Winter Tour

Winter Tour सर्दी का टूर प्लान बन जाए यादगार

गर्मियों में तो अकसर सभी लोग घूमने जाते हैं। उस समय ट्रेवलिंग पर खर्चा भी बहुत होता है। टूर पैकेज के कारण आजकल तो गर्मी, सर्दी, बरसात सभी मौसम में लोग घूमने जाने के लिए इच्छुक रहते हैं। गर्मियों में तो किसी भी जगह जाएँ, आपको भीड़ ही भीड़ मिलेगी। यदि आप उस जगह विशेष को एन्जॉय करना चाहते हैं तो सर्दी में जाएँ। आप प्रकृति के समीप रहेंगे।

आइये आपको प्रकृति के नजारों से रूबरू कराएं, जो जिंदगी भर आपकी यादों में सुरक्षित रहेंगे।

शिलांग पीक:

यह शिलांग की सबसे ऊंची चोटी है। यहां से आप पूरे शिलांग शहर का विहंगम नजारा देख सकते हैं। देश-विदेश से हर साल इसे देखने के लिए लाखों पयर्टक आते हैं। यहां के स्थानीय जनजातीय लोगों का मानना है कि उनके देवता लीशिलांग इस पर्वत पर रहते हैं।

स्प्रेड ईगल फॉल:

यह शिलांग का सबसे चौड़ा झरना है। बाज की तरह का दृश्य दिखाई देने की वजह से इस झरने का नाम ‘स्प्रेड ईगल फॉल’ पड़ा। शिलांग की खासी जनजाति या झरने को ‘उरकालियर झरना’ पुकारती है।

एलिफेंट जल प्रपात:

शिलांग शहर से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित एलिफेंट फॉल एक चर्चित पर्यटन स्थल है। इस झरने का स्थानीय नाम कशैद लाई पातेंग खोहस्यू है। इसका मतलब तीन चरणो में पानी का गिरना होता है यहां की खूबसूरती सड़कों का नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

मालशेज घाट:

तिब्बतियन खुशबू और कांगड़ा हवा इस हिल स्टेशन को अन्य हिल स्टेशनों से अलग कर देती है। ज़रा सोचो कि ऐसे हिल स्टेशन पर सर्दी के मौसम में कितना आनंद आएगा, जहां सर्दी की ठंडी हवा तेजी से आपके शरीर को छूती हुई चली जाए और आप ताज़गी से भर जाएं।

लाजवाब शहर कुर्ग, कर्नाटक:

भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित इस छोटे से हिल स्टेशन में अपनी छुट्टियों का मजा लेने के लिए हर साल कई टूरिस्ट आते हैं। यहाँ आप कॉफी के बगान, पहाड़ियों और वन्य जीवन का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलवा कुर्ग शहर का अब्बी झरना भी पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

महाराष्टÑ का स्विट्जरलैंड:

सर्दी के मौसम में प्राकृतिक की खूबसूरती को नजदीक से महसूस करने के लिए आप ‘लोनावला’ भी जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ फेमस टाइगर पॉइंट से खूबसूरत लोनावला व्यू और टेस्टी खाने का मज़ा ले सकते हैं। यह मुंबई के नज़दीक है, इसलिए लोग एन्जॉय करने के लिए अपनी पहली पसंद लोनावला को ही मानते हैं। लोनावला में अक्सर फिल्मों की शूटिंग होते देखी जा सकती है। मुंबई और पुणे प्रवेश द्वार कहे जाने वाले लोनावला को महाराष्टÑ का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। सर्दी में आप भी यहाँ जरूर जाएं। यहाँ सर्दी में गुज़ारे पल आपकी पूरी जिंदगी के लिए यादगार पल बन जाएंगे।

सर्दी ट्रैवल पर जाएं तो ये 6 चीजें ले जाना न भूलें: Winter Tour

आप अपने सर्दी के ट्रैवल को हमेशा के लिए अपनी यादों में जीवित रख सकते हैं। लेख में बताए गए ये टिप्स जहाँ एक तरफ बहुत ही बेसिक हैं, वहीं दूसरी तरफ सर्दी में ट्रैवल करने वाले ट्रैवलर के लिए बेहद खास और अपना अलग महत्व रखते हैं। सर्दी के मौसम में ट्रैवलिंग में निम्न बातों का खास ख्याल रखें:-

गर्म कपड़े जरूर रखें:

टूर पर जाने के लिए आप चाहे भारी स्वेटर न लें, लेकिन थर्मल जरूर रखें। जाने से पहले वहाँ की जलवायु, टेम्प्रेचर आदि के बारे में सघन जानकारी जुटा लें। सॉक्स, टोपी, आदि जरूर लें और एक्स्ट्रा लें। शूज पहन कर गए हैं, तो भी चप्पल जरूर रखें।

