भाई-बहन के प्रगाढ़ प्रेम का पर्व: रक्षाबंधन

रिश्ते तो कई होते हैं दुनिया में लेकिन एक रिश्ता बहुत ही खास होता है। ये रिश्ता है भाई और बहन का। भाई और बहन चाहे कितनी ही दूर क्यों न हों। उनके बीच का प्यार कभी कम नहीं होता।

माँ के बाद बहन ही होती है जो एक आदमी के लिए हमेशा दुआ मांगती रहती है और उसका ख्याल रखती है। बहन छोटी हो या बड़ी, वो हमेशा भाई का ख्याल रखती है और अपने भाई से बहुत प्यार करती है। वैसे तो भाई-बहन का प्यार सदा बरकरार रहता है लेकिन एक ऐसा पर्व है जो इस प्यार को कई गुना बढ़ा देता है, वो है रक्षाबंधन का त्यौहार।

Also Read :-

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना, मांगती है वादा सदा संग ही रहना, बना रहे यूँ ही रिश्ता, बना रहे ये प्यार, सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

सभी त्यौहारों में रक्षाबंधन एक अनूठा उत्सव है, जो न तो किसी जयंती से संबंधित है और न ही किसी विजय-राजतिलक से। इस त्यौहार के तीन नाम हैं-रक्षाबंधन, विष तोड़क और पुण्य प्रदायक पर्व। यद्यपि प्रथम नाम अधिक प्रचलित है। दूसरी विलक्षणता है इसके मानाने की विधि। यह विधि बहुत ही स्नेह संपन्न, दिव्यता युक्त व मधुर है। इसे मनाने की सामग्री ही ऐसी है जैसे किसी से कोई बात मनवाने, उससे कोई वचन लेने या उससे अपने संबंधों में पवित्रता और स्नेह लाने के समय प्रयोग की जाती है। स्वाभाविक रूप से मनुष्य को किसी प्रकार का बंधन अच्छा नहीं लगता है।

अत: मनुष्य जिस बात को बंधन समझता है वह उससे छूटने का प्रयत्न करता है, लेकिन रक्षाबंधन ऐसा प्रिय बंधन है जो प्रत्येक भाई दूर से चलकर अपनी बहन के इस बंधन में बंधना चाहता है। आज इस त्यौहार को लोग प्राय: या तो एक खुशी की रस्म के तौर पर मना लेते हैं या भाई-बहन के मिलने का अवसर मान लेते हैं। देव भूमि, तपो भूमि, पुण्य भूमि भारत के हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई उच्च आध्यात्मिक आदर्श है। यह बंधन ईश्वरीय बंधन है इसलिए प्रत्येक प्राणी खुशी से बंधने के लिए तैयार रहता है।

वास्तव में बंधन शब्द प्रतिज्ञा का प्रतीक है और रक्षा मनोविकारों से बचाव का प्रतीक है। तिलक आत्मिक स्मृति का प्रतीक है और विजय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। राखी व धागा प्रतिज्ञा में दृढ़ता का प्रतीक है। परस्पर अटूट स्नेह का प्रतीक है, जिससे हमारे मन के विचार, मुख के बोल व कर्म किसी भी विषय विकारों के अधीन न हों। मिठाई जीवन के दिव्य गुणों, मानवीय, नैतिक गुणों का प्रतीक है। खर्च का अर्थ केवल स्थूल धन से नहीं, बल्कि बुराइयों को समाप्त करने से है। जो भी कमजोर संकल्प हमारी उन्नति में बाधक हैं या कोई हमारा ही स्वभाव, संस्कार जो हमें खुशनुमा जीवन नहीं जीने देता उसे समाप्त करना है। रक्षक परमात्मा है, जो बहन और भाई, दोनों की रक्षा करता है।

