मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा की कूपन स्कीम 2024-25 का लक्की ड्रा
लाडवा की सरिता, श्रीगंगानगर की नीलम व भटिंडा के हरदीप सिंह ने जीता प्रथम पुरस्कार
सच की राह पर निर्डरता से चलने वाली मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ ने 12 फरवरी 2025 को अपने पाठकों के लिए ईनामों की झड़ी लगा दी। इन भाग्यशाली विजेताओं में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के पाठकों की बल्ले-बल्ले हो गई, जिसमें लाड़वा की सरिता, राजस्थान की नीलम कामरा, भटिंडा से हरदीप सिंह, दिल्ली से संजू व उत्तरप्रदेश से राजेंद्र जैन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं इस दौरान सैकड़ों अन्य पुरस्कारों का भी ऐलान किया गया।
जानकारी अनुसार, मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा द्वारा सरसा मुख्य कार्यालय के प्रांगण में स्कीम 2024-25 ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्यों के 85 मैंबर सदस्यों ने वशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता सम्पूर्ण सिंह इन्सां ने विजेता पाठकों को बधाई देते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा एक ऐसी पत्रिका है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा अपने आप में खुशियों का खजाना है।
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का वचन है कि सच्ची शिक्षा घर में महीनेभर की खुशियां लेकर आती है।
इससे पूर्व ड्रा कार्यक्रम दौरान 85 मेंबरों ने भाग्यशाली विजेताओं का पर्ची के द्वारा ऐलान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सच्ची शिक्षा के सम्पादक मा. बनवारी लाल इन्सां ने सभी को सच्ची शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्ती भूमिका निभाने का आह्वान किया। वहीं मंच संचालन विजय शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पंजाब प्रांत के 85 मेंबर सुरेश कुमार इन्सां, गुरदर्शन सिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, बलविंद्र सिंह इन्सां, हरफूल सिंह इन्सां, चेयरमैन राम सिंह इन्सां, जसबीर इन्सां, हरियाणा के 85 मेंबर अमरजीत सिंह इन्सां, कृष्ण कुमार इन्सां, लाभ सिंह इन्सां, उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर राम किशन बजाज इन्सां, शुभराम इन्सां, सुरज सिंह इन्सां, हिमाचल प्रदेश के 85 मेंबर ईश्वर शर्मा इन्सां, पवन कुमार इन्सां, राजस्थान के 85 मेंबर बलराज गोदारा इन्सां, सुभाष इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, प्रेम इन्सां, मा. रामदित्ता इन्सां, दिल्ली के 85 मेंबर धर्मवीर इन्सां, संदीप इन्सां सहित बड़ी संख्या में पाठक उपस्थित रहे।
बता दें कि सच्ची शिक्षा द्वारा अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक की सर्कुलेशन वार्षिक कूपन स्कीम के तहत प्रथम पुरस्कार (15 वाशिंग मशीन) के लिए 15 भाग्यशाली विजेताओें को चुना गया। वहीं दूसरे पुरस्कार के लिए 100 सीलिंग फैन, तीसरा पुरस्कार 200 हैंड ब्लेंडर, चौथे पुरस्कार में 1000 चपाती बॉक्स व पांचवें पुरस्कार में 3000 स्टील जग के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की गई।