अब नहीं सताएगी पेट की भूख और सर्दी की ठिठुरन
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने पूरे भारत में चलाई अनूठी मुहिम, विदेशों में भी दिखा असर
इन्सानियत: पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की याद को समर्पित
दिसंबर-जनवरी की सर्द हवाओं से गरीब का तन-बदन ठिठुरने लगाता है, पेट की भूख के साथ-साथ सर्दी से बचाव की चिंता गहरे आघात देती है, ऐसी मानवीय संवेदनाओं को महसूस करते हुए डेरा सच्चा सौदा ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है, जिसका असर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।
पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में पिछले 30 वर्षों से याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन करते हैं, जिसमें सैकड़ों लोग हर बार नेत्रज्योति पाकर जीवन के वास्तविक रंगों से रूबरू होते हैं।
यह भी पढ़ें
- बूंद-बूंद इन्सानियत को समर्पित
- कन्या की शादी में किया आर्थिक सहयोग
- अनुकरणीय उदाहरण बनी माता उर्मिला इन्सां
- कोरोना वारियर्स की भूमिका में डेरा सच्चा सौदा
- गुरू पापा की प्रेरणा का अनूठा उदाहरण बनी नेहा इन्सां
- कभी देखा है ! चलता-फिरता ब्लड बैंक
वहीं इस बार डेरा सच्चा सौदा की संगत ने सड़कों, झुग्गी-झोपड़ियों, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के बाहर खुले आसमान के नीचे सर्द रातें बीताने वाले लोगों को गर्म वस्त्र बांटने तथा कुष्ट आश्रम जैसी छोटी-छोटी संस्थाओं में रहने वाले लोगों को भरपेट राशन उपलब्ध करवाने की मुहिम भी चलाई है।
इस मुहिम के तहत गत 5 दिसंबर व 12 दिसंबर को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा इन्सानियत की सेवा के लिए गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने देश-विदेश में जरूरतमंद लाखों परिवारों, छोटे बच्चों व दिव्यांगों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म जर्सी, कोट, टोपी, जुराबें, जूते, दस्ताने, कंबल सहित अन्य जरूरी वस्त्र वितरित किये। डेरा अनुयायियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को ओढ़ाई गई स्नेह व मदद की चादर पाकर हर जुबां से बस यही दुआ निकल रही थी, कि धन्य हैं इनके ‘सतगुरु’ जो इस स्वार्थी युग में भी अपने करोड़ों शिष्यों को मानवता के लिए नि:स्वार्थ जीना सीखा रहे हैं।
शाह सतनाम जी धाम सरसा से हुई अभियान की शुरूआत
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में रविवार (5 दिसंबर) को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र व कंबल वितरण अभियान चलाया गया। जिसकी शुरूआत शाह सतनाम जी धाम सरसा में नामचर्चा के साथ की गई। इसके पश्चात सरसा जोन सहित देश के विभिन्न राज्यों व ब्लॉकों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर इस शुभ कार्य की शुरुआत की गई। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में साध-संगत द्वारा लाखों जरूरतमंद लोगों तक गर्म वस्त्र व कंबल पहुंचाए गए।
पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में समाज सेवा का जो कार्य किया है वो सराहनीय है। डेरा अनुयायियों का टीम वर्क कमाल का है। चाहे सफाई अभियान हो, रक्तदान, पौधारोपण हो, ऐसे अनेक सेवाकार्य हैं जो डेरा सच्चा सौदा की सेवा के नाम से जाने जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा हरिद्वार में चलाये गए सफाई महाभियान को लेकर वहां के लोग आज भी डेरा सच्चा सौदा का नाम अदब से लेते हैं। डेरा अनुयायियों ने गंगा घाट को चंद घंटों में चकाचक कर दिया था।
-सुनीता दुग्गल, सांसद, सरसा, हरियाणा।
मैं डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने सर्दी के दौरान जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र व कंबल देकर मदद की है। वैसे तो डेरा श्रद्धालु हर क्षण इन्सानियत की सेवा के लिए तैयार रहते हैं, चाहे बात कोरोना काल के दौरान राशन, मास्क वितरण की हो या डेंगू के दौरान रक्तदान की। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा देश-विदेश में कंबल वितरण का जो अभियान चलाया गया है वह सराहनीय है। मैं अन्य संस्थाओं से भी अपील करता हूँ कि वो मानवता भलाई कार्यों में आगे आएं।
-संदीप सिंह, खेल मंत्री, हरियाणा सरकार।