Rakshabandhan -sachi shiksha hindi
Rakshabandhan ये बंधन है कुछ खास
Rakshabandhan रक्षा बंधन का पर्व स्नेह, प्रेम और परंपराओं की रक्षा का पर्व  है। यह रक्षा की प्रतिबद्धता का पर्व है। यह भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा पर्व है। राखी के धागों के जो भाव हैं वह जीवन को बहुत ऊंचा बनाने वाले होते हैं। यही मानव और पशु में भेद को रेखांकित भी करते हैं। मनुष्य किसी उच्च विचार को जीवन में धारण करके बहुत उन्नति कर सकता है। रक्षा बंधन आत्मीयता और स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है।

Rakshabandhan सजाएं राखी की थाली अपने भाईयों के लिए

अगर रक्षाबंधन Rakshabandhan में राखी की थाली सजी रहती है, तो भाई का मन खुश हो जाता है। उसे अपने स्पेशल होने का एहसास होता है। आजकल बाजार में रेडीमेड राखी की थाली भी आने लगी है, लेकिन अगर आप अपने प्यारे भाई के लिये खुद ही थाली सजाएं तो सोचिए, कैसा रहेगा! अगर थाल भी बेहतरीन ढंग से सजाकर रस्में निभाई जाएं तो त्यौहार का महत्व और उसका मजा दोगुना हो जाता है। तो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि राखी की थाली को किस तरह से सजाया जाए कि भाई का मन प्रसन्न हो जाए।
  • सबसे पहले एक थाली लें। वह थाली प्लास्टिक की भी हो सकती है और स्टील की भी। अब इस थाली को क्राफ्ट पेपर से ढंक दें। यह पेपर पीला या फिर लाल रंग का होना चाहिए। पेपर पर कांच चिपकाकर उसे और आकर्षक बना सकती हैं। या फिर कुंदन, स्टोन्स, जरदोजी, सितारे आदि लगाकर भी अलग तरह का वर्क किया जा सकता है।
  • अब पेपर के बीचो-बीच एक मिट्टी का दीया (दीपक) रखें, जिसमें तेल और बाती भी होना चाहिए। यह आपकी थाली को बिल्कुल परंपरागत लुक देगी।
  • अब थाली में कुछ छोटी-छोटी कटोरियां रख लें। आप चाहें तो इन कटोरियों को अपने मन-पसंद रंगों से रंग सकती हैं। फिर उन्हीं कटोरियों में कुमकुम, हल्दी, चावल, दही आदि रखें।
  • थाली में एक राखी रखें। थाली के दूसरी ओर अपने भाई की फेवरेट मिठाई रखें। आप चाहें तो उसी थाली में कुछ फल केला, अंगूर आदि भी रख सकती हैं।
  • थाली में पानी से भरा एक साफ कलश (छोटी-सी लुटिया) रखिए, जो कि आप अपने भाई को मिठाई खिलाने के बाद पीने के लिए दे सकती हैं।

बहन को दें प्यार भरा उपहार Rakshabandhan

Rakshabandhan त्यौहार और उपहार दोनों एक-दूसरे के सहगामी है। उपहार त्यौहार की औपचारिकता नहीं, बल्कि त्यौहार में अपनत्व की पहचान है। यह हमारी भावनाओं के प्रतीक हैं, जो स्मृति के रूप में उस त्यौहार को यादगार व रिश्तों को रंगीन बनाते हैं। त्यौहारों में विविधता के साथ-साथ उपहारों में भी विविधता स्वाभाविक है।
भाई-बहन के प्यार का साक्षी रक्षाबंधन का त्यौहार भी एक ऐसा ही त्योहार है, जिसमें उपहार और प्यार दोनों साथ-साथ चलते हैं। आखिर यह रिश्ता ही हक का रिश्ता होता है, जिसमें किसी उपहार के लिए औपचारिकतावश पूछा नहीं जाता बल्कि हक से मांगा और दिया जाता है। उपहारों के दाम इस त्यौहार की मिठास को कम नहीं करते क्योंकि जहां भावनाएं जुड़ी होती हैं, वहां ये सभी चीजें गौण हो जाती हैं।
यदि आप भी उपहारों के साथ इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो असमंजस की पहेली में उलझने की बजाय अपनी बहन के लिए उपहार खरीदते वक्त जरा इन बातों पर जरूर गौर करे।

