पूज्य बापू मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति पर लगाया रक्तदान शिविर
श्रीगुरूसर मोडिया की पावन धरा पर वर्ष 1929 में जन्मे पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य बापू जी) का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बचपन से ही सद्गुणी विचारों के धनी पूजनीय बापू जी हमेशा प्रभु-परमात्मा की भक्ति में लीन रहते।
वे दयालु स्वभाव के चलते हमेशा परमार्थ में अग्रणी रहे। उनके समस्त जीवन का हर आयाम समाज के लिए आज भी प्रेरणादाई है। ऐसे महान शख्सियत की पावन स्मृति पर डेरा सच्चा सौदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदानियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पावन स्मृति पर 5 अक्तूबर 2025 को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सिरसा स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी, अस्पताल व ब्लड सेंटर के चिकित्सकों व सेवादारों द्वारा अरदास का भजन बोलकर किया गया। इसके पश्चात डेरा अनुयायियों ने 135 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।
इस दौरान रक्तदाताओं ने कहा कि यह सेवा कार्य पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पुण्य स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने सदैव दूसरों की भलाई को प्राथमिकता दी। बता दें कि 5 अक्तूबर 2004 को पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे।
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल इस दिवस को परमार्थी दिवस के रूप में मनाती है और रक्तदान शिविर सहित अन्य मानवता भलाई के कार्य करती है। गौरतलब है कि 10 अक्तूबर 2004 को पूज्य बापू जी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप पहले रक्तदान कैंप में 17921 यूनिट रक्तदान हुआ था, जो गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।


































































