पत्नी की ज्यादा कमाई से न बिगड़े रिश्ता – आप दोनों नौकरी करते हैं और आपका वेतन अपने पति से ज्यादा है। कहीं यह आप दोनों के बीच अहम के टकराव की वजह तो नहीं? आप खुद पर गर्व तो नहीं करती या आपके पति खुद को कमतर तो नहीं आंकते?
Table of Contents
याद करें साथ होने की वजह:
आप दोनों ने एक-दूसरे के प्रोफेशनल पद या सैलेरी की वजह से तो शादी नहीं की थी। आप दोनों को एक बार फिर से यह बात याद करने की जरूरत है। आप दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। अगर आप दोनों के बीच टकराव बढ़ रहा है तो रूकें और पीछे मुड़ कर देखें। सोचें कि पहली बार आप कब मिले थे। अब अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में सोचें। आप दोनों को अहसास होगा कि बड़े-बड़े सपनों के सामने ये छोटे-छोटे झगड़े कोई मायने नहीं रखते।
पैसा कोई ट्रंप कार्ड नहीं:

काउंसलर की लें मदद:
अगर आपके अपने पार्टनर से पैसों और अन्य वित्तीय मामलों को लेकर झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं तो तुरंत ही इस निष्कर्ष पर न पहुंचे कि आपके पति में ही कोई समस्या है। हो सकता है कि आपको काउंसलर की मदद की जरूरत हो। काउंसलर आप दोनों से एक साथ और फिर अलग-अलग कई सवाल पूछ कर समस्या की जड़ तक जाएगा और झगड़े सुलझाने का आसान रास्ता बताएगा।
कम्युनिकेशन बनाए रखें:
इस बात की चर्चा हमेशा अपने पार्टनर से करें कि आपको क्या परेशान कर रहा है। किसी भी बात को लावा बन कर फूटने तक दबाए न रखें। महीने में एक बार एक वक्त नियत करें जब आप अपने अकाउंट्स को संभालें और घर के खर्चों का बजट बनाएं। इससे आपके पैसे को ले कर होने वाले झगड़े न के बराबर होंगे।
-नरेंद्र देवांगन
































































