Muskan Insaan donated his two and a half feet long hair

मुस्कान इन्सां ने दान किए अपने ढाई फुट लंबे बाल
कैंसर पीड़ित महिलाओं के प्रति अद्भुत समर्पण
मदद को बढ़े हाथों पर खुदा भी अपनी रहमत की लकीरें खींच देता है। जी हां, अपने लिए तो सारी दुनिया जीती है, मगर बेसहारा, जरुरतमन्द लोगों के लिए जीना समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण है। कैंसर पीड़ित महिलाओं की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए सरसा जिले के गांव शाह सतनाम जी पुरा की निवासी मुस्कान इन्सां ने ऐसी ही मिसाल पेश की है।

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान इन्सां ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अपने सुंदर घने लंबे बाल दान कर दिए। बता दें कि कीमोथैरेपी के बाद कैंसर पीड़ित महिलाओं के बाल हमेशा के लिए उड़ जाया करते हैं। ऐसी महिलाओं को मेडिकल बालों की आर्टिफिशियल विग लगाई जाती है। जिसे देश की प्रसिद्ध दक्षिणी भारत की कम्पनी हेयर फॉर हॉप विग बनाती है। दरससल बाल दान करने की मुहिम दक्षिण भारत की कम्पनी हेयर क्राउन ने शुरू की थी। हेयर क्राउन संस्था को जो लोग अपने लम्बे बाल दान करते हैं, उन बालों से संस्था बेहतरीन तरीके से आर्टिफिशल विग बनाती है। फिलहाल मुस्कान ने अपने ढ़ाई फिट लम्बे बाल हेयर क्राउन को दान किए हैं वो बाल सरसा से मुंबई कोरियर के माध्यम से हेयर क्राउन संस्था को भेज दिए गए हैं।

यूट्यूब से प्रेरित होकर लिया फैसला

हुआ यूं कि मुस्कान ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी जिसमें एक लड़की ने अपने बाल कैंसर ग्रस्त महिलाओं को दान किए थे। उस वीडियो से प्रेरित होकर मुस्कान ने भी अपने बाल कैंसर मरीज महिलाओं के लिए दान करने का मन बना लिया। मुस्कान ने बताया की जैसे ही मैंने वीडियो यूट्यूब पर देखी तो मुझे हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बताए वचन याद आ गए कि जिसमें गुरु जी बताते हैं कि हमें अपनी जिंदगी में बेसहारा, जरूरमंद लोगों के लिए हमेशा काम आना चाहिए। अपने लिए तो जीव-जंतु भी जीते हैं मगर सच्ची इंसानियत दूसरों के काम आने से निभाई जाती है। इन्हीं वचनों को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले ही दिन अपने घर सैलून मास्टर को बुलाकर अपने बालों की सुंदरता एक पल में कुर्बान कर के हेयर विग कम्पनी को डोनेट कर दिए। मुस्कान ने कहा है कि भविष्य में भी अपने बाल दान करूंगी।

बेटी के छोटे से योगदान पर बड़ा गर्व है: रमेश चहल

मुस्कान के इस कार्य के प्रति जब हमने उससे व उसके माँ बाप से बात की तो उन्होंने कहा कि मुस्कान इन्सां की इस नेक पहल से हम पूरी तरह सहमत थे। मुस्कान की माँ नीलम इन्सां ने बताया कि मैंने 7 सालों में बड़ी मेहनत व चाव से मुस्कान के बालों को पोषित किया था। जब हेयरड्रेसर हमारे घर बाल काटने के लिए आया तो मैंने सोचा कोई फैशन शो के लिए बच्चों ने बुलाया होगा, लेकिन जब उसने पहली कैंची चलाई तो मेरी आंखें नम हो गई। जब मुस्कान ने मुझे सारी बात बताई तब मुझे मेरी बेटी पर बहुत गर्व हुआ। पिता रमेश चहल ने बताया कि शुरूआत में मेरा मन एक पल के लिए उदास हुआ, लेकिन बाद में मैंने सोचा कि मेरी बच्ची के एक छोटे से योगदान से किसी जरूरतमंद की जिन्दगी में रौनक आ सकती है तो मैं उसे कैसे रोक पाता। वास्तव में मुस्कान इन्सां की इस पहल के बाद समाज में इंसानियत की विचारधारा को ओर मजबूती मिली है।

कोटा की इन्सां मां-बेटी ने भी कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए बाल

ऐसी ही एक मिसाल कायम की है कोटा की स्वाति इन्सां व उनकी मां वीरबाला इन्सां ने। स्वाति मेडिकल की तैयारी कर रही है व उनकी मां ग्रहणी है। स्वाति व उसकी मां ने अपने सुंदर घने लंबे बाल कैंसर से ग्रस्त महिलाओं के लिए दान कर दिए। फिलहाल जो स्वाति व उसकी माँ ने अपने लम्बे बाल हेयर क्राउन को दान किए हैं वो बाल कोटा से मुंबई कोरियर के माध्यम से हेयर फॉर हॉप इंडिया संस्था को भेज दिए गए हैं।

पूज्य गुरु जी की इन्सानियत सेवा की सीख ने दिया हौंसला

स्वाति बताती है कि 2 साल पहले मैंने पार्क में एक अंकल को देखा था जो कैंसर पीड़ित थे और इलाज के कारण उनके बाल पूरी तरह से उड़ गए थे, तो मेरे दिमाग में ऐसे मरीजों की मदद करने का विचार आया और मैंने यूट्यूब पर देखा कि हम कैंसर पीड़ितो की मदद केसै करें? वहां से मुझे आईडिया मिला कि हम उनको बाल डोनेट करके उनकी मदद कर सकते हैं। दो साल में मैंने अपने बाल लंबे किए और 17 इंच के बाल दान किए और मैंने अपनी मां को बताया कि हम इस तरह बाल डोनेट कर इन मरीजों की मदद कर सकते हैं तो मेरी मां ने अपने 15 इंच लम्बे बाल डोनेट किए।

स्वाति व उसकी माँ ने बताया कि वो अपने दैनिक जीवन मे कई मानवता भलाई के कार्य जैसे पक्षियों को दाना-पानी रखना, खूनदान, राशन दान, पौधारोपण आदि कार्य करते रहते हैं और ये सब कार्य वे अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए करते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!