अनूठी श्रद्धांजलि: जय ‘हिंद’ बिपिन रावत
- राजपाल सुथार ने चित्रकारिता से उठाए कई सामाजिक मुद्दे
- ‘आर्ट वॉरियर’, ‘रोल आॅफ आॅनर’ जैसे अवार्ड से सम्मानित
खास: भारत माता के सपूत दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए राजपाल सुथार ने अनूठी पेंटिंग बनाई, जिसमें 921 बार जयहिंद लिखा गया। युवा चित्रकार के इस अनूठे प्रयास को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा है। वहीं सरसों के दाने पर सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो तैयार कर चित्रकारी के शौकीन लोगों को हैरत में डाल दिया। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, किसान मसीहा चौधरी देवीलाल जैसे महान विभूतियों के चित्र बनाए हैं।
Also Read :-
चित्र बनाना और उसे संजीव करना दोनों अलग-अलग विद्याएं हैं। चित्रकार जब अपने उकेरे चित्र में दिल की गहराइयों से रंग भरता है तो वह संजीव हो उठता है। ऐसी ही प्रतिभा का धनी है जिला सिरसा के सीमावर्ती गांव नीमला (ऐलनाबाद) का राजपाल सुथार, जिसके बनाए चित्र रंगों की मुंहबोलती तस्वीर हैं। देखने वाले दंग रह जाते हैं, यही कारण है कि राजपाल सुथार के बनाए चित्र कई प्रदर्शनियों में सुर्खियां बटोर चुके हैं। चित्रकारी का शौक रखने वाले इस युवा नौजवान ने ज्वलंत मुद्दों पर अपनी चित्रकारिता से समाज की व्यथा को बखूबी अंकित किया है।
यही नहीं, इसकी चित्रकला में देश प्रेम की झलक भी खूब देखने को मिलती है। 8 दिसम्बर 2021 को एक दुखद हादसे का शिकार हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए राजपाल ने उनकी अनोखी पेंटिंग बनाई, जिसमें 921 बार जय हिंद लिखा गया है, जो अपने आप में अनूठा प्रयास है। खास बात यह भी है कि इस चित्र में फाउंटेन पैन के द्वारा 6447 शब्दों द्वारा बारंबार जय हिंद लिखा गया है। युवा चित्रकार अब तक सैकड़ों पेंटिंग बना चुका है जिसमें किसानी, नारी दुर्दशा, कोरोना बचाव के संदेश के अलावा तमाम सामाजिक मुद्दों व देश के महानुभावों की तस्वीरें शामिल हैं।
15 सितंबर 1994 को नीमला गांव में जन्मा यह युवा चित्रकार 10वीं कक्षा से ही चित्रकारी करने लगा था। राजपाल बताता है कि स्कूल के समय से ही चित्रकारी का शौक पैदा हो गया था, जिसे गुरुजनों के प्रोत्साहन से धीरे-धीरे जुनून बना लिया।
इक्नोमिक्स में मास्टर डिग्री कर चुके राजपाल आज भी अपने जुनून को लेकर संजीदा हैं। चित्रकारिता के साथ-साथ समाजहित के कार्याें में भी भागीदारी करते हैं। कोरोनाकाल में बंद सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एंकरिंग के टिप्स नि:शुल्क सीखा रहे हैं।
मई 2017 में ऐलनाबाद शहर में आयोजित टेलेंट फेयर प्रतियोगिता व लाइव पेंटिंग बनकर बच्चों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया। विद्यालयों व कॉलेज में इस तरह के चित्रकला प्रतियोगिता व प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बच्चों को गुर सिखाते रहते हैं। इसी तरह 2019 में ऐलनाबाद उपचुनाव से पहले मतदान हेतु जागरूक करने के लिए मतदान के रंग चित्रकला के संग कार्यक्रम द्वारा पेंटिंग बनकर लोगों को जागरूक किया। गांव के क्लब के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं।
Table of Contents
सामाजिक मुद्दों पर भी कटाक्ष करते हैं चित्र
राजपाल का हुनर समाज के परिदृश्य को भी भली-भांति प्रतिबिंबित करता है। उनके चित्रकारी समाज में दबे-कुचले लोगों की आवाज को उठाना, किसानी जैसे मुद्दे को आगे लेकर आना, सास-बहु के रिश्तों में मिठास घोलना, बेटियों की सुरक्षा और पुलिस के फर्ज का आभास करवाती हैं।
मंचों पर मिला पूरा सम्मान
राजपाल सुथार की कला को विभिन्न मंचों पर पूरा मान-सम्मान मिला है। विश्वकर्मा शिक्षा न्यास सिरसा द्वारा ‘विश्वकर्मा कला रत्न अवार्ड’, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा सिरसा द्वारा ‘समाज गौरव सम्मान’, उप मंडल प्रशासन ऐलनाबाद, सर्वोदय शिक्षा सदन ऐलनाबाद व सिरसा पुलिस प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र, संस्कार भारती पलवल की ओर से ‘आर्ट वॉरियर अवार्ड’ व सर छोटू राम जाट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से ‘रोल आॅफ आॅनर’ अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इन प्रदर्शनी में चमका हुनर
- अप्रैल 2016 अभिनंदन आर्ट्स चंडीगढ़ द्वारा आॅल इंडिया पेंटिंग कार्यक्रम में स्वर्ण पदक
- जून 2016 नटराज आर्ट्स जॉन रेवाड़ी द्वारा नेशनल लेवल पेंटिंग कार्यक्रम एवं वर्कशॉप में नटराज कला रत्न अवार्ड व गोल्ड मेडल
- जुलाई 2016 नटराज आर्ट्स जॉन रेवाड़ी द्वारा आयोजित नेशनल स्तरीय पोर्टरेट वर्कशॉप में हुनर अवार्ड
- सितंबर 2016 रसरंग आर्ट्स द्वारा दिल्ली में इंटरनेशनल पेंटिंग कार्यक्रम में गोल्ड मेडल
- अप्रैल 2017 द हार्ट आॅफ आर्ट कांटेस्ट आॅनलाइन इंटरनेशनल स्पेशल अवार्ड
- अप्रैल 2017 नटराज आर्ट्स द्वारा आयोजित आॅनलाइन पेंटिंग एक्जीबेशन में गोल्ड अवार्ड
नवंबर 2018 सीडीएलयू यूथ फेस्टिवल
- आॅन द स्पोट पेंटिंग में प्रथम
- पोस्टर मेकिंग में प्रथम
- कार्टूनिंग में द्वितीय स्थान
- दिसंबर 2018 इंटर यूनिवर्सिटी जोनल
- जुलाई 2019 पेंटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड कला उत्सव में मेडल