लगेंगे। जितने दाम का सोना खरीदना है, वो अमाउंट डालें। ऐसा करते ही कितना गोल्ड मिलेगा पता चल जाएगा।
एक नजर इन सभी एप्स के फीचर पर:
- इन एप्स पर एक मिनट से भी कम समय में रजिस्टर कर सकते हैं।
- इसे शुरू करने के लिए आपको किसी तरह के कागजी काम की जरूरत नहीं होगी।
- इनमें से कुछ में आपको केवाईसी की जरूरत भी नहीं है।
- आप अपने सेव किए हुए गोल्ड को किसी भी समय बेच सकते हैं।
- आप अपने पैसों को भी किसी भी समय घर पर बैठे-बैठे ही निकाल सकते हैं।
- महिलाओं के लिए इस प्रकार के एप्स के माध्यम से इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छा विकल्प होगा।
जब आपको अपनी सेविंग का एक अच्छी रकम मिलेगी तो आप इन्वेस्टिंग को गम्भीरता से लेना शुरू कर देंगी।