फर्नीचर खरीदने से पहले रखें ध्यान New furniture Before Buying Buying During Tips
जब कोई अतिथि आपके घर में प्रवेश करता है तो उसकी नजर मकान की बनावट से अधिक भीतर की साज-सज्जा की तरफ रहती है। यूं भी हर व्यक्ति की यही कल्पना रहती है कि उसका घर लोगों के आकर्षण का केन्द्र हो।
घर की सजावट से हमारा अभिप्राय है घर के फर्नीचर से। जहां हर वस्तु सुव्यवस्थित रखी हो तो वह खूबसूरत ही कहलाएगी।
अच्छे फर्नीचर से एक तो आपकी रुचियों का अंदाजा लगाया जा सकता है, दूसरा इससे आपका अपने घर के प्रति लगाव पता चलता है। आधुनिक जीवन में फर्नीचर से मतलब केवल सोफा, पलंग, डायनिंग टेबल से हटकर कहीं और भी है।
Also Read: फर्नीचर की देखभाल कैसे करें ?
घर की दीवारों व विशेष जगहों को कवर करने से लेकर पार्टीशन (विभाजन) तक का काम आज फर्नीचर द्वारा ही किया जाता है। इसके लिए बाजार में हर तरह के फर्नीचर मौजूद हैं जिसे आप अपनी रुचि के अनुरुप मनचाहा, ढाल सकते हैं।
अच्छा फर्नीचर खरीदने से पहले यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप भी अपने घर को अपने ख्वाबों का आशियाना कह सकते हैं।
इस विषय में विशेषज्ञों का कहना है कि:-
New Furniture Buying खरीदने से पहले सोचें:-
फर्नीचर खरीदने से पहले अपनी जरूरतों को सुनियोजित करें। इससे आपका समय व पैसा तो बचेगा ही, साथ ही इससे अनिश्चित खरीद की निराशा से भी बचा जा सकता है।
अपनी रूचियों को समझें:-
यह विचार करें कि आप अपने घर को कैसा सजाना चाहते हैं? क्या यह केवल एक कमरा है या पूरा घर, किस प्रकार की रूपरेखा (डिजाइन) आपको सूट करते हैं इत्यादि?
इसका प्रयोग कैसे करें:-
यह जानना भी जरुरी है कि आप इसका प्रयोग किस प्रकार से करना चाहेंगे। उदाहरण के लिए एक संयुक्त परिवार की रुचियों (डिजाइन, फेबरिक आदि) घर के बड़े बुजुर्गों की सहूलियत पर निर्भर करती है, वहीं दूसरी तरफ एक एकाकी जीवन में यही पसंद एक विपरीत दृष्टिकोण अपना लेती है।
स्थान का मूल्यांकन:-
अपने घर में फ्लोर प्लान को योजनाबद्ध करें। इससे स्थान का प्रयोग उचित ढंग से हो पाएगा।
अपना बजट देखें:-
आप कितना खर्च कर सकते हैं और क्या इससे आपकी सभी जरुरत संतुष्ट होती हैं? अपनी जेब को देखते हुए ही हर वस्तु का चयन करें। -बलविंदर कौर