Moong Dal Ki Chaat -sachi shiksha hindi

मूंग दाल की चाट

Moong Dal Ki Chaat सामग्री:-

  • आधा किलो मूंग दाल,
  • 250 ग्राम आलू,
  • स्वादानुसार नमक।

चटनी के लिए सामग्री:-

  • हरा धनिया,
  • हरी मिर्च,
  • लाल इमली का पानी (गाढ़ा),
  • काला नमक आवश्यकतानुसार।

मसाले के लिए सामग्री:-

  • हींग,
  • अजवायन,
  • साबुत धनिया,
  • जीरा,
  • पनीर,
  • प्याज व अमूल मक्खन स्वादानुसार।

Moong Dal Ki Chaat बनाने की विधि:-

दाल में आलू काटकर कुकर में डालें व इसमें 4 गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालकर पकने के लिए गैस पर रखें। 2-3 सीटी आने पर गैस बंद कर दें। फिर कुकर खोलकर आलू व दाल को अच्छी तरह घोंट कर मिक्स करें।

चटनी बनाने की विधि:-

  • धनिया,
  • हरी मिर्च,
  • इमली को काला नमक डालकर पीस लें।

मसाला तैयार करें:-

  • हींग,
  • अजवायन,
  • साबुत धनिया व जीरा तवे पर भून कर पीस लें।
  • अब इसमें स्वादानुसार लाल मिर्च पाऊडर मिला दें।

सर्व करने के लिए:-

गर्म-गर्म दाल अलग-अलग बाऊल में डालें। उस पर हरी चटनी, पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े, प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े, मक्खन इत्यादि डालें व स्वादानुसार मसाला डालकर सर्व करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!