Huge future prospects in mathematics -sachi shiksha hindi

गणित विषय में भविष्य की अपार सम्भावनाएं

कोई भी देश केवल तभी तरक्की कर सकता है जब उस देश का नागरिक शिक्षित होगा। प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षा ग्रहण करने का मुख्य उद्देश्य देश व समाज का सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ स्वयं का व्यक्तिगत विकास करना भी होता है। व्यक्तिगत विकास के लिए अच्छे रोजगार की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब छात्र सही समय पर सही विषयों का चुनाव करके अपने उज्ज्वल भविष्य के बारे में निर्णय ले।

लेकिन अधिकतर विद्यार्थी सम्पूर्ण जानकारी के अभाव में गलत विषयों का चुनाव कर बैठते हैं इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने शिक्षण के क्षेत्र का चुनाव बहुत सोच समझ कर व उसकी पूर्ण जानकारी लेने के पश्चात तथा अपनी रूचि के अनुसार करें। इसके लिए वह अपने अध्यापक की मदद भी ले सकता है। जिन विद्यार्थियों में तर्क, मानसिक क्षमता,एकाग्रता, शुद्धता व आत्मविश्वास जैसे गुण विद्यमान होते हैं उन्हें गणित विषय को अपने करियर के लिए चुनना चाहिए। इसके लिए उन्हें इस विषय के विभिन्न कोर्सेज व उनसे संबधित रोजगार के बारे में जानकारी लेना अत्यंत आवश्यक है।

हमारे देश में लगभग सभी राज्यों में कक्षा दसवीं तक गणित विषय अनिवार्य है। कक्षा 11वीं में विद्यार्थी को अपने जीवन का सबसे अहम निर्णय लेना होता है वो है विषय चुनना। छात्रों का रुझान उन विषयों की तरफ होना चाहिए जिनसे उनका करियर बन सके। छात्रों के लिए गणित विषय एक बेहतरीन विकल्प है। कक्षा 11वीं तथा 12वीं में गणित विषय का विकल्पविज्ञान, कला व वाणिज्य तीनों संकायों में उपलब्ध है। छात्र द्वारा उस संकाय को चुनना होता है जिस क्षेत्र में वह अपना करियर बनाना चाहता है। कक्षा 12वीं के बाद छात्र के पास बहुत से विकल्प होते हैं जिससे उसके भविष्य का निर्धारण होता है। इस वक्त सही विषय को ना चुनना छात्र के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। किस दिशा में जाया जाए इसका ज्ञान छात्र व् उसके अभिभावक को होना अति आवश्यक है। गणित विषय का चुनाव करने वाले विद्यार्थी किस दिशा में अपना मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं

Also Read :-

इसके लिए विकल्पों की सूची काफी लम्बी है जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं :-

स्टेटिस्टिक्स (सांख्यिकी)

कक्षा 12वीं के बाद गणित के विद्यार्थियों के लिए स्टेटिस्टिक्स यानि सांख्यिकी का क्षेत्र एक अच्छा विकल्प है। इस क्षेत्र में आधुनिक युग में बेहतरीन विकल्प हैं। जिन छात्रों का मात्रात्मक तर्क कौशल अच्छा है व गणितीय समझ मजबूत है वे इस क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं। स्टेटिस्टिक्स से सम्बधित बहुत से कोर्सेज में कुछ इस प्रकार हैं :-

  • BSc and MSc Statistics
  • BA Behavioral Statistics
  • BSc Statistics and Data Science
  • MA Mathematics and Statistics
  • BSc Computer Science, Mathematics and Statistics (BSc CMS)

स्टेटिस्टिक्स के विभिन्न कोर्सेज के लिए अच्छे संस्थानों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लेने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा से भी गुजरना पड़ता है। इन कोर्सेज को करने वाले छात्रों के लिए सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में कार्य करने की प्रबल सम्भावनाएं हैं।

