विल्सन कॉलेज के इंटरकॉलेज उत्सव “एथर” का आगाज
“अर्थिकी” मुंबई के पुराने व सम्मानित कॉलेजों में शुमार विल्सन कॉलेज का छात्र अर्थशास्त्र मंच है, जो अपने मंच के सदस्यों को विभिन्न चर्चाओं, प्रतियोगिताओं, आदि कार्यक्रमों में प्रेरित कर शामिल करने के के लिए समर्पित है कुल मिलाकर लक्ष्य अर्थशास्त्र विषय के छात्रों को उत्साहित कर आगे लाना है यह बात मंच प्रतिनिधि इशिका ने सच्ची शिक्षा संवाददाता को कही।
आगे इशिका ने बताया कि हमारे इसी मंच द्वारा प्रतिवर्ष “एथर” (Wilson Aether) नामक इंटरकॉलेज उत्सव का आयोजन किया जाता है, यहां एथर का होमेरिक ग्रीक अभिप्राय स्पष्ट आकाश या शुद्ध हवा से है जो हमारे उत्सव की थीम का प्रतीक है।
एथर, ग्रीक पौराणिक कथाओं में, उज्ज्वल ऊपरी आकाश की पहचान के रूप में जाना जाता था- उज्ज्वल प्रकाश और आकाश के नीले ईथर का प्रतीक। यह उत्सव 28, 29 और 30 नवंबर 2022 के दौरान आयोजित किया जा रहा है और इन 3 दिनों के दौरान यह फेस्ट (उत्सव) आर्केड, स्टॉक इट अप, शिपव्रेक, वर्ड्स वर्थ
और कई अन्य जैसे मज़ेदार और विचार-मंथन जैसे सेशन तथा इवेंट्स के साथ आयोजित किया। बता दें, इस उत्सव में राष्ट्रिय समाचार पत्र मीडिया पार्टनर है यह एक इंटर-कॉलेजिएट फेस्ट है और पूरे मुंबई से विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागीयों का इस फेस्ट में खुले दिल से स्वागत है। अब देरी किस बात कि आओ सभी मिलकर इस न भूलने वाले फेस्ट का हिस्सा बने। टीम एथर की तरफ से आप सभी आमंत्रित हैं।