IIT JAM

IIT JAM विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

भारत में विज्ञान की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITS) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITS) जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों से अपनी शिक्षा प्राप्त करें। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सभी छात्र प्रयास के बावजूद भी अगर बारहवीं के बाद प्रवेश लेने में असफल होते हैं, तो उनके लिए प्रतिष्ठित परीक्षा IIT JAM ग्रेजुएशन के बाद भी इन संस्थाओं में प्रवेश के लिए सुनहरा द्वार है।

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली स्नातक विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। यह परीक्षा सुनिश्चित करती है कि योग्य छात्र ही भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश पाएं और भविष्य में शोध, शिक्षा या उद्योग में योगदान दें। देशभर के विज्ञान ग्रेजुएट्स को IITS,IISC,NITS,IISERS और CFTIS जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से उच्च शिक्षा और रिसर्च हेतु मौका देने के लिए प्रति वर्ष IIT JAM की यह परीक्षा अलग-अलग आईआईटी द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा मुख्यत: M.SC.,JOINT M.SC.-PH.D., M.SC.-PH.D DUAL DEGREE और अन्य पोस्ट-बैचलर साइंस प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा 7 विषयों Biotechnology,Chemistry, Economics, Geology, Mathematics,mathematical Statistics and physics    के लिए होती है। 3 घंटे की यह परीक्षा पूर्णतया computer based (CBT) मोड में होती है। इस परीक्षा में MCQ,MSQ तथा NAT प्रकार के प्रश्न होते है। जो छात्र स्नातक कर चुके हैं या स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, इस परीक्षा के लिए पात्र होते हैं।

Also Read:  ऑर्गेनिक गुड़ की मिठास का हर कोई दिवाना

इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित करवाई जाएगी, जिसकी आधिकारिक सूचना जारी हो चुकी है। इच्छुक छात्र 12 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी 2026 को अलग-अलग शहरों में होगी। मार्च में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आॅल इंडिया रैंक जारी की जाएगी तथा IIT JAM के Centralised Counselling के जरिए सीट एलॉट होगी।

IIT JAM केवल एक प्रवेश परीक्षा नहीं, बल्कि विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सपनों को सच करने का मंच है। यह परीक्षा उन्हें अपने ज्ञान, मेहनत और लगन से भविष्य गढ़ने का अवसर देती है। सही दिशा में तैयारी और निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी सफलता हासिल कर सकते हैं और देश की वैज्ञानिक प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट https://jam2026.iitb.ac.in/ पर विज़िट किया जा सकता है। -खुशी, एमएससी छात्रा, एनआईटी, जालंधर