इंजीनियरिंग

कक्षा 11वीं तथा 12वीं में गणित विषय के साथ विज्ञान संकाय से शिक्षा ग्रहण करने वाले अधिकतर छात्रों का सपना होता है इंजीनियरिंग का क्षेत्र। कक्षा 12वीं के बाद jee Mains व Jee Advance की परीक्षा में प्राप्त अंकों की वरीयता के अनुसार इंजीनियरिंग की विभिन्न संस्थानों में छात्रों का दाखिला होता है। इस क्षेत्र में जाने से पहले छात्र को इसकी पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है। जैसे – इंजीनियरिंग के लिए प्रतिष्ठित संस्थान कौन-कौन से हैं व किस कोर्स की डिमांड अधिक है। आज का युग कंप्यूटर का है इसलिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अच्छे विकल्प हैं। यदि छात्र गणित विषय भी साथ रखना चाहता है तो वह mathematics and computing के क्षेत्र में भी इंजीनियरिंग कर सकता है। इंजीनियरिंग के लिए iits व nits बेहतरीन संस्थान हैं।

आर्किटेक्चर

गणित विषय से कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के अतिरिक्त एक और लोकप्रिय विकल्प है आर्किटेक्चर। इस क्षेत्र के बेहतरीन संस्थानों iit व nit में प्रवेश के लिए छात्र को Jee mains व Jee Advance की परीक्षा देनी होती है। इसके अतिरिक्त नेशनल एप्टीट्यूडटेस्ट इन आर्किटेक्चर (nata) के द्वारा देश के सरकारी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया जा सकता है। एक आर्किटेक्ट का कार्य घरों, अस्पतालों, सरकारी भवनों, सहित अनेक प्रकार की इमारतों की संरचनाओं को डिजाइन करना है। इस क्षेत्र को चुनने वाले छात्रों के लिए सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में अपार सम्भावनाएं हैं।

नेशनल डिफेन्स एकेडमी

देश की प्रतिष्ठित सैन्य एकेडमी के रूप में एनडीए को जाना जाता है। भारतीय सेना का हिस्सा होना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए गौरव की बात है। नेशनल डिफेन्स एकेडमी में जाने के लिए 12वीं कक्षा में गणित, भौतिकी व रसायन विज्ञान विषयों का होना अनिवार्य है।

वाणिज्य क्षेत्र में गणित

वाणिज्य संकाय से गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए भी विकल्पों की कोई कमी नहीं है जिनमें कुछ मुख्य कोर्सेज इस प्रकार हैं :-

  • Chartered Accountancy
  • Company Secretary
  • Chartered Financial Analyst (CFA)
  • B.Com Honors From Top Most University Like DU

शैक्षणिक क्षेत्र में गणितीय विकल्प

शैक्षणिक क्षेत्र में गणित के सशक्त विकल्प उपलब्ध हैं जोकि इस प्रकार है :-

  • B.Sc Non- Medical
  • BSc Maths Honours
  • BCA
  • Integrated MSc Maths
  • BCA/MCA
  • B.Sc Maths and Computing
  • B.Sc Computer Science
  • MSc Maths
  • P.Hd Maths

जिन छात्रों की रुचि गणित शिक्षण में है वे इन कोर्सेज में से किसी एक को अपना कर गणित विषय में अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।
इन सभी विकल्पों के अतिरिक्त और भी बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ गणित विषय की आवश्कयता होती है जैसे कि ग्राफिक डिजाईनिंग, गेम डिजाईनिंग, वेब डिजाईनिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंसिंग, एवीएशन इत्यादि…।

गणित विषय को चुनकर अच्छे भविष्य के निर्माण की ठोस सम्भावनाएं हैं लेकिन राह में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। छात्र दृढ़ निश्यच, सच्ची लग्न व निष्ठा से इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके सभी कठिनाईयों का समाधान कर सफलता को हासिल कर सकता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!