मानसून में भी पाएं खिला-खिला चेहरा

महिलाएं अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए तरह-तरह के जतन करती है। बाजार में उपलब्ध कॉस्मेटिक्स आइट्स के साथ-साथ घरेलू उपयोगों के द्वारा खूबसूरती को कायम रखा जा सकता है। हर मौसम में महिलाओं को मौसम के अनुसार की मेकअप करने की सलाह दी जाती है और यह जरूरी भी है। बरसात के मौसम में भी चेहरे व त्वचा का खास ख्याल रखना होता है, ताकि हर मौसम में चेहरे की गुलाबी रंगत कम न हो। ऐसे मौसम में प्राय हल्का मेकअप करना चाहिए।

इसके अलावा आइये जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से बरसात के मौसम में भी खिली-खिली रंगत आप पा सकती हैं:

दूर करें दाग-धब्बे:

इस मौसम में हम चेहरे की अच्छी केयर नहीं कर पाते, इससे चेहरे पर डार्कनेस होने लगता है, तो ऐसे में चेहरे पर सेब और पपीते का गूदा लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही, साथ में चमक भी आएगी।

खिल उठेगा इससे चेहरा:

अगर आप किसी से मिलने जा रही हैं और टाईम कम है, तो हल्दी, बेसन और नींबू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्के हाथों से साफ करें, इससे चेहरे पर एकदम अलग निखार आएगा।

मुल्तानी मिट्टी का कमाल:

खूबसूरती बढ़ाने में मुल्तानी मिटटी हमेशा से ही मददगार रही है। खासकर आॅयली स्किन के लिए इससे निखार लाने के लिए मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर गुलाबी चमक आती है।

पानी से चमकेगा चेहरा:

कहते हैं कि पानी पीने से चेहरे पर चमक आती है क्योंकि पानी बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इसलिए जितना ज्यादा हो सकें पानी पिएं।

आलू खूबसूरती बढ़ाने में सहायक:

आलू चेहरे को साफ करने का काम करता है। इसमें विटामिन बी-कॉमप्लेक्स, पोटाशियम, मैग्निशियम, जिंक और फॉस्फोरस होता है जो स्किन के कलर को हल्का करने में मदद करता है। नियासिनामाइड नामक विटामिन बी-कॉमप्लेक्स होता है जो स्किन में नई तरह की ताजगी लाने में मदद करता है। आलू को स्लाइस कर लें और उनसे धीरे-धीरे 10 मिनट तक फेस को सर्कुलर मोशन में रब करें। अगर आपको लग रहा है कि स्लाइस सूख गया है तो दूसरा स्लाइस ले लें ।

नींबू से गोरापन पाएं:

नींबू में विटामिन सी एन्टी-आॅक्सिडेंट होता है जो स्किन के मेलानीन नामक तत्व को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसमें जो साइट्रिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करके, डेड स्किन को निकालकर चेहरे में एक अलग ही ग्लो और गोरापन लाने में मदद करता है। एक बाउल में एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर और उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसको चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 10 मिनट तक उंगली के पोरों से हल्के से रब करें। बाद सादे पानी से धो लें।

पपीता ग्लोइंग में हेल्पफुल:

पपीता में पैपेन नाम का एंजाइम रहता है जो एक्सफोलिएट एजेंट होता है। उसका यही गुण स्किन सेल्स को रिजेनरेट करने में मदद करता है। पका हुआ पपीता का रस निकालकर चेहरे पर जहां पिग्मेन्टेशन हुआ है, वहां पर लगाए और सूख जाने के बाद सादे पानी से धो लें। एक महीने तक इसका इस्तेमाल करने पर आपको खुद ही फर्क नजर आएगा।

फिजी हेयर:

मानसून का बालों पर थोड़ा बुरा असर पड़ता है। इसलिये बहुत ज्यादा हैवी प्रोडक्ट यूज करने से बालों का नेचुरल ग्लो जा सकता है। फिजी हेयर से बचने के लिये जब आप हेयरवॉश करने जायें, उससे एक घंटे पहले हॉट आॅयल से हेयर मसाज करें। मानसून में बालों को चमकदार बनाये रखने के लिये ये प्रक्रिया हर हफ़्ते करें।

आॅयली स्किन:

महिलाओं में ये समस्या काफी आम है। उमस के कारण ज्यादातर महिलाओं की स्किन काफी आॅयली हो जाती है। आॅयली स्किन से छुटकारा पाने के लिये जेल बेसड फेसवॉश और मैट मॉइस्चराइजर का यूज करें। इसके अलावा खूब सारा पानी पीकर खुद को हाइड्रेड रखें। इससे शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलेंगे और स्किन भी ठीक रहेगी।

रुखी और बेजान त्वचा:

बरसात के मौसम में भी त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत है। बेसन, शहद और दूध से बना होममेड पैक लगायें। इस दौरान दिन में ली गई एक कप ग्रीन टी भी आपकी स्किन के लिये काफी फायदेमंद है।

पैरों की देखरेख:

मानसून के मौसम में पैर बेहद रुखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के पैरों से अजीब-सी गंध आती है। पैरों की खोई रौनक वापस लाने के लिये हफ्ते में एक बार घर पर ही पेडिक्योर करें। इसके साथ ही नमक, कॉर्न मील और कॉफी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्क्रब बनाएं, फिर इसमें कुछ बूंद बादाम का तेल मिला लें। इससे पैरों पर स्क्रब करें और धो लें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!