यही जिंदगी है, यही बंदगी है बता रही हैं दीवारें ये… MSG Dera Sacha Sauda
रक्तदान, स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण के प्रति एमएसजी मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा की दीवारें करा रही जिम्मेदारी का अहसास
जिनके कण-कण में सच्चाई है, पवित्रता है, एकाग्रता है, जुनून है, हौंसला है, समाज के प्रति सकारात्मक नजरिया है। ऐसी खूबियों से परिपूर्ण डेरा सच्चा सौदा के पवित्र शाही दरबार व नामचर्चा घर की दीवारें भी अब मानवता भलाई का संदेश देते हुए प्रतीत होंगी। इन दीवारों पर जहां कला का अद्भुत नमूना देखने को मिल रहा है, वहीं दीवारों पर उभरती कला-कृतियां आगंतुकों को समाज भलाई के लिए प्रेरित करती हुई दिखाई देती हैं।
दरअसल, डेरा सच्चा सौदा अपने मानवता भलाई कार्यों के लिए भारत ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। मानवता भलाई के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकार्डज का शतक जमाने के करीब पहुंच चुके डेरा सच्चा सौदा ने अब आमजन को भी इस कार्य में भागीदार बनाने के लिए नई पहलकदमी की है, जिसके तहत देशभर में स्थापित शाही दरबार व नामचर्चा घरों की दीवारों पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग व साध-संगत के सहयोग से चलाए जा रहे समाज भलाई के कार्याें को दर्शाया जा रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों व विदेशों में स्थापित इन श्रद्धा (मानवता भलाई) केंद्रों की दीवारों पर सजी हुई ये कलाकृतियां अनोखी बानगी पेश कर रही हैं।
Table of Contents
मुंह बोलती ये दीवारें MSG Dera Sacha Sauda
डेरा सच्चा सौदा का हर अनुयायी इन्सानियत की भावना से ओत-प्रोत है। अब यहां की दीवारें रक्तदान, स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सेवादारों की इस जिम्मेदारी का अहसास करा रही हैं।
एक दीवार पर बनाई गई शांति और मोक्ष का संदेश देती कलाकृति हमें एकाग्रचित होकर राम-नाम जपने का संदेश देती है। ध्यान की मुद्रा में बैठे एक जिज्ञासु को इसमें दर्शाया गया है। स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक करती दूसरी कलाकृति बहुत खास है। इसमें डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर विंग के सेवादारों को हाथों में झाड़ू उठाए हुए दिखाया गया है। सफाई अभियानों में विश्वभर में अग्रणी डेरा सच्चा सौदा का स्वच्छता अभियान का स्लोगन ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ को संपूर्ण करने के लिए देश-दुनिया में लाखों डेरा अनुयायियों ने अब तक शहरों और महानगरों में 35 सफाई महा-अभियानों के द्वारा देश को स्वच्छता की सौगात दी है।
खूनदान-महादान शीर्षक से एक कलाकृति बनाई गई है। इसमें भी एक रक्तदानी शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर विंग की पोशाक में रक्तदान करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक पावन आह्वान पर एमएसजी मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा में लाखों अनुयायी रक्तदान करने के लिए कतारों में खडेÞ हो जाते हैं।
यह भी सर्वविदित है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा रक्तदान कैंपेन चलाने के बाद आमजन में भी बड़े स्तर पर जागरूकता आई है। वहीं एक कलाकृति नशा मुक्त समाज डेप्थ कैंपेन से जुड़ी हुई भी है। नशे के टीके, धूम्रपान, नशे की गोलियां व अन्य नशीली चीजों से तौबा करने के लिए इस पेंटिंग के द्वारा संदेश दिया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों से आज करोड़ों लोग नशे का त्याग करके स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। यही इस अभियान की सार्थकता है।
पर्यावरण संरक्षण को प्रतिबिंबित करती पेंटिंग भी इन दीवारों की शान बनी हुई है, जिसमें हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इंद्रधनुष आकार की तस्वीर उकेरी गई है। बरसात के मौसम में बनने वाला इंद्रधनुष बहुत ही रोमांचकारी होता है। आसमान में रंग-बिरंगी लाइनों से बनने वाले इस प्राकृतिक नजारे की आभा देखते ही बनती है।
थ्री-डी तकनीक का हुआ इस्तेमाल
मानवता भलाई केंद्र की दीवारों पर बनाई गई सभी कलाकृतियां थ्री-डी तकनीक पर आधारित हैं। कलाकारों द्वारा मुंह बोलती कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो हर किसी को प्रभावित कर रही हैं। मानवता भलाई केंद्र का यह प्रयास आमजन को बेहद पसंद आ रहा है। मुख्य मार्गों के आस-पास स्थापित इन मानवता भलाई केंद्रों की दीवारें बरबस ही आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा आमजन तक भलाई संदेश पहुंचाने का यह प्रयास वाकई लाजवाब है।