IIT Spring Fest

Spring Fest 2025 स्प्रिंग फेस्ट 2025: आईआईटी खड़गपुर का 66वां सांस्कृतिक महोत्सव 26 जनवरी से

आईआईटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्प्रिंग फेस्ट’ एशिया के सबसे बड़े छात्र-संचालित उत्सवों में से एक है। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच्ची शिक्षा संवाददाता को बताया कि 20 लाख से अधिक ऑनलाइन दर्शकों की पहुंच वाला यह तीन दिवसीय महोत्सव 26-28 जनवरी 2024 को अपने 66वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।

हिचहाइक – राष्ट्रव्यापी प्री इवेंट

महोत्सव के प्रारंभिक चरण ‘हिचहाइक’ का सफल आयोजन दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में किया गया। इसमें नृत्य, नाटक, संगीत और फैशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

क्षेत्रीय इवेंट्स

अब कोलकाता, भुवनेश्वर, पटना, रांची, गुवाहाटी और रायपुर में चयन दौर आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागी eliminations.springfest.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।

वाइल्डफायर – बैंड प्रतियोगिता

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाली रॉक बैंड प्रतियोगिता ‘वाइल्डफायर’ मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता और शिलांग में आयोजित की जाएगी। इच्छुक बैंड wildfire.springfest.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।

IIT Spring Fest विशेष आकर्षण

  • 13 श्रेणियों में 130 से अधिक प्रतियोगिताएं
  • कुल पुरस्कार राशि 35 लाख रुपये
  • सामाजिक पहल “प्रबल-फाइटिंग स्ट्रॉन्गर, वन सेल एट ए टाइम”
  • स्टार नाइट्स में विभिन्न दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियां शामिल होगीं

IIT Spring Fest महत्वपूर्ण जानकारी

  • वेबसाइट: www.springfest.in
  • पता: टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना, आईआईटी खड़गपुर – 721302

भारत के 800 से अधिक प्रमुख कॉलेजों के प्रतिभागियों का यह समागम एक ऐसा अनुभव है जिसे आप चूकना नहीं चाहेंगे।

बता दें, मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा व राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ‘ इस उत्सव में मीडिया पार्टनर है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!