नेशनल कॉलेज का “बिज़ेचर – Business idea” फेस्ट 4 अप्रैल से
बिज़ेंचर – बिजनेस आइडिया अर्थात बीबीएफआई, देश के दिग्गज संस्थानों में शुमार आरडी नेशनल कॉलेज के बीएमएस विभाग का सालाना बिजनेस आइडिया फेस्ट है।
कोविड पश्चात प्रतिभागियों में नया जोश भरने के लिए यह फेस्ट हम सब के बीच जल्द आ रहा है। वर्तमान में बिज़नेस में तेजी से बदलते परिवेश में स्टार्टअप, वेंचर कैपिटल तथा सीड कैपिटल जैसे कुछ नये शब्द आज के उधमियों की जुबान पर आम सुनने को मिलते हैं।
फेस्ट इंचार्ज मानसी मिरांडा ने सच्ची शिक्षा संवाददाता को बताया कि आप भी यदि इस नये परिवेश का भाग बनना चाहते हैं तो इस बार बीबीएफआई ’22 एक धमाके के साथ वापस आ गया है।
बिज़ेंचर फेस्ट के जरिये छात्र पूरे उत्साह, टीम भावना और उद्यमिता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं! बता दें, राष्ट्रीय सच्ची शिक्षा, भारत की प्रसिद्ध पत्रिका इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

बीएमएस के छात्र हर साल फेस्ट का आयोजन करते हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कॉर्पोरेट जगत का हिस्सा बनने के इच्छुक छात्रों के लिए यह वास्तव में एक अच्छा मौका है।
इस वर्ष यह उत्सव 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।
इन युवा और प्रतिभाशाली उद्यमियों के साथ इस फेस्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहें।































































