मन में जो है,कह दो आज
जब दो अजनबी आपस में मिलते हैं और विवाह बंधन में बंधते हैं तो जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। शुरूआत में विवाह का यह बंधन काफी दिलचस्प महसूस होता है पर धीरे-धीरे बोरिंग सा लगने लगता है। कुछ समय के बाद पति-पत्नी भावनाओं को बयां करना भूलने लगते हैं। दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिए भावनाएं व्यक्त करें।
Also Read :-
Table of Contents
गुड मॉर्निंग और गुड नाइट:
दिन की शुरूआत गुड मार्निंग कह कर करें और रात को गुड नाइट कह कर सोएं। एक प्यारा सा गुड मार्निंग आपके जीवन साथी के पूरे दिन को खुशियों से भर सकता है। जब आप गुड मार्निंग और गुड नाइट कहते हैं तो जीवन साथी को अहसास होता है कि आपके लिए आज भी आपका साथ उनकी पहली प्राथमिकता है। अगर आप कुछ समय के लिए कहीं और जा रहे हैं तो भी अपने जीवन साथी को फोन कॉल या मैसेज के जरिए गुड मार्निंग और गुड नाइट जरूर कहें।
आपका दिन कैसा गुजरा:
समय के साथ जीवन में नीरसता आ जाती है और हम अपने जीवन साथी के बारे में कुछ भी जानना छोड़ देते हैं। जब आप अपने जीवन साथी से पहली बार मिले थे तो हर बार पूरे दिन की घटनाओं के बारे में पूछते थे। अपनी इस आदत को बनाए रखें। इससे आपको उनके मूड के बारे में पता लगेगा। पूरे दिन की बातें जानने से एक संवाद स्थापित होता है जो पति-पत्नी के रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है। जब आप आपस में पूरे दिन की बातें करते हैं तो निकटता बढ़ती है।
मुझे तुम पर गर्व है:
अपने जीवन साथी को अहसास करवाएं कि आप उनकी छोटी-छोटी बातों पर गर्व करते हैं। इससे शादीशुदा जिंदगी में बहार आ सकती है। जरूरी नहीं कि कुछ बड़ा होने पर ही आप उन्हें गर्व का अहसास करवाएं। अगर वे छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करके जीवन को आसान बना रहे हैं तो यह भी गर्व का विषय है। इससे जीवन साथी को अहसास होता है कि आप उनके कार्यों पर निगाह रखते हैं और पूरा महत्त्व देते हैं।
तुम्हारा क्या विचार है:
शादी कोई तानाशाही नहीं है। आपको अपने जीवन साथी को बताएं कि आप उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं। आप अपने जीवन में कोई भी फैसला लें, उसमें अपने जीवन साथी को जरूर शामिल करें। उन्हें अपनी सोच बताएं और उनकी सोच जानने की कोशिश करें। चाहे बाहर डिनर पर जाना हो या कोई सामान खरीदना हो, पहले जीवन साथी के साथ विचार कर लें।
तुमसे मुझे खुशी मिलती है:
यह सही है कि आपको अपने जीवन साथी से खुशी मिलती है पर इसका इजहार करना भी जरूरी है। जब आप अपने जीवन साथी से कहते हैं कि आपके कारण मैं खुश हूं तो वह आपके लिए खुशी की छोटी-छोटी बातों को संजोने लगते हैं। ज्यादातर सफल दंपति अपने वैवाहिक जीवन का यही राज बताते हैं कि वे एकदूसरे को अपनी खुशियों का कारक मानते हैं। अगर आप अपने जीवन साथी को अपनी खुशियों का क्र ेडिट देना शुरू कर दें तो आपका जीवन बदल जाएगा।
प्लीज और थैंक्स:
प्रोफेशनल जिंदगी में हम सब प्लीज और थैंक्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अपने जीवन साथी से इन शब्दों को कहने से बचते हैं। अगर आपको अपने जीवन साथी से कोई काम करवाना है तो उस काम के आगे प्लीज शब्द जरूर जोड़ें। काम करने पर थैंक्स बोलें।
-खुंजरि देवांगन