Jobs in the Internet world

इंटरनेट की दुनिया में रोजगार

वर्तमान युग तकनीकी है। यहां पर तकनीक का इस्तेमाल करके आप भी अपनी दिनचर्या को निश्चित कर सकते हैं, साथ ही तकनीक की दुनिया में कदम रखकर आप रोजगार भी हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया में आप घर बैठे ही अच्छा-खासा रोजगार बना सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि आपको इंटरनेट, इंग्लिश भाषा का ज्ञान हो और कम्प्यूटर पर लगातार बैठ पाने की क्षमता हो। कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं, लेकिन मानिए, इंटरनेट की दुनिया में कमाई के कई मौके हैं।

जानिए किन तरीकों से आप बना सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम:-

वर्चुअल असिस्टेंट:

इस तरीके में आप किसी कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में आॅनलाइन मीटिंग्स करते हैं, क्लाइंट से संपर्क करते हैं, निवेशकों से बात करते हैं या नए आॅर्डर हासिल करते हैं। इसके अलावा आपको प्रैजेंटेशन बनाने से लेकर वेबसाइट का भी ध्यान रखना होता है। यह सभी काम वर्चुअल असिस्टेंट के कार्यक्षेत्र में आते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कार्यकौशल की भी भरपूर आवश्यकता होगी। यदि आप संपर्क और संचार के साथ कंप्यूटर और इंटरनेट के अच्छे से जानते हैं, तो यह नौकरी कर सकते हैं।

ट्रांसलेटर:

एक से अधिक भाषा जानने वाले लोगों के लिए यह काम वरदान है। अंग्रेजी के साथ किसी भारतीय भाषा या विदेशी भाषा में महारत आपकी जेब को काफी मजबूती दे सकती है। हालांकि, इस नौकरी के लिए आप किसी अन्य भाषा का कोर्स भी कर सकते हैं। कई कंपनियां ऐसी हैं, जो ट्रांसलेशन के काम को संजीदगी से करती हैं। इसमें किताबों से लेकर शोधपत्र तक शामिल हैं। इसके अलावा आप कई वेबसाइट्स के जरिए फ्रीलांसिंग कर 1 से 5 रुपए प्रति शब्द कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग:

अपने ब्लॉग के जरिए कमाई के लिए आपको उसके गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना होगा। इसके बाद ही आपको एड मिलना संभव हो पाएगा। हालांकि, इसके लिए गूगल की मंजूरी अनिवार्य है। शुरूआत में कम कमाई के बावजूद कुछ समय में अच्छी कमाई की जा सकती है। अपने ब्लॉग से कमाई बढ़ाने के लिए आप मार्केटिंग टूल्स का सहारा भी ले सकते हैं। एड के लिए आपको 2 से 15 हजार रुपए मिलते हैं। हालांकि, यह आपके ब्लॉग की रीडरशिप, लोकेशन, पॉपुलैरिटी और पहुंच पर निर्भर करता है।

आॅनलाइन बिक्री:

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई वेबसाइट्स ऐसी हैं, जो एकल विक्रेताओं को भी मौका देती हैं। मगर इसके लिए आपको अपना स्टॉक पहले से ही तैयार रखना होगा, जिसमें आपको प्रॉडक्ट की कीमत भी तय करनी होगी। इस तरीके से होने वाली कमाई का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। अपने प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए आपको या अपनी साइट बनानी होगा या फिर किसी अन्य पोर्टल के साथ जुड़ना होगा. दूसरे पोर्टल आपकी हर सेल से एक छोटा हिस्सा अपने पास रखेंगे। ऐसी स्थिति में ज्यादा बिक्री के लिए आपको किसी विख्यात पोर्टल के साथ ही जुड़ना चाहिए।

यूट्यूब वीडियोज:

यूट्यूब वीडियोज का कारोबार इन दिनों काफी तेजी पकड़ रहा है। साधारण से कैमरे से भी किया गया वीडियो शूट धड़ल्ले से चलता है, यदि कंटेंट और विषय शानदार हो। हालांकि, कोशिश करें कि आप एक निश्चित विषय पर ही वीडियोज बनाएं। इस तरकीब से आप हर 100 व्यूज के लिए 200 से 300 रुपए कमा सकता है। एड्स की रफ्तार आपके चैनल पर आने वाले क्लिक्स पर निर्भर करता है।

वेब डेवलपमेंट:

यदि आप को वेब डिजाइन और कोडिंग की जानकारी है, तो आप घर से वेब डेवलपमेंट का काम शुरू कर सकते है। यदि आप इस काम के महारथी नहीं भी है, तो आॅनलाइन क्लासेज के जरिए आप इसे नि:शुल्क भी सीख सकते हैं। कई कंपनियां इस काम को आउटसोर्स करती हैं। इस काम को आसानी से ढूंढा जा सकता है, मगर सबसे अहम बात है कि काम को डेडलाइन में भीतर ही खत्म करना होगा. इस तरह के काम के प्रॉजेक्ट से आप 20,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग:

फ्रीलांसिंग की बात आते ही लोगों के दिमाग में कंटेंट राइटिंग ही ख्याल आता है। बहुत ज्यादा डिमांड में होने के कारण बहुत सारी फर्म्स इसमें हाथ डाले हुए हैं। अच्छे और फ्रेश कंटेंट के लिए कोई आयसीमा नहीं है. आप जितने लोगों को खींच सकते हैं, उतना ही कमा सकते हैं। व्याकरण पर पकड़ और लेखनी में मजबूती के साथ-साथ शब्दों के लगाव के जरिए आप आसानी से कमाई कर सकते हैं. इस काम से आप 8,000 रुपए से 25,000 रुपए प्रति महीने तक आसानी से कमा सकते हैं।

डेटा एंट्री:

आॅटोमैटिक हो जाने के कारण यह काम काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि, इसमें अब भी कई मौके हैं क्योंकि भारत तकनीकी रूप से ज्यादा सशक्त नहीं है। इसके लिए किसी खास हुनर की जरूरत नहीं। आपको सिर्फ सही जगह पर सही डेटा भरना है। यदि आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट, तेज टाइपिंग स्पीड, समय और इच्छा है, तो आप इस काम को चुनकर 300 रुपए से 1,500 रुपए प्रति घंटा तक कमा सकते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!