Alcheringa Fest आईआईटी गुवाहाटी में सजेगा अल्चेरिंगा का 29वां सांस्कृतिक महाकुंभ
पूर्वोत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक महोत्सवों में से एक, आईआईटी गुवाहाटी का अल्चेरिंगा इस बार ‘आर्केडकोर’ थीम के साथ अपने 29वें संस्करण में प्रस्तुत होने जा रहा है। 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक चलने वाला यह तीन दिवसीय महोत्सव परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा।
महोत्सव के मीडिया और आउटरीच प्रमुख सुलभ नापित ने ‘सच्ची शिक्षा’ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष का आयोजन अब तक का सबसे भव्य होगा। विशेष रूप से क्रेशेंडो नाइट में देश-विदेश के प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
Alcheringa Fest “अल्चेरिंगा 2025 वैश्विक कला का एक समावेशी मंच होगा,” नापित ने आगे बताया। कार्यक्रम में विश्व की विविध नृत्य शैलियों, संगीत प्रस्तुतियों और रंगमंच कला का समावेश होगा। युवा प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
सुलभ ने आगे बताया कि महोत्सव में ग्राफिटी आर्ट से लेकर इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों तक, कला की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन होगा। साथ ही सामाजिक विषयों पर कार्यशालाएं और विचार-विमर्श भी आयोजित किए जाएंगे।
सुलभ के अनुसार प्रतिभागी अल्चर कार्ड्स की बुकिंग वेबसाइट card.alcheringa.in पर कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए registration.alcheringa.in पर विजिट करें।
Alcheringa Fest महत्वपूर्ण जानकारी
- आयोजन स्थल: आईआईटी गुवाहाटी
- तिथि: 31 जनवरी – 2 फरवरी 2025
- संपर्क: +91 8319855908
उल्लेखनीय है कि मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा‘ और राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ‘ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।