घर पर ही बनाएं हल्दी से गोल्ड फैशियल
हल्दी कितनी फायदेमंद हैं यह बात अधिकतर लोग जानते हैं। प्राचीनकाल से ही विभिन्न औषधियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके इन्हीं गुणों की वजह से आज भी विभिन्न तरह के फेस पैक, फेस वॉश और क्रीम में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।
कई महिलाएं खूबसूरत दिखने और नैचुरल निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ और चमकदार दिखे जिसके लिए वह पॉर्लर में घंटों अपना समय लगाने के साथ पैसे भी खर्च करती हैं,
लेकिन वहीं पॉर्लर जैसा निखार आपको घर बैठे ही मिल जाए तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती। क्या आप जानती हैं कि हल्दी से घर पर गोल्ड फेशियल तैयार किया जा सकता है जिसे आप खुद भी आसानी से कर सकती हैं और बेदाग निखरी त्वचा पा सकती हैं।
Also Read :-
- कितने आवश्यक हैं सौंदर्य प्रसाधन
- सौंदर्य प्रसाधनों में उबटन का महत्व घर पर ही बनाएं उबटन
- कील-मुंहासों से मुक्ति दिलाते हैं घरेलू प्रसाधन
- यूं करें आंखों का मेकअप
- मुलतानी मिट्टी से करें चेहरे की संभाल
- नेल पॉलिश की चमक – कितनी सुरक्षित?
- घर पर ही तैयार करें सौंदर्य प्रसाधन
Table of Contents
कैसे बनाएं हल्दी गोल्ड फेशियल:
पहला चरण
- फेशियल के पहले स्टेप के लिए क्लिंजर तैयार करें, जिसके लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
- अब तैयार किए गए क्लिंजर में रूई को भिगोकर उससे अपना चेहरा साफ करें।
दूसरा चरण
- आप चेहरे के लिए स्क्रब तैयार करें जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदें कच्चे दूध की। आप चाहें, तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें।
- आप चाहें तो इसकी जगह सीधा गर्म पानी करके भी चेहरे को स्टीम दे सकते हैं।
तीसरा स्टेप
- चेहरे की मसाज करने के लिए बिल्कुल नैचुरल क्रीम बनाएंगे जिसके लिए घर का बना दही ही लें, इसमें थोड़ी सी हल्दी, बादाम तेल की कुछ बूंदे डालें। आप चाहें तो बादाम तेल की जगह जैतून का तेल भी ले सकते हैं।
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर क्रीम वाला टेक्सचर दें। इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
- करीब 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
फेस मास्क बनाने के लिए:
- पहले आधा चम्मच बेसन लें, इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा सा दूध डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- नॉर्मल पानी से धोने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। इसके बाद आप जो भी मॉश्चराइजर या क्रीम आप लगाते हैं वो लगाएं।
ध्यान रखने वाली बातें:
- हल्दी का पैक या फेशियल करने के बाद धूप में न निकलें।
- बेहतर होगा कि आप हल्दी गोल्ड फेशियल को रात के समय प्रयोग करें।
- घर पर बनी हुई हल्दी का ही इस्तेमाल करें, बाजार में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसमें फूड कलर मिला हुआ होता है।