मदद को आगे आए टोरंटों के डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर इन्सानियत का मरहम
इन्सानियत भलाई को गठित डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग भारत ही नहीं, दुनियाभर में आपदा पीड़ितों के लिए रक्षाकवच बनकर कार्य कर रही है।
इसका एक उदाहरण गत दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान देखने को मिला। भारी बारिश से पाकिस्तान में उपजे बाढ़ के भयावह हालात के बीच फंसे लोगों की मदद के लिए कनाडा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने हाथ आगे बढ़ाया।
Also Read :-
- पर्यावरण (वातावरण) प्रदूषण रोकने में डेरा सच्चा सौदा का सराहनीय योगदान
- कोरोना की विकरालता और पर्यावरण संकट- World Environment Day 5 June
- कोरोना काल में डेरा सच्चा सौदा बना पर्यावरण का रक्षा कवच
- बढ़ती आबादी पर्यावरण व विश्व के लिए खतरा | World Population Day
- 5 मिनट में रोपित किए 53 पौधे | नेहा इन्सां ने एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिखाए इन्सानियत के मार्ग पर हमेशा दृढ़ता से चलने वाली टोरंटो (कनाडा) के सेवादारों और साध-संगत ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए एमरजेंसी किटें पैक की। इस रश्द सामग्री ने पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य किया।
टोरंटो के 15 मैंबर विक्रम मान इन्सां ने बताया कि टोरंटो (कनाडा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर पूरी दुुनिया में राहत कार्यों में इस्तेमाल की जान वाली एमरजेंसी किटें पैक की।
उन्होंने बताया कि एक एमरजेंसी किट में
- पानी को साफ करने वाला फिल्टर,
- सोलर लाईट,
- टूथ ब्रश,
- टूथ पेस्ट,
- साबुन इत्यादि सामग्री होती है।
इन एमरजेंसी किटों को ग्लोबल मैडिक द्वारा पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा जाएगा। तीन घंटे चले इस पैकिंग कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों अमन सिद्धू इन्सां, जसप्रीत इन्सां, गुरलीन इन्सां, गगनदीप इन्सां, अमनदीप इन्सां, गगन सिंधू इन्सां, प्रभनूर, अमरजीत मशाल इन्सां, राज मशाल इन्सां, सुखदेव इन्सां, जगवीर इन्सां, खुशकरन इन्सां, कमल कन्हैया इन्सां, केवल कृष्ण इन्सां व साध-संगत ने 650 किटें तैयार की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
वहीं ग्लोबल मैडिक के डॉयरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि उनके वॉलंटियर तीन घंटों में आम तौर पर 300 किटें ही असेंबल और पैक करते हैं, जबकि सेवादारों ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए इतने ही समय में 650 किटें तैयार कर दी। इस दौरान पाकिस्तान कम्युनिटी के सदस्यों ने सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के बारे में बड़ी जिज्ञासापूर्वक जानकारी हासिल की और इस नि:स्वार्थ कार्य की भरपूर प्रशंसा भी की।