जरूरी है घर में सफाई अभियान Cleaning The House -आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर व्यक्ति के जीने का अंदाज पुराने दिनों की अपेक्षा बदल चुका है। उसके रहने, खाने, काम-काज आदि के तरीकों में आधुनिकता आ चुकी है। इस आधुनिकता का ही प्रमाण है कि लोगों में अब फ्लैट्स संस्कृति अपनाई जा रही है किंतु समय अभाव के कारण वे अपने घरों की सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे पाते।
घर की सफाई का काम लोगों को आकर्षक काम नहीं लगाता और यह काम ज्यादातर लोगों को बोझ नज़र आता है लेकिन थोड़ी प्लानिंग के साथ सभी मेंबर्स मिल जुलकर करें तो यह सफाई जैसा मामूली काम कभी कभी रिश्तों को करीब ले आता है।
Table of Contents
उपयोग के आधार पर:-
सफाई अभियान की शुरूआत सामान के उपयोग के आधार पर करें। वैसे जिस सामान को दो साल में एक बार भी इस्तेमाल न किया हो, उसे तुरंत हटा दें। कई बार नया टी. वी. या फ्रिज लेने के बाद भी पुराने को बंद करके रखा जाता है। ऐसे सामान को कबाड़ी को दे दें। पुराने कपड़े व जिन्हें पहनना छोड़ दिया हो, पुरानी किताबें, अखबार, शोपीस और बच्चों के खिलौने जिनका आगे उपयोग नहीं होना हो, कबाड़ी को बुलाकर बेचें। इस तरह घर भी साफ होगा तथा पैसे भी बनेंगे।
खिड़की दरवाजों पर खास नजर:-
जब भी हमारे घर में कोई आता है तो पहले दरवाजा खोलते हैं। ऐसे में आने वाले की दृष्टि परदे पर भी पड़ती है, इसलिए समय समय पर और घर के खिड़की, दरवाजों पर से सारे पर्दे उतारकर लॉन्ड्री के लिए दें या घर पर साफ करें। सर्दी, गर्मी जैसा मौसम हो, उसके अनुसार पर्दे लगा सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि बैड शीट तो धो लेते हैं पर तकिए का कवर भूल जाते हैं, इसलिए तकिए का कवर भी साथ में धोएं।
इलैक्ट्रानिक सामान का रख रखाव सीजन के अनुसार:-
प्रत्येक सीजन में अलग-अलग इलेक्ट्रानिक वस्तुएं उपयोग में आती हैं जैसे गर्मी में कूलर, पंखा, एसी आदि। इसलिए जब गर्मी चली जाए तो कूलर, पंखा, एसी आदि को अच्छी तरह साफ करके किसी कपड़े या गत्ते से कवर करके रख दें ताकि सर्दी में जब इस्तेमाल न हो, तब ये गंदे न हों और समय-समय पर फ्रिज की सफाई भी करें।
एक और एक ग्यारह:-
जब भी सफाई अभियान चलाएं तो कभी भी किसी एक सदस्य पर ही इसका जिम्मा न डालें क्योंकि हो सकता है कि यह काम उसके लिए परेशानी बने या हो सकता है कि समय भी खराब हो और सफाई भी ठीक न हो, इसलिए काम को मिल कर बांट लें। जैसे बच्चे हैं तो उनसे कपड़े, किताबें आदि इकट्ठा करवा कर रख सकते हैं। महिलाएं घर में रसोई में रखे अनावश्यक डिब्बे, थैलियां बिखरे बर्तन आदि रख सकती हैं और पुरूष स्वयं छतों को झाडू को डंडे में बांधकर साफ कर सकते हैं। इस तरह से सभी को मिलकर काम करना चाहिए ताकि सफाई भी हो जाए परेशानी भी न हो।
दीमक, कॉकरोच से छुटकारा:-
अगर किचन में आप हर हफ्ते सफाई करें तो कॉकरोच से छुटकारा मिल सकता है। अगर किचन में एक दो कॉकरोच दिखाई दें तो स्प्रे से काम चल सकता है। अगर ज्यादा हैं तो पेस्ट कंट्रोल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं जिसका प्रभाव एक महीने तक रहता है। फर्नीचर आदि में लगने वाली दीमक को तो घर में ही कंट्रोल किया जा सकता है या पेस्ट कंट्रोल करवा सकते हैं।
-विवेक शर्मा