wife's income

पत्नी की ज्यादा कमाई से न बिगड़े रिश्ता – आप दोनों नौकरी करते हैं और आपका वेतन अपने पति से ज्यादा है। कहीं यह आप दोनों के बीच अहम के टकराव की वजह तो नहीं? आप खुद पर गर्व तो नहीं करती या आपके पति खुद को कमतर तो नहीं आंकते?

याद करें साथ होने की वजह:

आप दोनों ने एक-दूसरे के प्रोफेशनल पद या सैलेरी की वजह से तो शादी नहीं की थी। आप दोनों को एक बार फिर से यह बात याद करने की जरूरत है। आप दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। अगर आप दोनों के बीच टकराव बढ़ रहा है तो रूकें और पीछे मुड़ कर देखें। सोचें कि पहली बार आप कब मिले थे। अब अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में सोचें। आप दोनों को अहसास होगा कि बड़े-बड़े सपनों के सामने ये छोटे-छोटे झगड़े कोई मायने नहीं रखते।

पैसा कोई ट्रंप कार्ड नहीं:

जब आप गुस्से में होती हैं तो ऐसी चीजें बोल जाती हैं जो आप नहीं बोलना चाहतीं या जिनका वो मतलब नहीं होता, जो आपने कहा था। यदि आप पैसे को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती हैं तो यह सही नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक पार्टनर ज्यादा कमा रहा है और दूसरा कम। आप दोनों ही अपनी-अपनी जगह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप ज्यादा पैसे कमा रहे हैं तो आपका संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। हो सकता है कि आप सिर्फ अपने काम के बारे में चर्चा कर रही हों लेकिन पार्टनर इसको यूं भी ले सकता है कि आप शेखी मार रही हैं। अपने काम के बारे में तभी बात करें, जब आपका हमसफर रूचि दिखाए और इसके बारे में पूछे।

Also Read:  इनसे दूर ही भले

काउंसलर की लें मदद:

अगर आपके अपने पार्टनर से पैसों और अन्य वित्तीय मामलों को लेकर झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं तो तुरंत ही इस निष्कर्ष पर न पहुंचे कि आपके पति में ही कोई समस्या है। हो सकता है कि आपको काउंसलर की मदद की जरूरत हो। काउंसलर आप दोनों से एक साथ और फिर अलग-अलग कई सवाल पूछ कर समस्या की जड़ तक जाएगा और झगड़े सुलझाने का आसान रास्ता बताएगा।

कम्युनिकेशन बनाए रखें:

इस बात की चर्चा हमेशा अपने पार्टनर से करें कि आपको क्या परेशान कर रहा है। किसी भी बात को लावा बन कर फूटने तक दबाए न रखें। महीने में एक बार एक वक्त नियत करें जब आप अपने अकाउंट्स को संभालें और घर के खर्चों का बजट बनाएं। इससे आपके पैसे को ले कर होने वाले झगड़े न के बराबर होंगे।
-नरेंद्र देवांगन