Masala Doodh Recipe in Hindi - Sachi Shiksha

Milk Masala मसाला दूध तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री

  • एक लीटर दूध
  • 5 चम्मच चीनी
  • चुटकी भर केसर
  • चुटकी भर जायफल पाउडर
  • 1/4 चम्मच छोटी इलाचयी पाउडर
  • 15 पीस छिलका उतरे हुए बादाम
  • 15 पीस छिलका उतरे हुए पिस्ता

Milk Masala मसाला दूध कैसे तैयार करें – विधि

Milk Masala  एक पैन में दूध को एक उबाल आने तक मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक गर्म करें। लगातार हिलाते रहें, जब तक कि दूध कम होकर हल्का गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें चीनी मिलाकर उसके घुलने तक हिलाते रहें। इसमें केसर, जायफल, इलायची पाउडर मिलाकर 2-3 मिनट और मध्यम आंच पर पकाएं। इसमें बादाम और पिस्ता मिलाकर और गर्मागर्म या फिर ठंडा सर्व करें।

Also Read: बिना तेल के आम का अचार

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!