लाला लाजपत राय कॉलेज में ‘हुनर 2024’ का शानदार आयोजन
मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में 29 और 30 जनवरी को वार्षिक ‘हुनर’ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम “सिविक कैनवस: पेंटिंग द पोर्ट्रेट ऑफ सोशल चेंज” था, जो सामाजिक बदलाव में युवाओं की भूमिका और सामूहिक प्रयासों के महत्व को दर्शाता है।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच्ची शिक्षा संवाददाता को बताया कि 2012 से आयोजित हो रहा यह महोत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रचनात्मकता को निखारने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। इस वर्ष डिबेट, भाषण प्रतियोगिता, मेहंदी, पोस्टर और स्लोगन मेकिंग, टग ऑफ वॉर, बीजीएमआई, एस्केप द आईज़, सोलो व ग्रुप डांस, रील मेकिंग और सिंगिंग जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों में उत्साह भर दिया।
इस आयोजन की खास बात ईच वन टीच वन फाउंडेशन के बच्चों की भागीदारी रही। उन्होंने पूरे जोश और उमंग के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिससे इस फेस्टिवल का उद्देश्य—समावेशिता और सामाजिक सशक्तिकरण—और भी मजबूत हुआ।
मुख्य अतिथि फ्रेयाज़ श्रॉफ, कुर्निव फाउंडेशन की संस्थापक, ने सामुदायिक परिवर्तन और सामाजिक उत्थान पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ. मिनम सक्सेना और प्रो. विशाखा वालिया द्वारा किया गया, जबकि इसे प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर भसीन, डीन डॉ. नीलम अरोड़ा, और सहायक डीन डॉ. अरुण पुजारी के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।
‘हुनर 2024’ केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि कला, उत्साह और सामाजिक जागरूकता का संगम था, जिसने युवाओं को एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरित किया।