देवीप्रसाद गोयनका मैनेजमेंट कॉलेज के फेस्ट मीडिया आइस ऐज तथा सिनेवॉयज शुरू, रजिस्ट्रेशन ओपन
मीडिया आइस ऐज – एक इंटरकॉलेजिएट मीडिया फेस्टिवल और सिनेवॉयज – एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल है। प्रतिवर्ष यह फेस्ट, राजस्थानी सम्मेलन एजुकेशन ट्रस्ट के देवीप्रसाद गोयनका मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज द्वारा आयोजित किये जाते हैं।
Fest Media फेस्ट टीम ने सच्ची शिक्षा संवाददाता को बताया कि, इस वर्ष भी यह अपने सबसे प्रतीक्षित तीसरे संस्करण के साथ हम सब के बिच लौट आया है तथा इसका आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य किया जा रहा है। इस बार फेस्ट में मीडिया से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम और फिल्म स्क्रीनिंग शामिल है।
‘लीजेंड ऑफ द फीनिक्स’ थीम के साथ, मीडिया आईसीई एज में ओटीटी, स्टूडियो ओनर्स, एनिमेटर, साउंड डिजाइनर, क्रिप्टो विशेषज्ञों से लेकर पुरस्कार विजेता रचनाकारों, संपादकों, फिल्म निर्माताओं, कोरियोग्राफर और चेंजमेकर आदि विविध मीडिया क्षेत्रों से मेहमान शामिल हैं।
यह फेस्टिवल आपको उद्योग के विशेषज्ञों से जुड़ने, उनसे सीखने और अपने कौशल को उनके सामने परखने की सुविधा देता है। सिनेवॉयज, 2022 के इस संस्करण की थीम ‘ए ड्रीम यू सीक’ है। इस वर्ष इस फेस्टिवल को 100 से अधिक देशों से 1400 से अधिक सबमिशन प्राप्त हुए हैं।
टीम ने आगे बताया, मीडिया आइस ऐज में कलर-ग्रेडिंग पर एक कॉन्क्लेव, साउंड फॉली पर एक वर्कशॉप, बेस्ट-सेलर लिखने पर एक फायरसाइड चैट, एक मीडिया टूरिज्म इवेंट, क्रॉनिकल्स बिहाइंड कॉमिक्स पर एक फायरसाइड सेशन जैसी अनूठे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शामिल है। 70 से अधिक विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की तरफ से आकर्षक आयोजन भी इस फेस्ट का हिस्सा हैं।
फेस्टिवल की टॉक सीरीज़ ‘चेंजमेकर्स’ में थूथुकुडी के पोन मरिअप्पन नामक एक नाई को दिखाया गया है, जो अपने सैलून के अंदर एक छोटी लाइब्रेरी बना रखी है, जिससे वह लोगों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, यहाँ तक कि इस सैलून ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान अपनी और खींचा है।
देश-समुदाय को जनहित में वापिस लौटने की भावना के साथ मीडिया आइस ऐज ‘पर्यावरण के प्रति जागरूक’ करने के लिए एक सीएसआर पहल भी कर रहा है। यह उत्सव लोगों को प्रकृति और पृथ्वी की अधिक संभाल के लिए प्रेरित करने कई तरह की वर्कशॉप्स का आयोजन कर रहा है, ताकि पर्यावरण को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आ सके।
मुख्य रूप से ऑनलाइन होने वाला ये उत्सव पंजीकरण के लिए खुला है, और मीडिया आइस ऐज और सिनेवॉयज द्वारा आयोजित 50+ कार्यक्रमों में से पंजीकरण के लिए सभी का स्वागत करता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें https://docs.google.com/spreadsheets/d/12wE6mj9_QHg6ZFDD_zEWwAhHDg0PvzGlZlsOuga7jcY/edit?usp=sharing
या फेस्ट की वेबसाइट लॉगिन करें : https://dgmc.org.in/, ईमेल करें : Mediaiceage@dgmcms.org.in
अपडेट के लिए आप फेस्ट को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें @mediaiceage और @cinevoyagefilmfestival या संपर्क करें: सनमान हुतगीकर: 6361387469, द्रष्टि पारोनिगर: 8169235684