New hacks will get rid of dust and dirt in the house

नए हैक्स घर में धूल-मिट्टी से दिलाएंगे छुटकारा New hacks will get rid of dust and dirt in the house

रोजाना नियमित साफ-सफाई के बावजूद भी घर के कोनों में हर वक्त धूल मिट्टी नजर आती है। कारण खिड़की दरवाजों का खुले रहना। ऐसे में अगर आपके घर के आसपास कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है तो शाम होने तक घर के अधिकतर सामान पर धूल और मिट्टी की परत जमने लग जाती है। ये हर घर की समस्या है और अब हर रोज धूल तो घर के अंदर आ जाती है, लेकिन हर रोज डस्टिंग कर पाना ज्यादा आसान नहीं होता ऐसे में आपके लिए ये जरूरी है कि आप अपने घर से इस धूल को दूर रखें।

आइए जानते हैं, कुछ खास उपाय-

वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल:

आप कोई भी हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर धूल को कपड़े के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से साफ करता है। कपड़े से चाहे आप जितना भी जल्दी-जल्दी साफ करें वो धूल को उस तरह से साफ नहीं कर पाता जिस तरह से आपके घर के लिए जरूरी है। वैक्यूम क्लीनर से आप सबसे अच्छी तरह से पर्दे साफ कर सकते हैं, गद्दे साफ कर सकते हैं, कोनों में जमी धूल, फ्रिज, शेल्फ आदि साफ कर सकते हैं। दरवाजों पर जमी धूल को साफ किया जा सकता है।

माइक्रोफाइबर डस्टर:

धूल को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर वाला डस्टर लें और उसमें थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर धूल साफ करने की कोशिश करें। इससे ज्यादा बेहतर तरीके से धूल के पार्टिकल कपड़े में चिपकेंगे। आप सफेद सिरके और पानी का स्प्रे भी छिड़क कर उसे कपड़े से पोंछ भी सकते हैं।

चप्पलों की धूल को नजरअंदाज न करें:

घर में अधिकतर धूल जूते-चप्पलों की वजह से आती है। इसके लिए घर में प्रवेश के साथ ही जूतों को बाहर या शू रैक पर रखना शुरू करें। इसके साथ ही साथ आप अपने दरवाजों पर मोटे डोरमैट्स रखें। इससे घर में धूल मिट्टी खुद ब खुद कम होने लगेगी।

एसी और कूलर के फिल्टर बदलें:

एसी की सर्विसिंग करवाते समय हम आमतौर पर एयर फिल्टर नहीं बदलवाते है पर ये गलत है। मौजूदा कूलिंग या हीटिंग सिस्टम के फिल्टर बदलवाने चाहिए। ये आपके घर की धूल को 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।

दीवारों को साफ करें:

आपके लिए ये जरूरी है कि आप घर की दीवारों आदि को पोंछें। इनकी सफाई साफ कपड़ों से होनी चाहिए न कि आप गंदे कपड़े से इनकी सफाई करें। आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि आपकी दीवारों पर कितनी धूल चिपकी होगी। आप इसके लिए भी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डस्ट पार्टिकल्स को आसानी से हटा सकता है।

एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स:

आप घर के अंदर एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स रखें जैसे स्नेक प्लांट आदि जो घर से धूल को गायब करने में मदद करेंगे। ये जरूरी है कि आप फाइन डस्ट पार्टिकल्स को धीरे.धीरे साफ करते रहें।

वॉल हैंगिंग या फिर दरवाजों के टॉप:

अक्सर हम दरवाजों के हैंडल और दीवारों पर लगी पेंटिंग के नीचे के हिस्से को तो साफ कर देते हैं, लेकिन ऊपर का हिस्सा गंदा रह जाता है। इससे घर की ठीक तरह से सफाई नहीं हो पाती है। अक्सर डोर बेल बॉक्स, फोटो फ्रेम्स, डोर फे्रम्स और कुछ घरों में डिटेक्टर आदि बहुत गंदे हो जाते हैं। इनकी भी समय-समय पर घर की डस्टिंग जरूरी होती है। इन जगहों को साफ करने के लिए हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर सबसे अच्छा होता है। उससे आपके पर्दे भी साफ हो जाते हैं।

किचन काउंटर:

किचन काउंटर की सफाई तो हम शायद हर रोज करते हैं, लेकिन जिस जगह को हम साफ नहीं करते हैं वो है किचन काउंटर के आसपास रखे अप्लायंसेस के पीछे काफी धूल और गंदगी जमी रहती है। कॉफी मेकर, टोस्टर, मिक्सर, गैस चूल्हा ही अपने नीचे इतनी गंदगी समेटे रहते हैं कि शायद आपको इसके बारे में जानकर हैरानी होगी। सिरके में नींबू के छिलके डुबाकर उससे किचन की तेल वाली गंदगी को साफ करें। ये बहुत आसानी से निकल जाएगी।

वाइप का करें प्रयोग:

यदि डस्टर से सफाई नहीं हो पा रही है, तो आप वाइपर का प्रयोग करें। आप एक स्प्रे बोतल में दो गिलास पानी और चार चम्मच विनेगर डालकर रखे और जहां सफाई करनी है वहां स्प्रे करते जाओ और एक कपड़े की मदद से पोंछते जाओ। इनकी मदद से आप घर का हर कोना साफ कर सकते हैं। वाइपर के प्रयोग से धूल उड़ेगी नहीं और आप डस्ट एलर्जी से भी खुद को बचा लेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!