Service is our religion

रक्तदाताओं के हौंसले का साक्षी बना शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने रक्तदान के लिए हमेशा ही पहलकदमी दिखाई है। जून में तपती सांसों के बीच कोरोना महामारी ने लोगों मेें जीवन को लेकर इतना भय पैदा कर दिया कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं। ऐसे हालातों में रक्तदानियों को नया जीवन देने वाले ब्लॅड बैंकों की स्थिति भी नाजुक दौर से गुजरने लगी। इस विकट घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आगे आए। नि:स्वार्थ सेवा का ऐसा ही एक नूमना देखने को मिला शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा में। विशेष आग्रह पर पंजाब के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने यहां 17 जून 2020 को 15वां रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 217 यूनिट रक्तदान किया गया।

Service is our religionखास बात यह रही कि रक्तदानियों का उत्साह सातवें आसमां पर था। सुबह से ही क्या महिला और क्या पुरुष रक्तदान करने के लिए उमड़ने लगे थे, लेकिन सिविल अस्पताल बठिंडा से पहुंची ब्लॅड बैंक की टीम ने 217 यूनिट रक्त लेते के बाद हाथ खड़े कर दिए। पंजाब प्रदेश के 45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां और रक्तदान समिति के सेवादार लखवीर सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के 134 कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां-जहां जिला प्रशासन और रैडक्रास अधिकारी रक्तदान सहित अन्य भलाई कार्यों के लिए कहेंगे, वह हमेशा तैयार हैं।

शिविर के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाईडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान सेवादार जोरा सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर सेवक सिंह इन्सां गोनियाना, शिन्द्रपाल इन्सां, बलजिन्दर सिंह बांडी इन्सां, प्यारा सिंह इन्सां, एडवोकेट सतपाल सिंह सैनी, 15 मैंबर दर्शन इन्सां, कश्मीर सिंह इन्सां, शिन्दर सिंह इन्सां आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

दो बेटियों संग पिता ने, तो सास-बहू ने भी किया खूनदान

Service is our religionशिविर में रक्तदानियों का उत्साह काबिले तारीफ था। कई लोग तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ रक्तदान करने पहुंचे हुए थे। सेवादार अवतार इन्सां के अलावा उनकी बेटियां रुपिन्दर इन्सां और मनिन्दर इन्सां ने भी रक्तदान किया। गांव भाईरूपा से दर्शन इन्सां ने अपने पुत्र हरजिन्दर इन्सां और भतीजे जगसीर इन्सां और सतपाल इन्सां के साथ रक्तदान किया। इसके अलावा रक्तदानियों में कई सास-पुत्रवधू भी रक्तदान करने के लिए पहुंची हुई थी।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आम दिनों में भी रक्तदान करते रहते हैं, लेकिन अब जब कोरोना महामारी के कारण ब्लॅड बैंकों में रक्त की कमी थी तब भी सेवादारों ने शिविर लगाकर मदद की है। हम डेरा सच्चा सौदा का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। भविष्य में भी यदि रक्त की आवश्यकता होगी तो डेरा सच्चा सौदा का सहयोग लेते रहेंगे।
– करिश्मा, इंचार्ज, ब्लॅड बैंक सिविल अस्पताल बठिंडा।

पटियाला की संगत ने किया 40 यूनिट रक्तदान

Service is our religionपटियाला की साध-संगत ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए राजिन्द्रा अस्पताल में रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमें 40 यूनिट खूनदान किया गया। कैंप में पहुंचे हलका सनौर के कांग्रेसी नेता चेयरमैन ओबीसी डिपार्टमैंट हरदीप सिंह जोशन ने स्वयं रक्तदान कर कैंप की शुरूआत की। इस दौरान जोशन ने डेरा सच्चा सौदा के सेवा कार्याें की भरपूर प्रशंसा करते हुए इसे लोगों के लिए एक मार्गदर्शक की संज्ञा दी। बता दें कि कैंप में ब्लाक सनौर, देवीगढ़ और भुनरहेड़ी के सेवादारों ने रक्तदान किया।

दारेवाला ब्लॉक के सेवादारों ने किया 124 यूनिट रक्तदान

हर मुश्किल घड़ी में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहने वाले ब्लॉक दारेवाला के गांव गोरीवाला में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व स्थानीय साध-संगत द्वारा रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 124 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल रतिवाल ने कहा कि विकट परिस्थितियों में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाभावना की ग्राम पंचायत सराहना करती है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर आपदा के संकट मंडराए तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की मदद की है।

