घर में करें ऊर्जा का बचाव – save energy at home महंगाई ने इस कदर अपने पांव चारों ओर पसार लिए हैं कि इन्सान परेशान हो गया है, यह सोचकर कि कहां या किस स्थान से कुछ पैसा बचा सकें, ताकि खर्चे को काबू में लाया जा सके। आज के समय में बिजली की दरों में आई बढ़ोत्तरी ने भी आम जन को परेशान कर दिया है। ऊर्जा का हर स्रोत महंगा होता जा रहा है, जैसे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, मिट्टी का तेल सभी दिन प्रतिदिन महंगे होते जा रहे हैं। महंगाई के साथ-साथ ऊर्जा-स्रोतों में कमी भी होती जा रही है।
अगर हम सब मिलकर ऊर्जा बचत करने का प्रयास करें तो हम 10 से 15 प्रतिशत ऊर्जा की बचत कर सकते हैं जिसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी उठा सकती है। बिजली उपकरणों के सही इस्तेमाल से और गैस के सही प्रयोग से हम गृहणियां बिजली और ईंधन की बचत कर सकती हैं।
Table of Contents
पंखा, टीवी, कम्प्यूटर, कूलर, एसी का प्रयोग करते समय
- जिस कमरे में कोई भी न बैठा हो, उस कमरे की बिजली व पंखा खुला न रहे।
- पंखों के पुराने रेगुलेटर बदल कर इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं। नये रेगुलेटर कम स्पीड पर भी बेहतर काम करते हैं।
- टीवी जब न देखना हो तो प्लग से स्विच भी आॅफ कर दें या निकाल कर बंद करें।
- इसी प्रकार कम्प्यूटर की भी जब आवश्यकता न हो तो मेन प्लग से इनके स्विच बंद करें। एसी, कूलर को भी इसी प्रकार जब आवश्यकता हो, तभी चलाएं।
- हो सके तो परिवार के सभी सदस्य एक-साथ एक कमरे में बैठ कर टीवी, एसी, कूलर का प्रयोग करें ताकि बिजली का खर्च कम से कम हो।
प्रेस प्रयोग करते समय
- जितने कपड़ों को इस्त्री करना हो उन्हें इकट्ठा कर सीधा कर लें।
- प्रेस प्रतिदिन न लगाकर एक-दो दिन का गैप देकर लगाएं।
फ्रिज का प्रयोग करते समय
- फ्रिज में सभी वस्तुएं ढक कर रखें।
- फ्रिज से प्रयोग आने वाले सामान को एक ही बार निकाल लें।
- जब फ्रिज में बचा सामान रखना हो तो उसे सामान्य ताप में आने के बाद ही रखें।
- फ्रिज का दरवाजा अच्छी तरह से बंद रखें ताकि उसकी ठंडक बाहर न निकले।
- सर्दी में फ्रिज का तापमान कम कर दें।
- फ्रिज को कम से कम खोलें।
रोशनी के साधन का प्रयोग करते समय
- दिन में ट्यूब या बल्ब का प्रयोग न करें। सूर्य की रोशनी का प्रयोग अधिक करें।
- कमरों, रसोई, वाशरूम की खिड़कियां दिन में खोलकर रखें ताकि उचित प्रकाश मिल सके और ताजी हवा आ सके।
- बल्ब के स्थान पर ट्यूबलाइट का प्रयोग करें। जहां कम रोशनी में काम चल सके, वहां सीएफएल या कम वॉल्ट की ट्यूब लगाएं।
- ट्यूबलाइट की पुरानी चोकों को बदलकर इलेक्ट्रोनिक चोक लगाएं।
ईंधन की बचत
- जब भी गैस पर खाना बनाने जाएं, पहले सारा सामान इकट्ठा कर लें, फिर चूल्हा जलाएं।
- चूल्हे पर सूखे बर्तन रखें।
- दाल, चावल, राजमाह, चने भिगो कर ही कुकर में पकाएं।
- गैस के बर्नर को साफ रखें।
- सब्जी व दाल की मात्रा के अनुसार बर्तन प्रयोग में लाएं।
- सब्जी पकाते समय ढक कर सब्जी बनाएं और अधिक देर तक न पकाएं।
अन्य सुझाव
- हमेशा आईएसआई/ वीआईएस मार्क वाले उपकरण खरीदें।
- शाम के समय अधिक खपत करने वाले उपकरणों का प्रयोग अधिक न करें।
- बिजली के सभी उपकरणों की सफाई करते रहें और सही वाइंडिंग कराएं।
- सेंसर फिट वाले बिजली उपकरणों का प्रयोग करें ताकि अधिकतम स्तर पर पहुंच कर स्वत: बंद हो जाएं।
- किसी भी बिजली उपकरण को प्रयोग में लाते समय स्विच की दूरी कम से कम रखें।
- सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
-सुनीता गाबा