29th Yaad-e-Murshid Free Eye Camp

29वां याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप,सैकड़ों को मिली नेत्र ज्योति

पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ व विनती का शब्द बोलकर कैंप का शुभारंभ करते हुए आदरणीय शाही परिवार के सदस्य, डेरा प्रबंधन समिति सदस्य व विशेषज्ञ चिकित्सक। छाया: सुशील कुमार इन्सां

अट्ठे आगे बैरो लाग्यो कै असल सेवा कै होवे। सग्ला सेवादार इत्ति सेवा करै, कै इस्सी तो जामेड़ा बी कौनी करै। यह कहना था राजस्थान के गांव रामपुरा निवासी काशी राम का, जो चोट लगने के चलते अपनी एक आंख की रोशनी खो बैठा था और शाह सतनाम जी धाम सरसा में आयोजित 29 वें याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज फ्री आई कैंप में आप्रेशन करवाने पहुंचा हुआ था। इस कैंप का उद्घाटन 13 दिसंबर को आदरणीय शाही परिवार के सदस्यों द्वारा पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया गया। इस कैंप में 5092 लोगों की जांच की गई, जबकि 15 दिसम्बर तक 46 मरीजों के नेत्र आॅप्रेशन हुए। चिकित्सकों के अनुसार, कोरोना के कारण नेत्र आॅप्रेशन सिलसिला करीब दो महीने तक चलेगा।

राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में शुरू हुए कैंप की खास बात यह भी रही कि इस दौरान कोविड-19 के नियमों की अनुपालना की गई। मरीज में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह पर मास्क लगाना, हाथों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर सैनिटाइज करना, वहीं एंट्री से पूर्व प्रत्येक का तापमान जांचना बेहद खास रहा। कैंप के पहले तीन दिन नेत्र रोगियों की फ्री जांच की गई और मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया। आॅपरेशन की प्रक्रिया शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आॅपरेशन थियेटरों में पूरी हुई।

दरअसल याद-ए-मुर्शिद कैंप की शुरुआत वर्ष 1992 मेें हुई भी जो लगातार जारी है। अब तक 27,255 मरीज अपनी आँखों का सफल इलाज करवाकर रोशनी पा चुके हैं, वहीं लाखों लोग कैंप के माध्यम से फ्री में नेत्र जाँच करवा चुके हैं। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पुनीत इन्सां ने इस बारे में बताया कि कैंप में सफेद मोतिया व काला मोतिया के आॅपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाइयां, लैबोरेट्री जांच भी फ्री में की जाती है तथा मरीजों को नजदीक के चश्में भी वितरित किए जाते हैं।

कोरोना काल में आंखों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए इस बार यह कैंप बहुपयोगी साबित हुआ, क्योंकि इस बार भी सैकड़ों लोगों ने इस कैंप के माध्यम से नेत्र ज्योति हासिल की। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की सेवाएं लाजवाब रही। हर कोई सेवाभावना का कायल नजर आया।

इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं

कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता चुघ, डॉ. गीतिका, डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ. कोनिका, डॉ. पुनीत, डॉ. वेदिका, डॉ. इकबाल, डॉ. नरेन्द्र कांसल, डॉ. कुलभूषण, डॉ. मुनीष, डॉ. सागरवीर, डॉ. लोकेश, डॉ. महिन्द्र सिंह, डॉ. शिप्रा सिंह व डॉ. नेहा गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!