अपने घर के लिए चुनें सही फर्नीचर
ट्रेंडी सोफा सेट लेना हो स्टाइलिश टेबल-कुर्सियां, कंफर्टेबल बेड हो या फिर शानदार अलमारी, बात जब फर्नीचर खरीदने की आती है, तो कई जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, मसलन, स्टाइल, रंग, मटेरियल, डिजाइन और साइज।
Also Read :-
- फर्नीचर खरीदने से पहले रखें ध्यान
- फर्नीचर की देखभाल कैसे करें
- सफाई के बिना घर की खूबसूरती बेकार
- होम-एप्स – से सजाएं अपना आशियाना
- परदे भी हैं आपके घर की शान
- ताकि घर को मिले नया लुक
Table of Contents
इस बार आप भी फर्नीचर खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान दें और यकीन मानिए आपके मेहमान तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
बेड सिलेक्शन टिप्स:
बेड लेते वक्त अपने बेडरूम की साइज का ध्यान रखें, क्योंकि बेड रखने के बाद भी इतनी जगह बचनी चाहिए कि अलमारी आदि रखने के लिए पर्याप्त जगह हो। बेड लेना चाहते हैं, तो केवल बेड लेने की बजाय आप सोफा कम बेड ले सकते हैं, जो कम जगह में भी आपके उतने ही काम आएगा, जितना बड़ी जगह में। बेड ऐसा लें, जिसके निचले हिस्से को आप स्टोरेज की तरह भी इस्तेमाल कर सकें। इसमें आप अपने जरूरी सामान रख सकते हैं। सबसे जरूरी बात जो ध्यान में रखनी है वो यह कि आपका बेड कंफर्टेबल हो, ताकि आपको सुकून की नींद आए। आपका बेड स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बीनेशन होना चाहिए। आप किस तरह का गद्दा इस्तेमाल करते हैं, वह भी ध्यान में रखें। स्प्रिंग या फोम के मैट्रेसेस के लिए बेड अलग-अलग होने चाहिएं।
सोफा सिलेक्शन टिप्स:
सोफा खरीदने के वक्त लंबाई-चौड़ाई के साथ-साथ गहराई का भी ध्यान रखें, क्योंकि लंबे लोगों के लिए सोफे में अच्छी गहराई होनी चाहिए। जबकि छोटे कद के लोगों के लिए ज्यादा गहराई सही नहीं। सोफे की ऊंचाई का भी ध्यान रखें। सोफे पर बैठते वक्त पैरों को जमीन पर अच्छा सपोर्ट मिलना चाहिए। सोफे का कवर फिक्स है या रिमूवेबल यह भी देखें, क्योंकि रिमूवेबल कवर को साफ करना बेहद आसान हो जाता है। सोफे के आर्म बहुत मोटे नहीं होने चाहिए, वरना वो कंफर्टेबल नहीं होते। स्टाइल के साथ-साथ कलर का भी खास ख्याल रखें। कुशन और पिलो किस मटेरियल के मिल रहे हैं, उनका भी ध्यान रखें।
चेयर सिलेक्शन टिप्स:
आजकल मार्केट में वुडेन से लेकर फाइबर, प्लास्टिक और मेटल की कई वेरायटीज की कुर्सियां मिलती हैं। मेटल की कुर्सियों में कुछ समय बाद जंग लग जाता है, जिससे वो अच्छी नहीं दिखती, इसलिए इन्हें अवॉइड करें। फाइबर की कुर्सियां मजबूत व लाइट वेट होती हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों की पसंद यही होती है। यदि घर में बच्चे हैं, तो वुडेन सबसे सेफ आइडिया है। फाइबर की हल्की कुर्सियों से बच्चे गिर भी सकते हैं, इसलिए वुडेन ही बेस्ट है।
टेबल सिलेक्शन टिप्स:
डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल आदि खरीदते वक्त अपनी जरूरतों को ध्यान में रखें। डाइनिंग टेबल खरीदते व़क्त घर में सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखकर ही टेबल खरीदें। टेबल ऐसे हों, जिन्हें आसानी से साफ किया जा सके। इनके मेंटेनेंस में कोई दिक्कत न आए, इसका ध्यान रखें। टेबल का टॉप वुडेन, ग्लास, फाइबर किस मटेरियल का है, वो भी ध्यान रखें।
आॅनलाइन सिलेक्शन:
आजकल आॅनलाइन ऐसी कई बेवसाइट्स हैं, जिन पर जाकर आप अपना मनपसंद फर्नीचर बस एक क्लिक पर खरीद सकते हैं। वेबसाइट्स पर आपको काफी अच्छी वैरायटी मिल जाती हैं, जिससे आपके लिए सिलेक्शन और आसान हो जाता है। वेबसाइट्स पर एक्सक्लूजिव डिजाइनर सेट्स भी आपको बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। होम डिलीवरी बहुत अच्छी होती है, इसलिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। फेस्टिवल्स के दौरान काफी अच्छा डिस्काउंट व सेल आदि रहती है, जिससे आपको अच्छा आॅफर मिल सकता है। इसके अलावा आप कुछ ऐप्स डाउलोड करके भी फर्नीचर खरीद सकते हैं।