रिकॉर्ड वाले इन्सां
Also Read :-
- रेनू इन्सां ने बनाए एशिया व इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स
- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स | पेरियॉडिक टेबल | 7 वर्षीय | पर्लमीत इन्सां
- 5 मिनट में रोपित किए 53 पौधे | नेहा इन्सां ने एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड
Table of Contents
नरसिंह इन्सां ने 14 सालों में 55 बार किया रक्तदान

इसके पश्चात अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों के परिजनों को रक्त के लिए परेशान देखा तो संकल्प किया कि मैं किसी का जीवन बचाने का कोई मौका नहीं छोड़ूंगा। वे हर तीन माह बाद पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान करते आ रहे हैं और 2007 से 2021 तक लगातार 55 बार रक्तदान करने पर 3 मई 2022 को उनका नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। सरसा के चत्तरगढ़पट्टी निवासी नर सिंह इन्सां अनुभव सांझा करते हुए बताते हैं कि मेरा ब्लड ग्रुप ए पॉजीटिव है। कई बार ऐसे मौके भी आए जब मरीज बिल्कुल मृत्यु शैया पर थे। परिजनों की आँखें आँसूओं से भीगी हुई थी और रक्त नहीं मिल रहा था। तब वे तुरंत पहुंचकर रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाने में सहायक बने। वे कहते हैं कि करने वाला तो भगवान है, लेकिन किसी की जिंदगी बचाने से जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में ब्यां कर पाना मुश्किल है।
पवनदीप कौर इन्सां ने 103 पत्तों पर लिखे सलोगन

राजेश इन्सां ने 4 मिनट 13 सेकिंड में लगाए 58 पौधे

समाज के प्रति जज्बा गर अनूठा हो तो इन्सान कई बार ऐसे कार्य भी कर जाता है जो अपने आप में बेमिसाल होते हैं और लोगों के लिए वह रिकार्ड बन जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कोटा के राजेश कहार इन्सां ने। दरअसल राजेश ने अपने जन्मदिन पर अपने विद्यालय में पौधारोपण करने का निश्चय किया। निश्चय इतना दृढ़ था कि उसने मात्र 4 मिनट 13 सेकिंड में 58 पौधे लगा दिए, जो अपने आप में एक रिकार्ड बन गया। इस नेक कार्य को एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स ने बतौर रिकॉर्ड स्थापित किया है। वहीं एशिया व इंडिया की तरफ से भी राजेश इन्सां को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बकौल राजेश कहार इन्सां, अगर जीवन के कुछ समय को मानवता भलाई के कार्य में लगा दिया जाए तो जीवन खुशनुमा बन जाता है। मेरे अंदर इतना इन्सानियत का जज्बा और आत्मबल आया कि मैंने 253 सेकिंड में 58 पौधे लगा दिए। बीएससी, बीएड की एजुकेशन हासिल कर चुके राजेश इन्सां का मानना है कि यह सब कुछ उसके पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में ही ऐसे अच्छे कार्य करने की इच्छा जागृत हुई है। 24 वर्षीय राजेश का परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ाव रखता है, और डेरा की मानवता मुहिम में हमेशा अग्रणी भागीदारी भी करता रहता है।
राजेश इन्सां द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत बनाए गए इस रिकार्ड कार्य पर लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी द्वारा बधाइयां दीं गई तथा इस नेक कार्य की खूब सराहना भी की गई। वहीं राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने भी सम्मानित किया। वहीं होनहार विद्यार्थी द्वारा किए गए इस अनूठे कार्य पर सरकारी स्कूल का पूरा स्टाफ प्रशंसा करने नहीं थम रहा है।































































