वेलडन! कोरोना वारियर्स, वेलडन! Wellden! Corona Warriors, Wellden!
पूरी दुनिया एक सूक्ष्म व अदृश्य शत्रु से जंग लड़ रही है। इससे पार पाने को बड़े-बड़े देश ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। हर कोई इस कोरोना वायरस से भयभीत है, खौफजदा है। ऐसा खौफ की मानव अब मानव से ही डरने लगा है। खौफ की ऐसी तस्वीर कि कहीं इस वायरस की चपेट में कोई आया मिल जाए तो पूरा गली-मोहल्ला तो क्या, पूरा गांव-शहर ही सिहर उठता है। पूरा सन्नाटा छा जाता है।
इतने भय व दहशत के बीच बहुत से साहसिक योद्धा भी हैं, जो लोगों की सेवा-संभाल में जुटे हुए हैं। ऐसे मरीज जिनसे अपने भी घबरा जाते हैं, वो साहसिक योद्धा उनकी सार-संभाल करते हैं व उन्हें फिर से तंदुरूस्त करने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं। जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरा मैडिकल स्टाफ, आशा वर्कर्स अर्थात् जो भी लोग हैल्थ सिस्टम से जुडेÞ हैं और सरकार की तरफ से बीमार लोगों को बचाने में उनकी ड्यूटियां लगी हैं, और जो तन-मन से इस फर्ज को निभा रहे हैं, वाकई आज के वो महान योद्धा हैं, बहादुर हैं। इसके साथ ही समाज रक्षा के लिए पुलिस विभाग भी जिस तत्परता से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहा है, उनकी सेवा भी महान है।
इन सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी देश में आई इस भयानक विपदा में अपना अहम् रोल निभा रही हैं, जो निरोल जन-सेवा के मिशन पर कार्यरत हैं। उनका अपना स्वार्थ नहीं है। वे केवल मानवता भलाई के लिए परहित में सरकार के साथ सहयोग कर रही हैं। मानवता व इन्सानियत की सेवा में कार्यरत ऐसी ही विश्व विख्यात संस्था है ‘डेरा सच्चा सौदा, सरसा’। यहां के अनुयायी देश-विदेश में कोरोना वारियर्स की भूमिका में फ्रंट लाईन पर नजर आ रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकारों के नियमों के तहत मानवता की सेवा में डटे डेरा सच्चा सौदा के ये महान सेवादार ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग’ के नाम से जाने जाते हैं। अपनी खास रंग की वर्दी में सजे ये सेवादार कहीं भूखों को खाना खिला रहे हैं, कहीं कपडेÞ व राशन इत्यादि मुहैया करवा रहे हैं और गांवों-शहरों को सेनेटाईज करके लोगों के मन से कोरोना के भय को निकालने में मदद कर रहे हैं।
रक्तदान में तो इन सेवादारों ने कहीं कोई कमी नहीं छोड़ रखी और हर रोज रक्तदान करके लॉकडाउन के दिनों में अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा कर रहे हैं। उनका यही मकसद है कि इन्सानियत का झंडा बुलंद रहे और कोई भी जरूरतमंद किसी अभाव में न रहे। वाकई ऐसे माहौल में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर दूसरों के दू:ख दूर करने में जुटे इन कोरोना वारियर्स को हमारा सेल्यूट!
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।