Atal Tinkering Lab

विद्यार्थियों के अभिनव विचारों को मूर्त रूप देने में कारगर अटल टिंकरिंग लैब

अटल टिंकरिंग लैब विद्यार्थियों को 21वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स से मुखातिब होने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत शुरू किया गया एक उप-मिशन है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। इस लैब के माध्यम से स्कूली छात्रों में अभिनव मानसिकता का पोषण किया जा रहा है।

Dr-Mukesh

अटल टिंकरिंग लैब युवा दिमाग को रळएट (STEM (Science, Technology, Engineering & Maths) के जरिये प्रोफेशनल व स्किल्ड बनाने पर केन्द्रित है।

इससे आने वाले समय में प्रोद्योगिकी नवाचार और शिक्षण व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान के बहुत सारे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को आईटी सेक्टर में आई नए तकनीकों की जानकारी बहुत कम है।

आज के इस युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इन्टरनेट आॅफ थिंग्स, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों से युवा दिमाग को विद्यालयों में ही रूबरू करवाना जरूरी है।  इसी दिशा में स्कूलों में बच्चों के बीच नवाचार एवं उद्यमिता की भावना बढ़ाने हेतू नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब की शुरूआत की गई है। जो स्कूल अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के लिए चयनित होते हैं उन्हें पांच वर्षों में अनुदान के रूप में 20 लाख रुपये नीति आयोग द्वारा दिए जाते हैं। स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होने से युवा दिमाग की उस प्रौद्योगिकी तक पहुँच हो जाएगी, जो उसे समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगी।

Also Read :-

नीति आयोग के अनुसार, यदि भारत को अगले तीन दशकों में लगातार 9 से 10 प्रतिशत विकास दर कायम रखनी है, तो यह बहुत जरूरी होगा कि देश समस्याओं के लिए अभिनव समाधान के उपाय करने में सक्षम हो। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से बहुत बड़ी संख्या में बाल अन्वेषकों को तैयार करने में सहायता मिलेगी, जो युवा उधमियों के रूप में विकसित होकर भारत के विकास में अहम योगदान देंगे। अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला नामक पहल तभी सफल होगी, जब स्कूल स्तर पर शिक्षकों, अभिभावकों, निर्माताओं और निजी संगठनों जैसे सभी हित धारकों की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी।

स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर (1500 वर्ग फीट का निर्मित क्षेत्र) और साइंस – मैथ फैकल्टी होनी चाहिए। बीते तीन सालों में छात्रों और स्कूल स्टाफ की 75 प्रतिशत हाजिरी होनी चाहिए। स्कूलों में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, बिजली, प्लेग्राउंड व इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी होनी चाहिए। बीते वर्षों में स्कूल का अच्छा रिजल्ट, विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य प्रोग्रामों में विद्यार्थियों की भागीदारी होनी चाहिए।

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिला के 35 स्कूलों, जिसमें से 29 प्राइवेट और 6 सरकारी को अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की अनुमति मिल चुकी है। लैब में विद्यार्थी रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट टूल्स, कंप्यूटर, वीडियो कॉफ्रेसिंग माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड, अल्ट्रासॉनिक सेंसर जैसे आधुनिक उपकरणों से रूबरू होंगे। इस लैब में विद्यार्थियों को अपने अभिनव विचारों को मूर्त रूप देने और भारत की सामाजिक व आर्थिक समस्याओं का अभिनव समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वर्तमान में केंद्र सरकार इसे न्यू इण्डिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है।

मार्च 2022 में सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने हेतू शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्वे करवाया गया। इस सर्वे के अनुसार सिरसा जिला के 83 सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की सम्भावनाएं हैं। जैसे ही नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के आवेदन के लिए आॅनलाइन पोर्टल शुरू किया जायेगा, तो उक्त 83 स्कूलों द्वारा छोटी उम्र के बच्चों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लैब के लिए आवेदन किया जायेगा। अटल टिंकरिंग लैब प्रधानमंत्री के ‘एक रचनात्मक भारत, एक अभिनव भारत’ बनाने के सपने को साकार करते हुए हमारे समाज के सभी तबकों को लाभान्वित करेगी।

इन स्कूलों को आवंटित हुई है लैब

  • सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद,
  • जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां,
  • विवेकानंद (बाल मंदिर) सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा,
  • बिशनामल जैन सरस्वती विद्यामंदिर कालांवाली,
  • सर्वोदय शिक्षा सदन ऐलनाबाद,
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडियाखेड़ा,
  • सरस्वती विद्या मंदिर डबवाली,
  • नुहियांवाली पब्लिक स्कूल ओढां,
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास,
  • केवी स्कूल एयरफोर्स स्टेशन सिरसा,
  • आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल खाईशेरगढ़,
  • भारत राम ग्लोबल स्कूल सिरसा,
  • चरणों मैमोरियल हाई स्कूल खाजाखेड़ा,
  • चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबवाली,
  • डीएवी स्कूल ऐलनाबाद,
  • दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चोपटा,
  • डायमंड सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां,
  • जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सिरसा,
  • गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा,
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ममेरां कलां,
  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां,
  • एमएम मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढां,
  • एमआरएस हाई स्कूल सिरसा, माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढां,
  • माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालांवाली,
  • नचिकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद,
  • न्यू सतलुज सी. सै. स्कूल सिरसा,
  • संत कबीर इंटरनैशनल स्कूल चोपटा,
  • संत विवेकानंद सी. सै. स्कूल केसूपुरा,
  • सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौजगढ़,
  • सर्वपल्ली पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद,
  • सावन पब्लिक स्कूल सिरसा,
  • श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कागदाना,
  • सर छोटूराम जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरिया,

द सिरसा स्कूल सिरसा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!