53 saplings planted in 5 minutes Neha Insan made two records together

5 मिनट में रोपित किए 53 पौधे

मुर्शिद की प्रेरणा से पर्यावरण के प्रति दिखाई अनूठी दीवानगी

नेहा इन्सां ने एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड

कहते हैं कि इन्सान की सोच को तभी पंख लग सकते हैं, जब वह बुलंद हौंसले का स्वामी हो। ऐसे में उसका हर कार्य अपने आप में रिकार्ड होता है।

कुछ ऐसा कर दिखाया है हरियाणा की बेटी नेहा इन्सां ने, जिसने मात्र 5 मिनट में 53 पौधे लगाकर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड और एशिया बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाली नेहा मुटरेजा इन्सां ने पूर्व के 5 मिनट में 40 पौधे लगाने के रिकार्ड को तोड़ते हुए नया अध्याय लिखा है।

दोनों संस्थानों ने नेहा इन्सां को उसकी इस सफलता के लिए प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया है।

फतेहाबाद की अंजलि कॉलोनी में रहने वाली एमएससी/बीएड कर चुकी नेहा इन्सां ने बताया कि वो पर्यावरण में लगातार घुलते जहरीले धुएं और प्रदूषण को लेकर चिंतित थी। पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से उसने अपना योगदान देते हुए पौधे लगाने की सोची और 5 ही मिनट में 53 पौधे लगा दिए। 5 मिनट में किए गए इस पौधारोपण का उसने बाकायदा वीडियो भी बनाया और इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक आॅफ रिकार्ड को भेजा।

Also Read :-

कुछ दिनों के बाद उसके पास इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स से संदेश मिला कि उसने 5 मिनट में 53 पौधे लगा कर एक नया रिकार्ड कायम किया है और उसका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है।

नेहा और उसका परिवार अभी इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर खुशी मना ही रहे थे कि एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड ने भी उसका नाम रिकार्ड में दर्ज कर संदेश भेजा तो उनकी खुशी दौगुनी हो गई। दोनों संस्थानों ने उसके काम को प्रमाणित करते हुए बाकायदा प्रमाण पत्र भेजे हैं, साथ ही मेडल भी दिए हैं।

बेटी ने किया गौरवांवित

नेहा बेटी का यह काम उन लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा जो अपने जीवन में कुछ कर दिखाना चाहती हैं। यह कहना है पिता मोहन लाल इन्सां एवं माता सुनीता इन्सां का। उनका कहना है कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस जरूरत है उन्हें प्रेरित करने की और उनका साथ देने की।

पर्यावरण को बचाना हर इंसान का कर्तव्य बनता है, इसके लिए वो जितना हो सके अपना सहयोग दें। हर इन्सान को अपने जीवन में न केवल पौधे लगाने चाहिएं, बल्कि उनका ध्यान भी रखना चाहिए।

पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से प्रेरित होकर समाज को पर्यावरण संरक्षण के तहत जागरूक करने के लिए 5 मिनट में 53 पौधे लगाए हैं।
यह सब मेरे लिए असंभव था, पर पूज्य गुरु जी की रहमत से ही मैं यह सब कर पाई हूं।

-नेहा मुटरेजा इन्सां, फतेहाबाद

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!