घर पर ही तैयार करें सौंदर्य प्रसाधन
क्या आप बाज़ार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधनों की बढ़ती कीमत से परेशान हैं? क्या आपको बाज़ार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधनों पर अब भरोसा नहीं रहा? यदि ऐसा है तो फिर सौंदर्य प्रसाधनों के लिए बाजार में जाने के बजाए आप इसके लिए स्वयं हाथ-पैर चलाना आरंभ कीजिए, यानि सौंदर्य प्रसाधनों का निर्माण घर पर ही स्वयं कीजिए।
Table of Contents
यहाँ कुछ उपयोगी प्रसाधनों के निर्माण की आसान विधि प्रस्तुत है:-
चेहरे के लिए:-
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल तथा चुटकी भर हल्दी को मिला कर सप्ताह में एक बार चेहरे पर लगाइए। दस मिनट इस लेप को चेहरे पर छोड़ दीजिए। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें और साफ चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।
नाक के लिए:-
एक चम्मच जौ का आटा, एक चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस तथा उतनी ही मात्रा में गुलाबजल मिला कर लेप बना लें। इस लेप को नाक पर लगाने से पहले नाक की क्र ीम से अच्छी तरह से मालिश कर लें। उसके बाद तैयार लेप को लगा कर दस मिनट तक छोड़ दें। निर्धारित अवधि के अंदर लेप सूख जाएगा। इस सूखे लेप को हाथ से रगड़ कर छुड़ा लें। इसके बाद लेप वाले भाग सहित पूरे चेहरे को पानी से धो लें। इस लेप के उपयोग से कील के लिए नाक पर बने छेद को नुकसान नहीं पहुंचता जबकि मुल्तानी मिट्टी से युक्त लेप के लगातार उपयोग से नाक के छिद्र के भर जाने का खतरा रहता है।
आँखों के लिए:-
आँखों के लिए लेप बनाते समय निम्नलिखित वस्तुएँ आवश्यक हैं। एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच मलाई, आधा चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी, घिसा हुआ एक बादाम, तीन-चार बूँदें शहद। इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला कर लेप तैयार कर लें। इस लेप को आँख बंद कर लगा लें और दस मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। सूख गए हुए लेप को ठंडे पानी से बिना रगड़े छुड़ा लें। इसके बाद मॉश्चराइजर का उपयोग करें। इस लेप का प्रयोग सप्ताह में एक बार करें। इस लेप के लगातार इस्तेमाल से आंखों के नीचे का कालापन भी दूर किया जा सकता है।
गर्दन के लिए:-
जिस लेप का निर्माण आप चेहरे के लिए करती हैं, उसी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो गर्दन के लिए तैयार लेप में शहद का उपयोग भी कर सकती हैं।
हाथ-पैर के लिए:-
हाथों तथा पैरों को अन्य अंगों की अपेक्षा अधिक कठिन काम करना पड़ता है। इसलिए हाथ एवं पैर की देखभाल के लिए थोड़ा समय आप दे सकती हैं। इसके लिए निम्नलिखित सामग्रियों से तैयार लेप का इस्तेमाल करें।
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच पिसी चीनी, एक चम्मच गुलाबजल, दो चम्मच पीसी हुई मसूर दाल, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, संतरे के छिलके का पाउडर या पिसा हुआ छिलका। इन सामग्रियों को दही में मिला कर लेप तैयार कर लें तथा उसे हाथ-पैर पर लगाएं। लेप को दस-पंद्रह मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी के साथ रगड़-रगड़ कर लेप छुड़ा लें।
एड़ियों के लिए:-
इसके लिए घर पर लेप बनाया जा सकता है। विधि- पहले आधा कप सरसों तेल गरम करें। इसमें थोड़ा सा मोम डाल कर उसे चलाती रहें। जब गाढ़ा लेप तैयार हो जाए तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद लेप को सुरक्षित किसी शीशी में रख लें। रात में सोने से पहले प्रतिदिन इस लेप को एड़ियों पर लगाएं।-पूनम दिनकर