रक्षा बंधन अपने आपमें एक महान पर्व है। कच्चे सूत्र का एक धागा प्रेम के जल में सिंचित होकर इतना मजबूत हो जाता है कि उसके बंधन को तोड़ पाना किसी के वश में नहीं रह जाता। यदि एक बार भी किसी अनजान स्त्री ने किसी भारतीय पुरुष की कलाई पर धागा बांध दिया, तो वह स्त्री और वह पुरुष मरते दम तक उस धागे की पवित्रता की रक्षा करते हैं। क्या संसार भर में कोई और देश, कोई और संस्कृति, कोई और समाज ऐसा है, जो सूत के कच्चे धागों में प्रेम, श्रद्धा विश्वास और समर्पण के जल में भिगोकर इतनी मजबूती देने की ताकत रखता है? नहीं, यह सिर्फ हमारे भारत देश में ही संभव है।

रक्षा बंधन पर्व की महानता के एक और पक्ष पर बात करते हैं, वह है पॉजिटिविटी। आज पूरी दुनिया में पॉजिटिविटी की बात होती है। रक्षा बंधन पर्व से अधिक पॉजिटिविटी और हो सकती है। बहन अपने भाई के लिए मंगल कामना करती है, जीवन के संघर्षों में उसकी विजय की कामना करती है,

गिफ्ट्स दें ऐसा, जो रक्षाबंधन को बनाए खास:

रक्षाबंधन पर भाई-बहन का एक-दूसरे को उपहार देना उनके आपस के प्रेम को जताने का बेहद खूबसूरत तरीका है। राखी पर बहन व भाई को तोहफा देकर उन्हें यह एहसास दिलाया जा सकता है कि वो कितने स्पेशल हैं। बस इसके लिए जरूरी है भाई-बहन की पसंद का और उनके जितना ही स्पेशल रक्षाबंधन गिफ्ट खरीदना।

आइये जानते हैं कि बहन-भाई एक-दूसरे को क्या-क्या गिफ्ट्स दे सकते हैं:

उसकी दीर्घ आयु होने की कामना करती है, उसके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती है और भाई अपनी बहन के सिर पर हाथ रखकर कहता है कि बहन तू चिंता मत कर। तेरा जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहेगा। यदि तुझे कभी मेरी जरूरत हो, तो मैं तुझे जीवन के हर मोड़ पर खड़ा मिलूंगा। मैं तेरे संकट अपने ऊपर ले लूंगा। मैं अपने प्राण देकर भी तेरी और तेरे परिवार की रक्षा करूंगा।

बहनों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स:-

हार्ट क्रिस्टल ब्रेसलेट:

अगर आपकी बहन को ज्वेलरी का शौक है, तो आप उन्हें रक्षाबंधन पर प्यारा-सा क्रिस्टल ब्रेसलेट तोहफे में दे सकते हैं। ओवल शेप के ब्रेसलेट में दिल के आकार के नीले रंग के क्रिस्टल लगे होते हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं।

हैंडबैग:

बहन को कुछ स्टाइलिश और यूजफूल गिफ्ट देना है, तो उन्हें ये कूल हैंडबैग गिफ्ट कीजिए। अगर आपकी बहन आॅफिस जाती है या फिर कॉलेज स्टूडेंट है, तो ये हैंडबैग उन्हें जरूर पसंद आएगा।

विंड बेल:

बहन को राखी पर उनके कमरे की शोभा बढ़ाने के लिए विंड बेल तोहफे में दे सकते हैं। विंड बेल को पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत भी कहा जाता है। साथ ही इसकी ध्वनि दिल और दिमाग दोनों को सुकून पहुंचाती है।

लंच बॉक्स:

अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बहन को दिया गया राखी का तोहफा उसके काम आए, तो आप उसे लंच बॉक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। इन्सुलेटेड लंच बॉक्स के सेट में खाना फ्रेश और गर्म रहता है। लंच बैग में आसानी से फिट होने के कारण इसे कैरी करना भी आसान है।

पेपर स्प्रे:

बहन की चिंता किस भाई को नहीं होती। इसलिए इस राखी पर आप उन्हें सेफ्टी के लिए पेपर स्प्रे दे सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए कर सकती हैं। पेपर स्प्रे को बैग या पर्स में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर:

