सच्ची शिक्षा व सच कहूँ ने निकाला बंपर ड्रा, पाठकों की बल्ले-बल्ले
प्यारे सतगुरु का हम पर सच्ची सच्ची एक बड़ा उपकार: बहन गुरचरण इन्सां
हमेशा सच पर चलने एवं घर-घर में पढ़ी जाने वाली मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा व इन्सानियत का पहरेदार सच कहूँ दैनिक समाचार पत्र की ओर से 23 जनवरी 2021, दिन शनिवार को पाठकों के लिए बंपर लक्की ड्रा निकाला गया।
इस दौरान सच्ची शिक्षा की ओर से हरियाणा व पंजाब के दो-दो प्रथम पुरस्कार के भाग्यशाली विजेता घोषित किए गए। हरियाणा से हेमराज बाबैन (कुरूक्षेत्र) व सतनाम सिंह गुहला और पंजाब के जगरूप सिंह मलोट व बूटा सिंह बोहा (मानसा) भाग्यशाली विजेता बने। कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ईनामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप सच्ची शिक्षा के संपादक मा. बनवारी लाल इन्सां, सच कहूं के प्रबंध सम्पादक प्रकाश सिंह सलवारा, पंजाबी सच कहूं के सम्पादक तिलक राज, सच्ची शिक्षा जिम्मेवार एवं यूथ 45 मेंबर बहन गुरचरण कौर इन्सां, बहन गुरजीत कौर इन्सां व सुखविंद्र कौर इन्सां मौजूद रहे। मंच का संचालन सच्ची शिक्षा की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मलकीत इन्सां ने बाखूबी से किया।
यूथ की 45 मेंबर बहन गुरचरण कौर इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सतगुरु जी ने सच कहूं व सच्ची शिक्षा पत्रिका के रूप में हम पर बहुत बड़ा उपकार किया है, क्योंकि आज के समय में मीडिया जगत में जो उथल-पुथल मची हुई है, ऐसे में सच की आवाज को बुलंद करना अपने आप में बड़ी बात है। सच्ची शिक्षा ने समाज में नई क्रांति लाने का प्रयास किया है, वहीं डेरा सच्चा सौदा के साहित्य से आमजन को रूबरू करवाने में सच कहूं भी अहम रोल अदा कर रहा है।
वहीं बहन गुरजीत कौर इन्सां ने कहा कि सच कहूँ व सच्ची शिक्षा पत्रिका को लोग बहुत पसंद करते हैं। जहां हर दिन सच कहूं के लिए व हर महीने सच्ची शिक्षा के अंक का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि ये स्वच्छ साहित्य का संचय कर उसे पाठकों तक पहुंचाते हैं। यह हर वर्ग की पसंद है, चाहे वह महिलाएं हों या फिर बच्चे। उन्होंने पाठकों को पत्रिका व समाचार पत्र के प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की भी अपील की।
कार्यक्रम में बहन सत्या इन्सां, बहन संजू इन्सां, 45 मेंबर भाई माशा इन्सां, कुलवंत पटियाला, मोहन इन्सां, बलराज गोदारा इन्सां, सहदेव इन्सां, मनोज इन्सां, राकेश बजाज इन्सां, गोपाल इन्सां, चिमन लाल इन्सां, दाताराम इन्सां, मैनपाल इन्सां, मा. सुरजीत सिंह, सच कहूं टीम सदस्य भोला इन्सां, बहन मीना इन्सां, बहन मिनाक्षी इन्सां, बहन नीलम इन्सां, विभिन्न राज्यों के 45 मेंबर भाई-बहनें एवं बड़ी संख्या में पाठकगण उपस्थित थे।
******
हरियाणा राज्य से ब्लॉक कल्याण नगर, सरसा से विजेता रही सुषमा पत्नी यशपाल इन्सां के बेटे देवेन्द्र इन्सां को द्वितीय पुरस्कार फ्रिज देकर सम्मानित करते हुए सच्ची शिक्षा के मुख्य सम्पादक मा. बनवारी लाल इन्सां व सच कहूँ के प्रबंध सम्पादक प्रकाश सिंह सलवारा। छाया: सुशील इन्सां
लक्की ड्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए वक्ता व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण।
पंजाब राज्य से द्वितीय पुरस्कार विजेता दलीप सिंह, निवासी लालड़ू (मोहाली) को फ्रिज देकर सम्मानित करते हुए सच्ची शिक्षा के जिम्मेदार सदस्यगण।
वर्ष 2020-21 के लक्की ड्रा स्कीम के तहत सच्ची शिक्षा के पाठकों को मिले पुरस्कार
23 जनवरी 2021 को निकाले गए लक्की ड्रा के हरियाणा राज्य से भाग्यशाली विजेता रहे हेमराज इन्सां, ब्लॉक बबैन, जिला कुरुक्षेत्र व
सतनाम इन्सां, निवासी गांव कसोर, ब्लॉक गुहला, जिला कैथल को प्रथम पुरस्कार विंडो एसी देते हुए जिम्मेवार भाई-बहन।
राजस्थान से भाग्यशाली विजेता साधु राम, निवासी तिवारी की ढाणी-2, ब्लॉक खंडेला, जिला सीकर को प्रथम पुरस्कार विंडो एसी देते हुए जिम्मेवार सदस्य।
सृष्टि इन्सां, ब्लॉक पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र व शीला इन्सां, ब्लॉक झज्जर जिला झज्जर (हरि.) को द्वितीय पुरस्कार फ्रिज देते हुए जिम्मेवार सदस्य।
राजस्थान से भाग्यशाली विजेता साहब राम, निवासी 43 आर.बी., ब्लॉक जे.जे. खिचीया, जिला श्री गंगानगर को द्वितीय पुरस्कार फ्रिज देते हुए सेवादार।
अनु इन्सां, ब्लॉक नारनौद जिला हिसार (हरि.) को द्वितीय पुरस्कार फ्रिज देते हुए जिम्मेवार सदस्य।
ब्लॉक पिहोवा के विजेता को चपाती बॉक्स देते हुए जिम्मेवार सदस्य।
ब्लॉक खाजूवाला, जिला बीकानेर (राज.) में भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार देते हुए 45 मैम्बर सेवादार भाई-बहनें।