increase height your children -sachi shiksha hindi

गर चाहते हैं बच्चों की हाइट बढ़ाना

बच्चों की कद काठी अधिकतर वंशानुगत होती है पर विशेष ध्यान देकर हम हाइट बढ़ाने में उनकी मदद कर सकते हैं। वैसे हर बच्चे की विकास-दर अलग होती है, फिर भी माता-पिता होने के नाते हमें प्रयास करना चाहिए। आइए, जानें अपने बच्चों की दिनचर्या में क्या बदलाव लाएं ताकि उनका कद लंबा हो सके।

कद बढ़ने की भी एक उम्र होती है जैसे प्रथम वर्ष तक बच्चे का कद अधिक नहीं बढ़ता। 7-8 वर्ष तक बच्चे के विकास की गति धीमी होती है। लड़कियां 8 वर्ष से 13 वर्ष तक की उम्र में तेजी से बढ़ती हैं और लड़के 10 से 15 वर्ष तक की उम्र में तेजी से बढ़ते हैं। वैसे बच्चों की लंबाई 18 से 20 वर्ष तक थोड़ी-थोड़ी बढ़ती रहती है।
बच्चों की लंबाई में ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन का भी काफी योगदान होता है। यह हार्मोन पिटयूटरी ग्लैंड से निकलता है।

कुछ आदतें, जिनका बदलाव जीवन शैली में है जरूरी

  • बढ़ते बच्चों को कम से कम 10 से 12 घंटे तक नींद जरूरी होती है। बच्चों को रात्रि में जल्दी सुलाने की आदत डालें ताकि बच्चे का उचित विकास हो सके।
  • बच्चे के आहार में प्रोटीन की मात्र अधिक रखें। बच्चों को दूध, दूध से बने उत्पाद, बींस, राजमां, काले चने, सोयाबीन दें।
  • आहार में आयरन, कैल्शियम, विटामिंस की भी सही मात्र का ध्यान रखें। नियमित रूप से बच्चों को फल, हरी सब्जियां, दूध और दूध से बने उत्पाद दें।
  • बच्चों को टीवी, कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल आदि से दूर रखें ताकि वे एक स्थान पर बैठ कर समय बर्बाद न करें।
  • उन्हें बाहर खेलने के लिए उत्साहित करें ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास उचित रूप से हो सके। बच्चों को बाहर साइकिल चलाने, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, स्किपिंग करने के लिए भेजें ताकि बच्चे चुस्त बने रहें और मोटे भी न हों।
  • बच्चों को स्टेÑचिंग व हैंगिग व्यायाम नियमित करवाएं ताकि हड्डियों का संपूर्ण विकास हो। ताड़ासन, चक्र ासन, सूर्य नमस्कार जैसे आसन बच्चों के कद बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • बच्चों का रूटीन चैकअप बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर से कराते रहें ताकि समय रहते आप बच्चे के उचित विकास पर ध्यान दें सकें।
  • बच्चों को पौष्टिक आहार दें जिनमें प्रोटीन, कार्बोहाइडेÑट और फैटम उचित मात्र में हों। बच्चों को पिज्जा, बर्गर सॉफ्ट ड्रिंक्स, जंकफूड कम से कम खाने को दें। साथ ही साथ ऐसे पदार्थ विकास में भी बाधित होते हैं।
  • बच्चों को गेहूं की चपाती व ब्राउन ब्रेड खाने को दें।
  • बच्चों को धूप में खेलने, बैठने को कहें ताकि उन्हें विटामिन डी मिल सके। विटामिन डी मांसपेशियों के विकास के लिए जरूरी है।
  • जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ भी दें, यह भी विकास में सहायक होता है। मूंगफली, कद्दू आदि खाने को दें।
  • बच्चों का मेटाबॉलिज्म ठीक रहे, इसके लिए बच्चों को 3 प्रमुख आहार के बीच में हैल्दी स्रैक्स भी दें।
  • बच्चों का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बना रहे, इसके लिए बच्चों को विटामिन सी से भरपूर फल दें। इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर बच्चा बार बार बीमार पड़ता हैे जिससे बच्चे का विकास बाधित होता है। अगर इम्यून सिस्टम स्ट्रांग हो तो बच्चे का विकास उचित होता है।
  • बच्चों को 8 से 10 गिलास पानी पीने को दें। कैफीन युक्त पेय बच्चोें को न पीने दें।
  • बच्चोें के बॉडी पाश्चर पर भी ध्यान दें ताकि वे सीधे खड़े हों, सीधे बैंठे। कमर झुका कर न चलें, न बैठें, न खड़े हों। रीढ़ की हड्डी सीधी रहने से विकास ठीक होता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!