छोटी बहन को क्या दें-

  1. छोटी बहन को आप उनकी पसंद की ड्राइंग बुक, कलर-बॉक्स या फिर कोई खिलौना, गेम्स की सीडी भी दे सकते हैं।
  2. बच्चों को कार्टून कैरेक्टर्स भी खासे पसंद आते हैं और ये बाजार में आसानी से मिल भी जाते हैं। कोई भी ऐसी बैडशीट, कुशन या आपकी बहन के काम आने वाली चीज, जिन पर कार्टून वगैरह बने हों, वो दे सकते हैं।
  3. स्कूल में काम आने वाली चीजें जैसे लंच बॉक्स, स्कूल बैग, पानी की बोतल, छोटा रंगीन छाता जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हें खरीदते समय अपनी बहन की पसंद का ध्यान रखें।

बड़ी बहन के लिए उपहार-

  • कोई भी ऐसी वस्तु, जिसे वो कब से खरीदना चाह रही थी, लेकिन किसी कारण से नहीं खरीद पाई हों। जैसे किताबें, घड़ी, परफ्यूम, ऐसी कोई भी वस्तु आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी।
  • लड़कियों को कपड़ों का शौक तो होता ही है, अच्छी-सी ड्रेस भी खरीदें। स्टॉल या मल्टीकलर दुपट्टा भी तोहफे में दे सकते हैं।
  • बहन को खाने-पीने का शौक है तो उसे किसी अच्छे रेस्त्रां का फूड वाउचर गिफ्ट करें। इसी तरह आप (अपने बजट के अनुसार) उसे शापिंग वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं ताकि वो अपनी पसंद से ही शॉपिंग कर सके ।
  • गैजेट्स की शौकीन है या नया-नया कॉलेज ज्वाइन किया है तो उसकी पसंद और जॉब के अनुसार आई-पॉड से आई-फोन तक कोई भी गैजेट दे सकते हैं।
  • इनके अलावा आप उन्हें लैदर की चीजें जैसे पर्स, बैल्ट, मोबाइल केस या कुछ और जरूरत का सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं।

विवाहित बहन के लिए तोहफा-

  1. शादी के बाद सबकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, इसलिए तोहफे के मामलों में भी उनकी पसंद की जगह उनकी जरूरतों की यूनिक चीजें तोहफे  में दी जा सकती हैं।
  2. बहन को कोई अच्छी सी बेडशीट, कुशन, पेंटिंग या घर को सजाने की कोई भी चीजें दें।
  3. बजट के मुताबिक एलसीडी से कैंडल स्टैंड तक की कोई भी चीज तोहफे में दे सकते हैं।
  4. कई वेबसाइट्स पर आजकल घरेलू इस्तेमाल में आने वाली चीजें, जैसे डिनर सेट से लेकर कई ऐसी चीजें कॉम्बो आॅफर में मिल जाती हैं, जो आपकी बहन के काम आ सकती हैं।

कुछ विशेष तोहफे-

  • अपनी बहन को आप एक सेविंग अकाउंट भी खुलवा दें और उसमें एक छोटी-सी राशि से उसका शुभारंभ कर के दें।
  • आप अपनी बहन को एक हॉलिडे पैकेज भी तोहफे में दे सकते हैं। अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर किसी अच्छी जगह घूम कर आना आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा।
इस तरह के तोहफे आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और दूसरा अपनी पसंद का तोहफा पाकर आपकी बहन का चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!