mehendi phoolon ke design sachi shiksha

मेहंदी से अपने हाथों को सजाना तो सभी को पसंद है। पर अक्सर लोग मेहंदी के डिजाइन को लेकर काफी परेशान रहते है कि उन्हें आखिर किस तरह के डिजाइन का प्रयोग करना चाहिए। वैसे एक डिजाइन ऐसा है जिसका फैशन हमेशा ही बना रहता है और इससे हमारे हाथ भी बहुत सुन्दर लगते हैं। हम बात कर है ‘फूलों वाले डिजाइन की’ (Phoolon Ke Design)।

इस डिजाइन में मेहंदी की मदद से पूरे हाथ में अलग-अलग फूल बनाकर एक सुन्दर-सा डिजाइन बनाया जाता है। लेकिन अगर आप सोच रही हैं कि फूलों वाले डिजाइन में तो ज्यादा डिजाइन नहीं मिलेंगे, तो ऐसा नही हैं।

इस डिजाइन में भी बहुत से ऐसे डिजाइन हैं, जो अभी तक आपने शायद नहीं देखे होंगे। तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही डिजाइन लेकर आए हैं। इन डिजाइनों का प्रयोग करके आप-अपने हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं-

piche ke haath ki mehndi Sachi Shiksha Hindiसादे फूल डिजाइन Plain Phoolon Ke Design

Piche Ke Haath Ki Mehndi: इस डिजाइन को बनाना बहुत आसान होता है। साथ में ये हर किसी के हाथों पर अच्छा भी लगता है। आप चाहें तो इस डिजाइन को अपने हाथ के पीछे और आगे दोनों जगह बना सकती हैं।

Phoolon Ke cover Design sachi shiksha hindiफूलों से हाथों को कवर करने वाला डिजाइन

इस डिजाइन में हाथ के एक तरफ फूल बनाकर पूरे हाथों को कवर करने की कोशिश की जाती है, लेकिन हाथ में जो डिजाइन बनाए जाते है, तो काफी खुले-खुले होते हैं।

palm cover design sachi shiksha hindiहथेली को कवर करने वाला डिजाइन

इस डिजाइन में केवल हथेली में ही डिजाइन बनाया जाता है। हाथ की उंगलियों और हाथ के पीछे, किसी भी तरह का कोई डिजाइन नही बनाया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी ये डिजाइन देखने में बहुत अच्छा लगता है।

curved flower design sachi shikshaफूलों के घुमावदार डिजाइन

ये डिजाइन समझने में थोड़ा कठिन होता हैं। इसे देख कर कोई भी ये नहीं बता पाता है कि ये डिजाइन कहां से शुरू हुआ है और कहां खत्म हुआ है। इस डिजाइन में कई सारे फूलों को लेकर पूरे हाथ को आगे से लेकर पीछे तक कवर किया जाता है।

phoolon ke design children'sबच्चों के डिजाइन

इन डिजाइन में कुछ डिजाइन ऐसे भी होते हैं, जो बच्चों के हाथों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इन डिजाइन में एक या दो फूल तथा उसके साथ पत्तों को बनाकर हाथों को सजाया जाता है।

one way phoolon ke designएक तरफ का डिजाइन

इस डिजाइन मे दोनों हाथों को एक ही तरफ से कवर करते हुए डिजाइन बनाया जाता है और बाकि के हाथ को खाली छोड़ दिया जाता है। इस डिजाइन में आप चाहें तो अपनी दो या तीन उंगलियों को भी कवर कर सकती हैं।

phoolon ke design glitterग्लिटर वाला डिजाइन

इस डिजाइन को बनाने के बाद आप चाहें तो इसे अलग-अलग ग्लिटर के प्रयोग से सजा सकती हैं या फिर किसी एक रंग से ही आप अपनी मेहंदी को सजा सकती हैं।

– आरती रानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!