मेडिकल किट:

यात्रा के दौरान हल्की खांसी, जुकाम होना आम बात है। लेकिन कभी-कभी नई जगह और मौसम में बदलाव के चलते व्यक्ति की तबियत ज्यादा खराब हो जाती है। इसलिए यात्रा पर जाएं, तो एक मेडिकल किट अवश्य साथ रखें।

बैगपैक:

ट्रिप पर जाने के दौरान ज्यादा सामान हमेशा ही परेशानी का कारण बनता है। अत: जब भी आप यात्रा पर जाएं, तो उस वक्त अपने साथ कैनवस का एक छोटा बैग अवश्य रखें। इन बैग्स में आप अपनी रोजमर्रा की ऐसी चीजों रख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को आसान बना देंगी।

मच्छर से बचाने वाली क्रीम:

आप अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ सामान में मच्छरों से बचने की क्रीम अवश्य रखें। कई बार ये देखा जाता है कि वहाँ अत्यधिक मच्छर आपकी ट्रिप और आपके हैंगआउट का मजा किरकिरा कर देते हैं। तो अगली बार जब भी आप कहीं जा रहे हों, तो मच्छरों को भगाने का इंतजाम पहले ही कर लें।

पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर:

अमूमन सभी को ड्राइव करते हुए संगीत सुनने की आदत होती है। संगीत आपकी रोड ट्रिप्स को और भी मजेदार बना देता है। यात्रा के दौरान एक अच्छे पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर और लम्बी बैटरी के साथ हेडफोन बेहद आवश्यक होता है।

चार्जर्स पावर:

हम आज डिजिटल युग में रह रहे हैं, जहाँ अगर सबसे ज्यादा महत्व किसी का है तो वह है गैजेट्स का। अगर आप एक लंबी रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो अपने साथ चार्जर, पावर बैंक पूरी तरह चार्ज करके रखना कतई न भूलें। -पी के दत्त

पहली बार हवाई सफर में रखें ध्यान

आजकल फ्लाइट से सफर आम है, लेकिन जो पर्यटक पहली बार फ्लाइट से विदेश में ट्रैवेलिंग के लिए जा रहे हैं, वे कुछ बातें जान लें।

  • फ्लाइट में जाने से पहले इंटरनेट पर अपना शेड्यूल चैक कर लें। इससे डिपार्चर के समय होने वाले बदलाव के लिए आप पहले ही तैयार रहेंगे। 2 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर जाएं।
  • हवाई यात्रा करने से पहले फ्लाइट टिकट का प्रिंट जरूर निकलवा लेना चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट, पैन कार्ड और वोटर कार्ड भी अपने साथ में जरूर रखना चाहिए।
  • किसी भी एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर करने से पहले वहाँ के बैगेज रूल्स पहले से ही जान लें। फ्लाइट टेक आॅफ करने से पहले एयरहोस्टेस आपको कुछ निर्देश देंगी। उनके दिशा-निर्देशों को काफी ध्यान से सुनें। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें फॉलो करना आपके लिए आसान होगा।
  • अपने डेस्टिनेशन पर पहुँचने के बाद एयरपोर्ट पर लगे साइन बोर्ड्स को फॉलो करें और बैगेज काउंटर से बैग लें। ध्यान रहे कि इस दौरान किसी तरह की लापरवाही न हो।
  • एयरपोर्ट परिसर या फ्लाइट में कुछ परेशानी होने पर घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में वहाँ मौजूद ग्राउंड स्टाफ या अन्य कर्मचारियों से बेझिझक मदद लें। वे आपका कन्फयूजन दूर कर देंगे। फ्लाइट में सफर के दौरान खूब पानी पियें, ताकि आपके शरीर में पानी की कमी न हो। इसके अलावा फ्लाइट्स में भूख लगने पर लाइट स्रेक्स ही लें जैसे कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स।
  • प्लेन के लैंड होते ही आप सीट बेल्ट खोलें और टर्मिनल पर पहुँच कर डिस्प्ले में अपनी फ्लाइट डिटेल देखने के बाद मूविंग बेल्ट की और जाएं। फिर वहां अपने बैग का स्टिकर देखकर उसे लें।
  • कई फ्लाइट्स में आपको खाना और अन्य चीजों के लिए पेमेंट के्रडिट कार्ड से ही करना होगा। इसलिए यात्रा के दौरान अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी जरूर रखें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!