warn kids about friends - Sachi Shiksha

किशोरावस्था जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस उम्र में बच्चों में बहुत बदलाव आते हैं। बच्चों को इस उम्र में समझ पाना जितना जटिल काम है उतना कभी नहीं। बच्चों के विकास में उनके परिवार के साथ-साथ मित्रों का भी सहयोग होता है।
किशोरावस्था में तो परिवार से भी ज्यादा उनके दोस्तों का उन पर प्रभाव पड़ता है। इसी से उनका व्यक्तित्व बनता या बिगड़ता है। उस उम्र में वे सिर्फ दोस्तों के सम्पर्क में ही रहना चाहते हैं।

उनके साथ ही हर जगह घूमना और जाना पसंद करते हैं। उनके साथ पार्टियों में जाना पसंद करते हैं। लेकिन जब उनके दोस्त उन्हें गलत चीजें खाने-पीने के लिए उत्सुक कर सकते हैं तो क्या वे अपने दोस्तों को इन गलत चीजों के सेवन से नहीं रोक सकते? उन्हें रोकने की हिम्मत तो उन्हें दिखानी ही होगी। यह उम्र इसलिए कच्ची भी कही जाती है, क्योंकि इस उम्र में नादानियों में बच्चे ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो उन्हें जीवन भर के लिए अपराधी बना देते हैं। इस उम्र की दोस्ती में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होना लाजिमी है, मगर अपने बच्चों को इस हद से आगे न बढ़ने की हिदायत दें।

जो आपको पढ़ने के लिए प्रेरित न करें, वे आपके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते। अगर वे आपके सच्चे दोस्त होते तो आपको पढ़ने से नहीं रोकते। अपने दोस्तों को पहचानना सीखें। इस उम्र में सबसे जरूरी है पढ़ाई और बाकी बाद की चीजें है। सबसे पहले अपना कैरियर बनायें, उसके बाद कुछ और हो। हर घर के कुछ कायदे-कानून होते हैं। बच्चों को भी अपने घर के कायदे-कानून मानने चाहिए। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि यदि वे अपने घर के नियमों को नहीं मानेंगे तो उनके माता-पिता यह बर्दाश्त नहीं करेंगें। किस समय क्या चीज जरूरी है, उन्हें उसे ध्यान में रखना होगा?

पढ़ाई के समय पढ़ाई ही जरूरी है। जरूरी नहीं कि आपके बच्चे सारा दिन पढ़ाई करें, किन्तु दिन में तीन-चार घंटे तो उन्हें पढ़ाई को देने होंगे। पढ़ाई के समय यदि उनके मित्र उन्हें परेशान करते हैं तो वे उनके अच्छे दोस्त नहीं हैं। आप भी ऐसे दोस्तों को अपने बच्चों के साथ मिलने न दें। अगर आपको अपने बच्चों के किसी दोस्त से परेशानी है या उसे आप पसंद नहीं करते तो अपने बच्चे के साथ बैठकर उससे इस विषय में बात करें। यदि वह आपको उसकी कुछ अच्छाई बताता है, तो उसे स्वीकार करें, किंतु उसे यह भी बता दें कि यदि आपने उसके दोस्त में कोई झूठी या गलत बात देखी तो आप उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और आप तुरंत उसे उससे दूर कर देंगे या अपने बच्चे का स्कूल बदलवा देंगे। अगर आपके बच्चों को यह पता है कि आप जो कहते हैं वो करते जरूर हैं तो आपके बच्चे अपनी हद पार नहीं करेंगे।

-शिखा चौधरी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!