घर के कोनों में फैले ब्लैक फंगस से पाएं छुटकारा
यदि बारिश के मौसम में जरा सी लापरवाही बरती जाए तो ब्लैक फंगस आपके घर में घुस सकता है। बारिश के मौसम में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें बारिश के दौरान जरूरी अपनाना चाहिए। ताकि आप और आपके परिवार के सदस्य ब्लैक फंगस से काफी हद तक बचे रह सके।
Table of Contents
बारिश की वजह से मौसम में काफी नमी आ जाती है जो ब्लैक फंगस के पनपने के लिए एक अनुकूल मौसम है।
- यदि आपके घर में बारिश के दौरान सीलन आ जाती है तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यदि आपके घर की दीवारें ज्यादा देर तक गीली रहती हैं तो उनके अंदर व्हाइट फंगस के साथ ब्लैक फंगस भी पनप सकता है। इसलिए कुछ ऐसा इंतजाम करें जिससे दीवारें गीली न रहें।
- गीले कपड़े जैसे कि तौलिया, मास्क, रूमाल या पोछे आदि को एक निश्चित जगह पर ही रखें। इन्हें बेड, किसी सामान के ऊपर या किसी भी तार पर लटकाने की भूल न करें।
- नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह से पोछें। यदि आपको सरसों के तेल से परहेज नहीं है तो नहाने के बाद शरीर को पोछें और फिर थोड़ा सा सरसों का तेल लेकर शरीर की मालिश करें।
- यदि आपके घर में कोरोना से रिकवर हुआ मरीज, डायबिटीज, हार्ट या हाइपरटेंशन का कोई मरीज है तो उनकी डाइट और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखें। इन्हें गीली दीवारों, बिस्तर या गीले कपड़ों जैसी चीजों से एकदम दूर रखें।
- मास्क को 2 बार पहनने के बाद जरूर धोएं। अगर आपका मास्क कई दिनों से रखा हुआ है तो बारिश की नमी की वजह से उसमें फंगस आ सकता है। इसलिए मास्क को धोकर अच्छी तरह सुखाएं और फिर अलमारी में संभालें।
दीवारों से फंगस को चुटकियों में हटाएं:
नींबू करेगा मदद:
दीवार से फंगस को हटाने में नींबू मददगार हो सकता है। इसके लिए चार-पांच नींबू का रस निकाल कर इसको किसी ब्रश की मदद से फंगस वाली जगह पर लगाएं। यदि चाहें तो किसी छोटी स्प्रे बॉटल में भरकर स्प्रे भी कर सकते हैं। इसके बाद किसी कपड़े से साफ कर दें। इससे फंगस के साथ सीलन की बदबू से भी राहत मिलती है।
सिरका करें इस्तेमाल:
दीवारों की फंगस हटाने के लिए आप सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप आधा गिलास सिरका लें और उसमें बराबर की मात्रा में पानी मिला लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें और दीवार पर फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें। इसको आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें फिर सूखे कपड़े से साफ कर दें।
बेकिंग सोडा की लें मदद:
दीवारों पर जमी फंगस को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं, इसके लिए आप दो ग्लास पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसको स्प्रे बॉटल में डालकर फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें। फिर आधे घंटे बाद किसी कपड़े या ब्रश से साफ कर दें।
डिटर्जेंट स्प्रे करें:
एक गिलास पानी में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। इसमें दो चम्मच डिटॉल या सेवलॉन की भी मिला लें। इस पानी से फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें और एक घंटे बाद कपड़े से साफ कर दें।
टी-ट्री आॅयल से करें साफ:
टी-ट्री आॅयल का इस्तेमाल भी दीवारों पर लगी फंगस को हटाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए एक ग्लास पानी में तीन-चार चम्मच टी-ट्री आॅयल मिला लें। इसको स्प्रे बॉटल में भरकर फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें। इसके एक घंटे बाद किसी कपड़े से साफ कर दें।