बंजर भूमि पर उगा चुके हैं हजारों पेड़… Thousands of trees have been planted on the wasteland …
बिहार के नवादा के कौआकोल प्रखंड के बाजितपुर के रहने वाले रंजीत महतो अपनी मेहनत से पर्यावरण की रक्षा करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पेड़ों के प्रति अपने प्रेम को लेकर क्षेत्र में लोग रंजीत महतो को ट्री मैन के नाम से जानते हैं। इनका नाम ट्री मैन पड़ने के पीछे भी एक बेहद ही संघर्षपूर्ण जिन्दगी है।
दरअसल रंजीत महतो ने अपना पूरा जीवन वृक्षारोपण को समर्पित कर दिया है। रंजीत ने अथक परिश्रम से बंजर जमीन पर हजारों पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का कार्य किया है। कौआकोल के कई इलाकों में रंजीत ने हजारों पेड़ लगाए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्य के लिए रंजीत ने किसी की मदद भी नहीं ली और निजी खर्च पर वृक्षारोपण का काम किया।
शुरूआत में इनके द्वारा किये गए कार्य को लोगों ने नहीं सराहा और इन्हें पागल तक करार दे दिया। ऐसे समय में रंजीत ने अपनी साइकिल को ही अपना साथी बना लिया और आज वो हजारों पेड़ लगा चुके हैं। इलाके में इन्हें अब लोग साइकिल वाले ट्री मैन के नाम से जानते हैं। इनकी खुद की एक नर्सरी भी है, जहां शुरूआती दौर में वो पौधा तैयार कर उसे अलग-अलग जगह लगाते हैं। पेड़ लगाना अब इनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य बन गया है और पौधों की देखभाल उनकी रोजाना की दिनचर्या में शामिल हो गया है।
रंजीत महतो बताते हैं कि 18 वर्ष पूर्व इनके गांव में गायत्री परिवार का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। उस कार्यक्रम में गायत्री मंदिर के संचालक सुरेश यादव पहुंचे थे। साइकिल पर बंधे लाउडस्पीकर के जरिए पर्यावरण बचाने की आवाज उनके कानों तक पहुंची और उसी दिन से उनके अंदर पेड़ लगाने की धुन सवार हुई। पूरे इलाके की सरकारी और निजी जमीन पर अब तक वो हजारों पेड़ लगा चुके हैं।
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।