Service is our religionवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप में भी सेवादारों ने उपमंडल गोरीवाला क्षेत्र की अनाज मंडियों में प्रवासी मजदूरों को मास्क बांटने सहित अनेक कार्य किए है। जोकि काबिले तारीफ है। वहीं रक्त एकत्रित करने पहुंची पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम की इंचार्ज डॉ. प्रदीप अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के दौर में रक्त की बहुत आवश्यकता है और इस समय शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। इसके लिए सेवादार बधाई के पात्र है।

शेरपुर के सेवादारों ने किया 50 यूनिट रक्तदान

सिविल अस्पताल संगरूर के आह्वान पर ब्लॉक शेरपुर (संगरूर) की साध-संगत ने 50 यूनिट रक्तदान किया। 45 मैंबर बलदेव कृष्ण ने बताया कि ब्लॅड बैंक संगरूर में रक्त की कमी के चलते बैंक इंचार्ज ने डेरा सच्चा सौदा को पत्र भेजकर रक्त उपलब्ध करवाने की अपील की थी। शेरपुर के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। अधिकारी सुखविन्द्र बबला ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका जज्बा बेमिसाल है, डेरा अनुयायी हमेशा सरकार की हिदायतों की पालना व अनुशासन में रहकर रक्तदान करते हैं।

हनुमानगढ़ व सरसा के सेवादारों ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Service is our religionभयंकर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की महिला विंग की ओर से हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नंबर 20 स्थित पार्क में परिंडे लगाए गए। महिला विंग सदस्या नैना इन्सां ने बताया कि बड़े वृक्षों पर पानी के परिंडे लगाए गए ताकि कोई भी पक्षी भूखा-प्यासा न रहे।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लोग मानव सेवा के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य भी बनता है कि पशु-पक्षियों की भी सेवा करें। इस दौरान वार्ड पार्षद पूजा सैन ने उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं सरसा में भी शाह मस्ताना जी धाम में ब्लॉक कल्याण नगर के सेवादारों द्वारा 75 सकोरे लगाए गए। इस कार्य की शुरूआत करते हुए शहर थाना के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी मुहिम के तहत पेड़ों पर सकोरे बांधने के अभियान की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

Service is our religion

जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

Service is our religionब्लॉक चुघ्घे कलां (पंजाब) की साध-संगत की ओर से गांव भिसियाना में एक गरीब परिवार को कुछ घंटों में ही नया मकान बना कर दिया गया। विजय कुमार अपनी बीमार पत्नी और लड़की के साथ किराये के मकान में रह रहा था। परिवार के पास मकान बनाने के लिए जगह तो थी परंतु पैसे नहीं थे। विजय कुमार गांव के ही स्कूल में ठेके पर माली की नौकरी करता है। विजय कुमार की ओर से जब मकान बनाने के लिए ब्लॉक के डेरा श्रद्धालुओं से बात की गई तो उन्होंने विजय कुमार की दयनीय हालत को देखते हुए मकान बनाने का फैसला कर लिया। मकान बनाने के लिए ब्लॉक की पंद्रह मैंबर समिति के नेतृत्व में 100 के करीब शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्लफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की सहायता से आशियाना मुहिम के तहत कुछ घंटों में ही नया घर बना कर दिया गया।

इस सेवा कार्य में पंजाब के 45 मैंबर बहन बिमला रानी बहमण दीवाना, गांव के सरपंच बसंत सिंह, ब्लाक के पंद्रह मैंबर जसपाल सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, निर्मल सिंह इन्सां, अवतार इन्सां विर्क, अजयपाल इन्सां, जगप्रीत इन्सां बल्लूआना, सुजान बहन सीमा रानी नरूआना, सुखवीर कौर, रसप्रीत कौर, हरपाल कौर के अलावा बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Service is our religion
यदि डेरा श्रद्धालु मेरा मकान न बना कर देते तो किराये के मकान में रहते हुए सारी जिंदगी अपना पक्का मकान नहीं बना पाता। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में ही मुझे नया मकान नसीब हो जाएगा। मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिनसे मैं पूज्य गुरु जी व साध-संगत का धन्यवाद कर सकूं।
-विजय कुमार

आग बुझाने में मददगार बने डेरा सेवादार

Service is our religionहिसार के आॅटो मार्केट में गत 11 जून को भयंकर आग लग गई। अग्निशमन की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान अग्निशमन फायर आॅफिसर तारा चंद ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को इस संबंध में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद सेवादार मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर सीढ़ी के माध्यम से आग बुझाने के लिए जुट गए। इस कार्य में सहयोग के लिए उपस्थित लोगों व दुकान मालिकों ने सेवादारों तहदिल से प्रशंसा की।

सच्ची शिक्षा  हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!