अगर बहन को गिफ्ट देने में बजट इश्यू नहीं है, तो आप उन्हें बेहतरीन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर गिफ्ट कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर में जरूरत के अनुसार सफाई के लिए 3 अलग-अलग मोड हैं और इसे मोबाइल से भी आॅपरेट किया जा सकता है।

रोटेटिंग फोटो लैंप:

रक्षाबंधन गिफ्ट में बहन को कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप उन्हें ये पर्सनलाइज रोटेटिंग फोटो लैंप दे सकते हैं। इस लैंप के चार कोनों में बहन की अलग-अलग खूबसूरत तस्वीरों को लगवाया जा सकता है। स्विच आॅन होते ही ये लैंप धीरे-धीरे रोटेट करता है, जिससे सभी तस्वीरें एक-एक करके सामने आ जाती हैं। ये लैंप दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है।

भाइयों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स:-

रिस्ट वॉच:

भले ही कोई भी दौर आ जाए, लेकिन कलाई घड़ियों की बात ही कुछ और होती है। हाथों में पहनी घड़ी इंसान की पर्सनेलिटी को और भी निखार देती है। ऐसे में अपने भाई को राखी पर आप खूबसूरत एवरग्रीन एनालोग घड़ी तोहफे में दे सकती हैं। घड़ी अधिकतर लड़कों को पसंद आती है।

पेन स्टैंड:

राखी पर भाई को दिया हर तोहफा खास होता है। ऐसे में आप उन्हें रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में महंगे या बड़े तोहफे देने के लिए परेशान होने की बजाय उन्हें ये खूबसूरत सा पर्सनलाइज पेन स्टैंड दीजिए। इस पेन स्टैंड में आप अपने भाई का नाम प्रिंट करवा सकती हैं। साथ ही ये एक टेबल घड़ी का भी काम कर सकता है, क्योंकि इसमें सेब के आकार में एक घड़े भी है।

कलर सूटकेस:

राखी पर अगर अपने छोटे भाई को अच्छा-सा तोहफा देने का मन है, तो उसे कलर सूटकेस दे सकती हैं। मिनी सूटकेस में खासतौर पर बच्चों की पसंद के 30 स्केच पेन का सेट, एक कलरिंग बुक और 2 कलरिंग स्टिकर शीट्स दिए जाते हैं।

ग्रूमिंग सेट:

भाई को आप ग्रूमिंग सेट भी दे सकती हैं। इस सेट में लड़कों की स्किन केयर व डेली नीड का जरूरी सामान जैसे फेस वॉश, बॉडी वॉश, आफ्टर शेव व मेन शावर जेल दिया गया है। एलोवेरा जेल, प्रो विटामिन बी-5 व एसेंशियर आॅयल्स युक्त ये प्रोडक्ट ताजगी को बढ़ावा देते हैं।

ब्लूटूथ इयरबड्स:

अगर आपके भाई को ट्रेंडिंग गैजेट्स इस्तेमाल करने का शौक है, तो आप उन्हें राखी गिफ्ट में ब्लूटूथ इयरबड्स भी दे सकती हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी वाले इन इयरबड्स को एक बार चार्ज करने के बाद 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

लैंप विद वायरलेस चार्जिंग:

जब भी किसी को तोहफा दें, तो कोशिश करनी चाहिए कि वो उनके काम जरूर आए। ऐसे थॉटफुल गिफ्ट में लैंप विद वायलेस चार्जिंग भी शामिल है। आप इस रक्षाबंधन में अपने भाई को तोहफे के रूप में ये दे सकती है। मल्टीपर्पज टेबल लैंप में एक पेन होल्डर व वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग सुविधा मौजूद होता है। साथ ही पेन होल्डर भी लगा होता है।

प्रेरणादायक किताब:

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। ऐसे में राखी पर उनकी दोस्ती अपने भाई से भी करवाना तो बनता है। इस रक्षाबंधन पर आप उन्हें इंसपीरेशनल किताब तोहफे के रूप में दे सकती हैं। जी हां, ऐसी किताब जिसमें जिंदगी से जुड़ी कुछ जरूरी सीख मौजूद हो।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!